Bal Gangadhar Tilak Salogan In Hindi – बाल गंगाधर तिलक के अनमोल कथन
Quote 1 : Swaraj is my birthright and I will take it.
In Hindi : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा !
Quote 2 : Human nature is such that we cannot live without celebration, it is human nature to love festivals. We should have our festivals.
In Hindi : मानव स्वभाव ही ऐसा है कि हम बिना उत्सवो के नहीं रह सकते , उत्सव प्रिय होना मानव स्वभाव है ! हमारे त्यौहार होने ही चाहिए !
Quote 3 : God does not incarnate for lazy people, he incarnates only for hardworking people, so start working.
In Hindi : आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान अवतार नहीं लेते है , वह मेहनती व्यक्तियों के लिए ही अवतरित होते है , इसलिए कार्य करना आरंभ करे !
Quote 4 : The main goal of man is not to get food. A crow also survives and thrives on scavenging.
In Hindi : मनुष्य का प्रमुख लक्ष्य भोजन प्राप्त करना ही नहीं है ! एक कौवा भी जीवित रहता है और जूठन पर पलता है !
Quote 5 : Only when the iron is hot, hit on it, you will surely get the fame of success.
In Hindi : जब लोहा गरम हो तभी उस पर चोट कीजिये , निश्चित ही सफलता का यश प्राप्त होगा !
Quote 6 : Your goal will not be accomplished by any magic coming from heaven! You have to achieve your goal! This is the day to work and work hard.
In Hindi : आपके लक्ष्य की पूर्ति स्वर्ग से आये किसी जादू से नहीं हो सकेगी ! आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना है ! कार्य करने और कठोर श्रम करने के दिन यही है !
Quote 7 : You just keep doing karma, do not pay attention to its results.
In Hindi : आप केवल कर्म करते जाइये , उसके परिणामो पर ध्यान मत दीजिये !
Quote 8 : Rose water is not sprinkled on the duty path, nor do roses grow in it.
In Hindi : कर्तव्य पथ पर गुलाब जल नहीं छिड़का होता है और ना ही उसमे गुलाब उगते है !
Quote 9 : If we go into the past of the history of any country, then we finally reach the age of myths and traditions which finally get lost in the impregnable darkness.
In Hindi : यदि हम किसी भी देश के इतिहास के अतीत में जाए , तो हम अंत में मिथकों और परम्पराओ के काल में पहुँच जाते है जो आखिरकार अभेध्य अंधकार में खो जाता है !
Quote 10 : Geologists pick up the history of the Earth from there, and take it into even more antiquity.
In Hindi : भूविज्ञानी पृथ्वी का इतिहास वहां से उठाते है , और उसे और भी पुरातनता में ले जाते है !
Quote 11 : India’s poverty is entirely due to the current regime.
In Hindi : भारत की गरीबी पूरी तरह से वर्तमान शासन की वजह से है !
Quote 12 : It is true that there is a famine due to lack of rain, but it is also true that the people of India do not have the power to fight this evil.
In Hindi : ये सच है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन ये भी सच है कि भारत के लोगो में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है !
Quote 13 : May be it is the will of God that the reason I represent, he should get more benefit from being in my pain than being free.
In Hindi : हो सकता है ये भगवान की मर्जी हो कि मै जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँ उसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे पीड़ा में होने से अधिक लाभ मिले !
Quote 14 : Progress lies in freedom! Industrial development is not possible without self-government, nor is there any utility of educational schemes for the nation. Striving for the independence of the country is more important than social reforms.
In Hindi : प्रगति स्वतंत्रता में निहित है ! बिना स्वशासन के न औद्योगिक विकास संभव है , न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओ की कोई उपयोगिता है ! देश की स्वतंत्रता के लिए प्रयत्न करना सामाजिक सुधारो से अधिक महत्वपूर्ण है !
Quote 15 : Do not be weak. Be powerful and believe that God is always with you.
In Hindi : कमजोर ना बने . शक्तिशाली बने और यह विश्वास रखे की भगवान हमेशा आपके साथ है !
Quote 16 : Your goal will not be accomplished by any magic, but you will have to achieve your goal.
In Hindi : आपका लक्ष्य किसी जादू से पूरा नहीं होगा , बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा !
Quote 17 : Great achievements are never easy and easy achievements are not great.
In Hindi : महान उपलब्धियां कभी भी आसानी से नहीं मिलती और आसानी से मिली उपलब्धियां महान नहीं होती !
Quote 18 : India’s blood is being shed until there are only skeletons left.
In Hindi : भारत का तब तक खून बहाया जा रहा है , जब तक यहाँ सिर्फ कंकाल शेष ना रह जाए !
Quote 19 : If God believes untouchability, then I will not call him God.
In Hindi : यदि भगवान छुआछुत को मानते है , तो मै उन्हें भगवान नहीं कहूँगा !
Quote 20 : One cannot get freedom without going into the gusts of hot air, without suffering, without blistering in the feet! Nothing gets without suffering.
In Hindi : गर्म हवा के झोंको में जाए बिना , कष्ट उठाये बिना , पैरो में छाले पड़े बिना स्वतंत्रता नहीं मिल सकती ! बिना कष्ट के कुछ नहीं मिलता !
Quote 21 : In order to rise in the morning, the sun sinks in the darkness of evening and without going into darkness one cannot get light.
In Hindi : प्रातः काल उदय होने क लिए ही सूरज संध्या काल के अंधकार में डूब जाता है और अंधकार में जाए बिना प्रकाश प्राप्त नहीं हो सकता !
Quote 22 : Do not try to avoid the fear of dangers and failures in difficult times. They will definitely come in your way.
In Hindi : आप मुश्किल समय में खतरों और असफलताओ के डर से बचने का प्रयास मत कीजिये ! वे तो निश्चित रूप से आपके मार्ग में आएंगे ही !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Bal Gangadhar Tilak Salogan In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Bal Gangadhar Tilak Quotes In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे !
Related Post :
- महात्मा गाँधी के 51 प्रेरणादायक विचार !
- नरेंद्र मोदी के अनमोल वचन !
- स्वामी विवेकानंद के अनमोल कथन !
- अब्दुल कलाम के 45 अनमोल विचार !
- रबिन्द्रनाथ नाथ टैगोरे अनमोल विचार !
- लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !