शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार -Bhagat Singh Famous Slogan In Hindi

Bhagat Singh Famous Slogan In Hindi –  शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

 

Bhagat Singh Quotes In Hindi / Bhagat Singh Famous Slogan In Hindi

 


Quote 1 : Life lives only on your shoulders, only people are raised on others’ shoulders.

In Hindi : जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधो पर जी जाती है , दुसरो के कंधो पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है !


Quote 2 : Lovers, nuts and poets are made of the same thing.

In Hindi : प्रेमी , पागल और कवि एक ही चीज से बने होते है !


Quote 3 : People are often called patriots mad.

In Hindi : देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते है !


Quote 4 : Every single particle of ash is moving from my heat! I am such a maniac who is free even in jail.

In Hindi : राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है ! मै एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद है !


Quote 5 : If the Bahro is to be heard then the voice has to be very loud. Our goal was not to kill anyone when we dropped the bomb. We had bombed the British rule. The British should leave India and liberate it.

In Hindi : यदि बहरो को सुनना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा ! जब हमने बम गिराया तो हमारा धेय्य किसी को मारना नहीं था ! हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था ! अंग्रेजो को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आजाद करना चाहिए !


Quote 6 : Any person who is ready to move forward in life will have to criticize every fundamentalist thing, disbelieve in it and also challenge it.

In Hindi : कोई भी व्यक्ति जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार खड़ा हो उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी , उसमे अविश्वास करना होगा और चुनौती भी देना होगा !


Quote 7 : It is easy to kill any person, but not his thoughts! Great empires are ruined, while their thoughts are saved.

In Hindi : किसी भी इन्सान को मारना आसान है , परन्तु उसके विचारो को नहीं ! महान साम्राज्य टूट जाते है तबाह हो जाते है , जबकि उनके विचार बच जाते है !


Quote 8 : It was not necessary to include a revolutionary struggle with a cursed struggle. This was not a cult of bombs and pistols.

In Hindi : जरुरी नहीं था कि क्रांतिकारी में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो ! यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था !


Quote 9 : Generally people become like things and they start to tremble at the thought of change. We need to replace this sense of inaction with the revolutionary spirit.

In Hindi : आम तौर पर लोग जैसी चीजे है उसके आदि हो जाते है और बदलाव के विचार से ही कापने लगते है ! हमें इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की जरुरत है !


Quote 10 : I emphasize that I am full of ambition, hope and attraction towards life! But I can renounce all this when needed, and that is the true sacrifice.

In Hindi : मै इस बात पर जोर देता हूँ कि मै महत्वाकांक्षा , आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूँ ! पर में जरुरत पड़ने पर ये सब त्याग सकता हूँ , और वही सच्चा बलिदान है !


Quote 11 : A person does something only when he is sure of the justification for his work, as we were about throwing bombs in the assembly.

In Hindi : इन्सान तभी कुछ करता है जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है , जैसा कि हम विधानसभा में बम फेकने को लेकर थे !


Quote 12 : By crushing individuals, they cannot kill thoughts.

In Hindi : व्यक्तियों को कुचलकर , वे विचारो को नहीं मार सकते !


Quote 13 : The sanctity of the law can remain only as long as it expresses the will of the people.

In Hindi : कानून की पवित्रता तभी बनी रह सकती है जब तक कि वो लोगो की इच्छा की अभिव्यक्ति करे !


Quote 14 : Revolution is an indispensable right of mankind! Freedom is a never ending birth of all – proven right! Labor is the real sustainer of society.

In Hindi : क्रांति मानव जाती का एक अपरिहार्य अधिकार है ! स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्म – सिद्ध अधिकार है ! श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है !


Bhagat Singh Quotes In Hindi / Bhagat Singh Famous Slogan In Hindi

Quote 15 : Ruthless criticism and free thought are two important characteristics of revolutionary thinking.

In Hindi : निष्ठुर आलोचना और स्वतन्त्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण है !


Quote 16 : I am a human and I mean by whatever affects humanity.

In Hindi : में एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है !


Quote 17 : If our youth goes on trying in this way, then in a year, if not Swarajya, but after going through the difficult test of heavy sacrifice and sacrifice, they will surely win! Kranti Chiranjeevi.

In Hindi : यदि हमारे नौजवान इसी प्रकार प्रयत्न करते जायेंगे , तब जाकर एक साल में स्वराज्य तो नहीं , किन्तु भारी कुर्बानी और त्याग कि कठिन परीक्षा में से गुजरने के बाद वे अवश्य विजयी होंगे ! क्रांति चिरंजीवी हो !


Quote 18 : Will not come out of the heart, but will also be the opposite of the country, my soil will also bring fragrance – a world.

In Hindi : दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत , मेरी मिट्टी से भी खुशबु – ए वतन आएगी !


Quote 19 : It is very important to practice it to argue with your enemy.

In Hindi : अपने दुश्मन से बहस करने के लिए उसका अभ्यास करना बहुत जरुरी है !


Quote 20 : Bringing revolution is beyond the power of any human being! Revolution never comes by itself. Rather, revolution can be brought only in specific environment, social and economic conditions.

In Hindi : क्रांति लाना किसी भी इन्सान की ताकत के बाहर की बात है ! क्रांति कभी भी अपने आप नहीं आती ! बल्कि किसी विशिष्ट वातावरण , सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में ही क्रांति लायी जा सकती है !


Quote 21 : You cannot kill their thoughts by crushing humans.

In Hindi : इंसानों को कुचलकर आप उनके विचारो को नहीं मार सकते !


Quote 22 : My life is devoted to one great goal – the independence of the country! Nothing in the world attracts me.

In Hindi : मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है – देश की आजादी ! दुनिया की अन्य कोई आकर्षित वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती !


Quote 23 : Universal brotherhood can be achieved only when there are similarities – social, political and personal equality.

In Hindi : सर्वगत भाईचारा तभी हासिल हो सकता है जब समानताये हो – सामाजिक , राजनैतिक एवं व्यक्तिगत समानताये !


Quote 24 : There are two essential characteristics of revolutionary thinking – ruthless condemnation and free thinking.

In Hindi : क्रन्तिकारी सोच के दो आवश्यक लक्षण है – बेरहम निंदा तथा स्वतन्त्र सोच !


Quote 25 : Bombs and pistols do not bring revolution! The sword of revolution is rubbed on the stone to increase the edge of thoughts.

In Hindi : बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते है ! क्रांति की तलवार विचारो के धार बढ़ाने वाले पत्थर पर रगड़ी जाती है !


Quote 26 : I am writing that the outcome of which will start tomorrow… every step of my blood will bring revolution.

In Hindi : लिख रहा हूँ मै अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा …. मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा !


Quote 27 : The wound on the cine is all bunches of flowers, let us be crazy, we are crazy good.

In Hindi : सिने पर जो जख्म है , सब फूलो के गुच्छे है , हमें पागल ही रहने दो , हम पागल ही अच्छे है !


दोस्तों उम्मीद करता हूँ Bhagat Singh Famous Slogan In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Bhagat Singh Quotes In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !  

 

Related Post : 

Leave a Comment