Contents
Group Discussion Tips in Hindi –
समूह चर्चा
Group Discussion Tips in Hindi-
समूह चर्चा या ग्रुप डिस्कशन प्रभावी बातचीत का थोड़ा परिवर्तित रूप है ! ग्रुप डिस्कशन व्यक्तित्व और अन्य गुणो की परीक्षा लेने का तरीका है ! इसमे प्रतियोगी की डिग्री के अलावा उसके नेतृत्व करने की क्षमता और व्यावहारिक बुद्धि की परीक्षा ली जाती है ! यह विषय का ज्ञान और उस ज्ञान को प्रभावी ढंग से शब्दो मे कह पाने की परीक्षा है !
प्रतियोगी परीक्षाओ और बड़ी कंपनियो मे नियुक्ति का यह महत्वपूर्ण भाग बन चुका है ! ग्रुप डिस्कशन मे अच्छी स्कोरिंग के बिना प्रतियोगी परीक्षाओ मे चयन नहीं हो पाता !पारिवारिक और सामाजिक मामलो मे भी अपनी बात रखने के लिए आपको ग्रुप डिस्कशन की कला आनी चाहिए !
Best Tips Of Group Discussion in HIndi –
दोस्तो भारत के जाने – माने लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ॰ उज्ज्वल पाटनी की पुस्तक सफल वक्ता सफल व्यक्ति मे बताए गए ग्रुप डिस्कशन के तरीको का प्रयोग कर निश्चित ही हम ग्रुप डिस्कशन मे सफलता प्राप्त कर सकते है ! तो आइए जानते है डॉ॰ उज्ज्वल पाटनी द्वारा बताए गए प्रभावी वार्तालाप ग्रुप डिस्कशन के बारे मे –
प्रभावी बातचीत का एक रूप है ग्रुप डिस्कशन-
जाने –अनजाने मे हम दिन मे कई बार समूह चर्चा मे शामिल होते है , जैसे –हम रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार मे खड़े है ! अचानक उद्घोषणा होती है कि ट्रेन दो घंटे लेट आएगी ! हम झुँझला उठते है और साथ खड़े हुए व्यक्ति से कहते है –
हमारा प्रथम कमेन्ट – पता नहीं और कितनी देर होगी !
दूसरा व्यक्ति कहता है – चेन पुलिंग हुई होगी !
तीसरा व्यक्ति कहता है – नहीं , चेन पुलिंग मे दो घंटे लेट नहीं हो सकती , इंजन खराब हुआ होगा !
वक्ता के रूप मे ग्रुप डिस्कशन मे आपके किन गुणों का मूल्यांकन होता है
- आपका ज्ञान और आपकी जानकारी !
- आप अच्छे श्रोता है या नहीं !
- आप सकारात्मक है या नकारात्मक !
- आप विवाद को तूल देते है या शांत करते है!
- आप प्रतिद्वंद्वी है या प्रतिभागी !
- क्या आप पहल करने मे विश्वास रखते है !
- क्या आप से कोई गलती हो तो स्वीकारने का साहस है !
- क्या चर्चा जब मूल विषय से भटकती है या विवाद मे फसती है तो अपनी बुद्धिमता से आप उसे नई दिशा देते है !+
- क्या आप दूसरों को कूटनीतिक रूप से या तार्किक रूप से अपने विचारो पर सहमत कर पाते है !
- क्या आप दूसरों को भी बोलने के लिए प्रेरित करते है !
- क्या आप चर्चा के अंत मे सभी बातों को समेट कर उचित सारांश देने मे पहल करते है
- विपरीत परिस्थितियो पर आपके चेहरे पर क्या भाव आते – जाते है ! कही आप व्यक्तिगत चोट तो नहीं पाहुचते ?
- आप कैसे कर्मचारी या अधिकारी सिद्ध होंगे !
- आप विनम्र है या अक्कड़ !
मूल्यांकन के इन बिन्दुओ को ध्यान से पढे ! अपने आपको सामने रखकर इन सवालो के उत्तर दे ! आपको अपनी कमजोरियाँ और शक्तियाँ सामने नजर आएँगी !
ग्रुप डिस्कशन मे क्या कहे और क्या ना कहे –
क्या कहे… क्या न कहे…
- ये अच्छा है साथ ही.. ये भी करे तो आपका आइडिया बेकार है।
- मै सहमत हूँ मगर मे भी एक बात कहना चाहता हूँ ये गलत है
- ये एक शानदार विचार है हम इसे आप बेकार की बात कर रहे है
और बेहतर बना सकते है
- मै स्वयं यही बात कहना चाहता था आप ही बोलेंगे या औरों को भी बोलने देंगेआपने बहुत ही बड़िया विषय उठाया है
- आप सही लाइन पर जा रहे.. आप इतने भ्रमित क्यों
है
- ये कटु सत्य है , आपने साहस किया क्या पहली बार जी.डी. मे आए है
मै आपकी बात और विस्तार से सबको आपकी बात चर्चा के योग्य ही नहीं हैबताता हूँ..
ग्रुप डिस्कसन के महत्वपूर्ण टिप्स :
- पहनावा शालीन और स्तरीय रखे !
- एसेसरिज जैसे पैन , घड़ी , रुमाल , चश्मा और जूते अच्छे कवालिटी के रहे !
- समय से पूर्व पहुंचे !
- मुख्य चर्चा शुरू होने के पहले संयमित व्यवहार रखे , हो सकता है कही छुपी वो आंखे आपके व्यवहार की मार्किंग कर रही हो !
- पहले से ही दोस्त और प्रतिद्वंदीयों का निर्धारण न करे !
- आगे बढ़कर प्रथम वक्ता बनने का साहस दिखाये !
- पूरे समूह से बात करे किसी एक से नहीं !
- किसी की बात मे सहमति जताते हुए ही बीच मे हस्तक्षेप करे !
- धार्मिक और व्यक्तिगत बाते न कहे !
- तर्क से पराजित करे ऊंची आवाज से नहीं !
- बातें एक प्रभावी वक्ता की तरह स्पष्ट और सुनने योग्य बोले !
- भावनात्मक अतियो से बचे ! कोई गलती हो जाए तो भूल कर अगले ही सेकंड से नई शुरुआत करे !
इनमे किसी भी आधार पर आपको एक ग्रुप डिस्कशन मे नकारात्मक या सकारात्मक मार्किंग दी जा सकती है !
ग्रुप डिस्कसन का अभ्यास कैसे करे –
किसी भी एक विषय को अचानक ही दिमाग मे लाये और उस पर जितने भी आप जानते है , सब कुछ लिख ले ! क्रमबद्ध बोलने का प्रयास करे ! इसी तरह अलग – अलग विषयो पर अपनी राय लिखे , धीरे – धीरे विचार तेजी से आने शुरू होंगे और क्रम से आएंगे ! दूसरे लोगो से विभिन्न विषयो पर बढ़कर चर्चा करे !
दोस्तों उम्मीद करते है हमारा ये आर्टिकल Group Discussion Tips in Hindi आपको पसंद आया होगा ! अगर हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो please इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे ! धन्यवाद !
Related Post :-
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !