Happy Married Life 20 Tips in Hindi – अनमोल रिश्ते के 20 सूत्र 

       

Happy Married Life 20 Tips in Hind-

             अनमोल रिश्ते के 20 सूत्र 

Happy Married Life 20 Tips in Hindi – दोस्तों आज हम एक ऐसा आर्टिकल प्रस्तुत कर रहे है जिसे पढ़कर आप अपनी वैवाहिक जीवन happy married life को खुशहाल व् रोमांटिक बना सकते हो ! अक्सर देखा जाये तो आज कल पति – पत्नी में छोटी – छोटी बातो को लेकर अर्थार्त एक दूसरे की भावनाओ को न समझ पाने की वजह से हर दिन कीसी  न किसी बात को लेकर झगडे होते रहते है !

हर पति – पत्नी चाहते है की उनकी married life सुखी व् खुशहाल रहे ! पति – पत्नी एक दूसरे से यही अपेक्षा रखते है कि वे दोनों एक दूसरे की भावनाओ , आदतों , रूचि आदि बातो को समझे ! आज  हम आपको ऐसे 20 वादे बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप अपनी वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते है ! तो चलिए शुरू करते है Happy Married Life 20 Tips in Hindi

1. छोटी – छोटी बातो को नजरअंदाज करे :

बतौर कपल जिंदगी बितानी होती है ऐसे में जरुरी नहीं है कि छोटी – छोटी बातो को दिल में रखकर और गांठ बांधकर बैठ  जाए ! इसलिए जरुरी है कि कुछ बातो को नजरअंदाज भी किया जाये !

2. हमेशा एक – दूसरे का साथ दे :

दामपत्य जीवन लम्बा होता है ! इसलिए जब तक एक दूसरे का साथ नहीं देंगे तब तक खुशहाल जिंदगी नहीं जी पाएंगे ! भरोसे के साथ एक दूसरे का साथ दे !

3. हमेशा एक – दूसरे का सम्मान करे :

कपल जब तक एक दूसरे की भावना और बातो को सम्मान नहीं देंगे तब तक वे एक दूसरे का आदर भी नहीं कर पाएंगे ! ऐसे में हमेशा एक दूसरे को तवज्जो दे !

4. बड़ो का सम्मान करे :

पति या पत्नी के साथ ही सास – ससुर को भी सम्मान दे और उनकी इज्जत करे ! उनके आशीर्वाद से ही जिंदगी बेहतर होती है !

5. एक – दूसरे की पसंद – नापसंद का ध्यान रखे :

एक खुशहाल जिंदगी जीने के लिए जरुरी है कि पति – पत्नी हमेशा एक – दूसरे की पसंद और नापसंद का ध्यान रखे ! फिर चाहे वह खाने में हो या किसी अन्य चीज में !

6. किसी से तुलना न करे :

ध्यान रखे कभी भी अपने पार्टनर की तुलना किसी अन्य से कभी न करे ! विशेषकर पार्टनर के सामने तो बिल्कुल भी नहीं ! इससे रिश्ते की डोर कमजोर होती है !

7. एक – दूसरे की भावनाओ की क़द्र करे :

अपने पार्टनर की इच्छाओ और भावनाओ की  क़द्र करे ! समय – समय पर उनकी इच्छा के अनुरूप कुछ खास करते रहे ! इससे प्यार बढ़ता है !

8. गिफ्ट दे :

कुछ समय के अंतराल में प्यार का इजहार करने के लिए पार्टनर को फूल या पसंदीदा व् जरुरत की वास्तु गिफ्ट के रूप में दे !

9. काम में मदद करे :

कोशिश करे की पार्टनर के साथ उसके काम में थोड़ी मदद जरूर करे  और हाथ बटाये ! इससे उन्हें मदद मिलने के साथ ही अच्छा लगेगा !

10. एक – दूसरे की प्रशंसा करे :

अक्सर देखा जाये तो पति – पत्नी एक दूसरे की गलतियों को तो बता देते है लेकिन एक – दूसरे के अच्छे कामो की प्रशंसा कभी नहीं करते है ! इसलिए खुशहाल जिंदगी जीने के लिए पार्टनर को हमेशा एक – दूसरे के अच्छे कार्यो की प्रशंसा जरूर करे !

11. शक ना करे :

ज्यादातर पार्टनर छोटी – छोटी बातो को लेकर एक दूसरे पर शक करने लग जाते है ! और समय रहते शक को दूर न करने से रिश्तो में दरार आ जाती है ! इसलिए जब  भी किसी को अपने पार्टनर पर किसी बात को लेकर कोई शक हो तो आपस में बैठकर शक को दूर कर लेना चाहिए ! तथा छोटी – छोटी बातो पर शक करने से बचना चाहिए !

12. एक –  दूसरे को समय दे :

जायदातर पति – पत्नी में झगड़ा एक – दूसरे को टाइम नहीं देने की वजह से भी हो जाते है ! अतः पार्टनर यह समझे की वह अपने busy समय में थोड़ा time निकालकर अपने पार्टनर को दे ! इससे रिश्ते मजबूत होते है !

13. हमेशा एक – दूसरे की respect करे :

पार्टनर को यह समझना होगा की वे एक – दूसरे की हमेशा respect करे ! कभी – भी अपने पार्टनर के साथ गलत भाषा का प्रयोग नहीं करे ! किसी भी function या प्रोग्राम में एक – दूसरे की respect का खास ध्यान रखना चाहिए !

14. हमेशा एक – दूसरे के लिए ईमानदार रहे :

व्यक्ति को कभी भी अपने पार्टनर से किसी भी बात को लेकर झूठ नहीं बोलना चाहिए ! तथा हमेशा अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहे !

15. बुरा न माने :

पार्टनर यदि किसी बात पर समझाए तो बुरा न माने ! हो सकता है कि वह किसी बात पर आपसे ज्यादा जानता हो !

16. कुछ नया करते रहिये :

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ दिनों के अंतराल से कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए ! इससे आपका पार्टनर हमेशा खुश रहेगा !

17. घूमने जाये :

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए साल में एक या दो बार कही भी घूमने ( tour )  जाना चाहिए ! तथा अपने पार्टनर के साथ हंसी – ख़ुशी के पल बिताने चाहिए ! इससे आपका पार्टनर हमेशा खुश रहेगा !

18. गुस्सा ना करे :

यदि किसी बात या काम को लेकर आपके पार्टनर से कोई गलती हो जाती है तो कभी – भी अपने पार्टनर पर गुस्सा ना करे !

19. साथ में वक्त बिताये :

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति इतना व्यस्त रहता है की वह अपने परिवार व् पार्टनर के लिए वक्त ही निकाल पाता है ! इसलिए व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में थोड़ा समय अपने पार्टनर के लिए भी निकालना चाहिए ! इससे आपका पार्टनर खुश रहेगा !

20. सुख – दुःख  में साथ दे :

हर व्यक्ति के जीवन में सुख – दुःख आते रहते है ! इसलिए व्यक्ति को अपने पार्टनर के सुख – दुःख में हमेशा साथ देना चाहिए ! इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा !

दोस्तों Happy Married Life 20 Tips in Hindi / अनमोल रिश्ते के 20 सूत्र  आपको कैसा लगा ! अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !

Also Read : खुद को बेहतर बनाने के 20 टिप्स !

2 thoughts on “Happy Married Life 20 Tips in Hindi – अनमोल रिश्ते के 20 सूत्र ”

Leave a Comment