Contents
- 1 Irrfan Khan Biography , Quotes, Net Worth, Family, Age, Dialogue , Awards, Movies, Death in Hindi
- 1.0.1 इरफ़ान खान : प्रारंभिक जीवन ( Early Life of Irrfan Khan ) :
- 1.0.2 इरफ़ान खान : निजी जीवन ( Irrfan Khan Personal Life ) :
- 1.0.3 इरफान खान : बीमारी और मौत ( Irrfan Khan Illness and Death ) :
- 1.0.4 इरफ़ान खान : प्रसिद्ध संवाद ( Irrfan Khan Dialogue ) :
- 1.0.5 इरफ़ान खान : अभिनय करियर ( Irrfan Khan Acting Career ) :
- 1.0.6 इरफ़ान खान : हॉलीवुड फिल्म ( Irrfan Khan Hollywood Movie ) :
- 1.0.7 इरफ़ान खान : कुल सम्पति ( Irrfan Khan Net Worth ) :
- 1.0.8 इरफ़ान खान : पुरस्कार ( Irfan Khan Awards ) :
- 1.0.9 इरफ़ान खान : फिल्म ( Irrfan Khan Movies ) :
- 1.0.10 इरफ़ान खान : अनमोल वचन ( Irrfan Khan Quotes ) :
- 1.1 Related
Irrfan Khan Biography , Quotes, Net Worth, Family, Age, Dialogue , Awards, Movies, Death in Hindi
Name | इरफ़ान खान (शाहबज़ादे इरफ़ान अली खान ) |
Date Of Birth | 7 जनवरी , 1967 |
Age | 53 साल |
Birth Place | जयपुर , राजस्थान |
Father’s Name | यासीन अली खान |
Mother’s Name | सईदा बेगम |
Wife’s Name | सुतापा सिकदर |
Death | 29 अप्रैल , 2020 |
Net Worth | 50 मिलियन डॉलर (लगभग ) |
Irrfan Khan Biography In Hindi – अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड सिनेमा के एक जाने – मने एक्टर थे ! इरफ़ान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की अनेक फिल्मो में काम किया है ! उनके दमदार अभिनय के कारण भारत में ही नहीं अपितु विदेशो में भी काफी संख्या में फेन्स फॉलोवर्स है ! इरफ़ान खान ने लगभग अपने 30 वर्षो के फिल्मी कॅरिअर में कई राष्ट्रिय पुरस्कार मिले है ! आज इस आर्टिकल में हम इरफ़ान खान के जीवन के हर पहलु के बारे में जानेंगे ! तो शुरू करते है Irrfan Khan Biography In Hindi –
इरफ़ान खान : प्रारंभिक जीवन ( Early Life of Irrfan Khan ) :
इरफ़ान खान का जन्म जयपुर , राजस्थान में 7 जनवरी , 1967 को एक मुस्लिम पश्तून परिवार में हुआ ! इनका पूरा नाम शाहबज़ादे इरफ़ान अली खान है ! इरफ़ान खान के पिता का नाम यासीन अली खान और माता का नाम सईदा बेगम था ! इनके पिता का एक टायर का बिज़नेस था और इनकी माता एक गृहणी थी !
इरफ़ान खान क्रिकेट के प्रेमी थे ! और शुरू में वह क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते थे ! उनको प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23 खिलाड़ियों में चुना भी गया था ! लेकिन धन के अभाव के कारण इरफ़ान ने क्रिकेट में ज्यादा प्रयास नहीं किये ! 1984 में जब इरफ़ान खान अपनी मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री कर रहे थे , उस दौरान उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया ! और उन्हें छात्रवृति भी मिली ! फिल्मो में हाथ आजमाने के लिए जब इरफ़ान मुंबई पहुंचे तब उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया ! उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए एयर कंडीशनर की मरम्मत का काम भी किया !
इरफ़ान खान : निजी जीवन ( Irrfan Khan Personal Life ) :
इरफ़ान खान ने 1995 में अपनी प्रेमिका से शादी की जिसका नाम सुतापा सिकदर है ! इनके दो बेटे है जिनका नाम बाबिल और आयन है ! कहा जाता है कि इरफ़ान की सुतापा से मुलाकात एक ड्रामा स्कूल में हुई थी ! और यही से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई ! सुतापा एक फिल्म निर्माता , संवाद लेखक और पटकथा लेखक भी है ! उन्होंने कई फिल्मो में बतौर डायलॉग राईटर काम किया है !
इरफान खान : बीमारी और मौत ( Irrfan Khan Illness and Death ) :
इरफ़ान खान को सर्वप्रथम अपनी बीमारी का पता 2018 में चला ! वह न्यूरोएंड्रोक्राइम बीमारी से पीड़ित थे ! इरफ़ान उसी वर्ष इलाज करवाने हेतु लन्दन चले गए !
28 अप्रैल, 2020 को तकलीफ होने के चलते इरफ़ान को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ! जयपुर में अपनी माँ की मृत्यु के चार दिन बाद इरफ़ान ने 29 अप्रैल ,2020 को अंतिम साँस ली !
इरफ़ान खान : प्रसिद्ध संवाद ( Irrfan Khan Dialogue ) :
- रिश्तो में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लग जाते है – जज्बा
- जैसी दुनिया वैसे हम – जज्बा
- पिस्तौल की गोली और लोंड़िया की बोली जब चलती है जान खतरे में होती है – गुंडे
- मै तुम दोनों को तुम्हारी लंका से कुतो की तरह घसीटकर ले जाऊंगा – गुंडे
- 8 साल के बच्चे को भी पता है पावर क्या चीज है , किसको उठाना चाहिए और किसको नहीं उठाना चाहिए – मदारी
- यहाँ सबका एक ही तकियाकलाम है , हजार के नोट पर बापू का सलाम है – जज्बा
- बीहड़ में बागी होते है , डकैत मिलते है पार्लियामेंट में – पान सिंह तोमर
- प्यार अँधा होता है और प्यार में पड़ने वाले उससे बड़े अंधे होते है – डी डे
- अबे मोहब्बत है , इसलिए जाने दिया , अगर जिद होती तो बाँहों में होती – जज्बा
- लकीरे बहुत अजीब होती है , अगर खाल पर खींच जाए तो खून निकाल देती है और जमीन पर खींच जाए तो सरहद बना देती है – गुंडे
इरफ़ान खान : अभिनय करियर ( Irrfan Khan Acting Career ) :
इरफ़ान खान ने सन 1988 में फिल्म ‘सलाम बॉम्बे ‘ से शुरुआत की थी ! इस फिल्म में इन्हे एक छोटा सा रोल मिला था ! इस फिल्म के बाद इरफ़ान ने और कई फिल्मो में छोटे – मोटे रोल किये , लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली !
इरफ़ान खान तब ज्यादा सुर्खियों में आये जब 2001 में आयी उनकी फिल्म ‘द वारियर ‘ को अंरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया ! यह एक ब्रिटिश फिल्म थी , जिन्हे आसिफ कपाड़िया निर्देशित कर रहे थे ! इस फिल्म की वजह से इरफ़ान खासे लोकप्रिय हो गए थे ! और उन्हें बॉलीवुड फिल्मो से काफी ज्यादा ऑफर आने लगे थे !
2004 में इरफ़ान खान की फिल्म ‘हासिल ‘ में उन्हें नेगेटिव रोल मिला ! यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट हुई ! और उन्हें अपने नेगेटिव रोल में दमदार अभिनय के कारण फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिला ! इसके बाद इरफ़ान एक के बाद एक इरफ़ान सुपरहिट फिल्मे देते गए , और मशहूर होते गए ! 2007 में उनकी आयी फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो ‘ काफी ज्यादा हिट रही ! उन्हें फिल्म ‘मेट्रो ‘ और’द नेमसेक ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला !
इरफ़ान खान : हॉलीवुड फिल्म ( Irrfan Khan Hollywood Movie ) :
इरफ़ान खान एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के साथ – साथ विदेशी फिल्मे अर्थात हॉलीवुड फिल्मो में भी अपने दमदार अभिनय के कारण अपनी पहचान बनाई थी ! इनकी हॉलीवुड फिल्मे निम्न है –
- सच अ लॉन्ग जर्नी (1988 )
- द नेमसेक ( 2006 )
- दार्जिलिंग लिमिटेड (2007 )
- ए माइटी हार्ट (2007 )
- स्लमडॉग मिलियनेयर (2008)
- लाइफ ऑफ़ पाई (2012)
- द अमेजिंग स्पाइडरमैन (2012 )
- जुरासिक वर्ल्ड (2015 )
- इन्फर्नो (2016 )
इरफ़ान खान : कुल सम्पति ( Irrfan Khan Net Worth ) :
इरफ़ान खान : पुरस्कार ( Irfan Khan Awards ) :
- 2004 में फिल्म ‘हासिल ‘ में अपने नेगेटिव रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला !
- 2007 में फिल्म ‘द लाइफ इन अ मेट्रो ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार , और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार मिला !
- 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर ‘ के लिए अच्छे प्रदर्शन के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड तथा 2008 -2009 में सर्वश्रेष्ठ पहनावा के लिए सेन्ट्रल ओहियो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड ! इस फिल्म ने 8 ऑस्कर भी जीते थे !
- 2009 में ‘ मुंबई मेरी जान ‘ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड !
- 2011 में इरफ़ान खान को सिनेमा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘पद्म श्री ‘ अवार्ड मिला !
- 2012 में फिल्म ‘पान सिंह तोमर ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रिय पुरस्कार !
- 2014 में फिल्म ‘किस्सा ‘ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए क्वींसलैंड का भारतीय अंर्तराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार !
- 2015 में फिल्म ‘हैदर ‘ के लिए ‘चॉइस मूवी अवार्ड ‘ मिला !
- 2015 में फिल्म ‘ गुंडे ‘ के लिए ‘ बेस्ट एक्टर इन ए स्पोर्टिंग रोल ‘ मिला !
- फिल्म ‘पीकू ‘ के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न जीता
- 2017 में इरफ़ान को दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सम्मानित किया गया
- 2018 में स्क्रीन अवार्ड , सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए !
- 2018 में फिल्म ‘ करीब करीब सिंगल ‘ के लिए क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर चुना गया !
इरफ़ान खान : फिल्म ( Irrfan Khan Movies ) :
- सलाम बॉम्बे ( 1988 )
- कमला की मौत (1989 )
- दृष्टि ( 1990 )
- एक डॉक्टर की मौत (1990 )
- पिता ( द फादर ) (1991 )
- जजीरे (1991 )
- मुझसे दोस्ती करोगे (1992 )
- करामाती कोट (1993 )
- द क्लाउड डोर (1994 )
- वादे इरादे (1994 )
- पुरुष (1994 )
- अधूरा (1995 )
- टू प्लस टू प्लस वन (1997 )
- सच अ लॉन्ग जर्नी (1998 )
- बड़ा दिन (1998 )
- द गोल (1999 )
- घात (2000 )
- कसूर (2001 )
- द वारियर (2001 )
- काली सलवार (2002 )
- गुनाह (2002 )
- प्रथा (2002 )
- हाथी का अंडा (2002 )
- बॉक्सु , द मिथ (2002 )
- धुंद : द फोग (2003 )
- हासिल (2003 )
- सुपारी (2003 )
- फूटपाथ (2003 )
- द बायपास (2003 )
- मकबूल (2003 )
- चरस : अ जॉइन्ट ऑपरेशन (2004 )
- आन : मैन एट वर्क (2004)
- शदोस ऑफ़ टाइम (2004 )
- रोड टू लद्दाख (2004 )
- रोज (2005 )
- चेहरा (2005 )
- चॉकलेट (2005 )
- सात फेरे (2005 )
- द फिल्म (2005 )
- दुबई रिटर्न (2005 )
- यूँ होता तो क्या होता (2006 )
- द किलर (2006 )
- डेडलाइन : सिर्फ 24 घंटे (2006 )
- Mr. 100 % (2006 )
- सैनिककुंडु (2006 )
- पार्टीशन (2007 )
- लाइफ इन अ मेट्रो (2007 )
- अपना आसमान (2007 )
- आजा नचले (2007 )
- तुलसी (2008 )
- संडे (2008 )
- वन टू थ्री (2008 )
- क्रेजी 4 (2008 )
- मुंबई मेरी जान (2008 )
- चमकू (2008 )
- न्यू यॉर्क , आई लव यु (2008 )
- दिल कबड्डी (2008)
- बिल्लू (2009 )
- एसिड फैक्टरी (2009 )
- राइट या रोंग (2010 )
- नोक आउट (2010 )
- हिस्स (2010 )
- ये साली जिंदगी (2011 )
- 7 खून माफ़ (2011 )
- थेंक यु (2011 )
- पान सिंह तोमर (2012 )
- साहेब , बीवी और गैंगस्टर रिटर्न (2013 )
- द लंच बॉक्स (2013 )
- मेरिडियन लाइन्स (2013 )
- डी – डे (2013 )
- किस्सा (2013 )
- गुंडे (2014 )
- द एक्सपोज़ (2014 )
- हैदर (2014 )
- पीकू (2015 )
- जज्बा (2015 )
- तलवार (2015 )
- बाजीराव मस्तानी (2015 )
- द जंगल बुक (2016 )
- मदारी ( 2016 )
- हिंदी मीडियम (2017 )
- डूब : नो बेड ऑफ़ रोजेस (2017 )
- द सांग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स (2017 )
- टोक्यो ट्रायल (2017 )
- करीब करीब सिंगल (2017 )
- पजल (2018 )
- दुर्गा रानी सिंह (2018 )
- ब्लैकमेल (2018 )
- कारवां (2018 )
- अंग्रेजी मीडियम (2020 )
इरफ़ान खान : अनमोल वचन ( Irrfan Khan Quotes ) :
- गरीबी में जीना एक कला है !
- सिर्फ इंसान गलत नहीं होते वक्त भी गलत हो सकता है !
- मैंने अक्सर अपनी माँ को इस बड़े काले सुटकेश को नोटों के साथ देते हुए कल्पना की थी , क्योकि वे गैंगस्टर हमारे मसाला फ्लिक्स में काम करते है !
- मुझे प्रमोशन्स पसंद नहीं है , और न ही इंटरव्यू देना अच्छा लगता है ! मेरे लिए बात करना एक समस्या है और अपने बारे में बात करना तो एकदम बोरिंग लगता है !
- आदमी जितना बड़ा होता है , उसके छिपने की जगह उतनी ही कम होती है !
- गलतियां भी रिश्तो की तरह होती है , करनी नहीं पड़ती हो जाती है !
- मै ये प्रभाव नहीं पैदा करना चाहता कि मै कितना महान हूँ ! और इतना ही नहीं मै खुद को लेकर कोई उम्मीद भी नहीं पालना चाहता !
- बच्चो का दोस्त बने रहना , और उन्हें सही दिशा में जाने हेतु प्रेरित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है !
- दरअसल स्वभाव से में शर्मीला हूँ ! मुझे अपने किरदार के पीछे छुपा रहना और उसके जरिये अपने विचारो को जाहिर करना अच्छा लगता है ! तभी तो मेरा किरदार मेरे लिए बहुत मायने रखता है !
- एक राष्ट्र को यह जानने की जरुरत है कि प्रतिभा का उपयोग कैसे किया जाए !
- एक अच्छे समाज की निशानी वो है जहा प्रतिभा का सम्मान किया जाता है !
- पैसा यदि भगवान् नहीं है तो भगवान् से कम भी नहीं है !
- एक्टिंग का मतलब सिर्फ स्टाइल नहीं है , इसे जीना पड़ता है !
- बच्चो के बढ़ने के साथ – साथ पिता पुत्र के रिश्ते का मिजाज बदलता रहता है ! कभी – कभी लगता है कि काश मेरे पास ऐसी दवा होती जो उसे इतनी तेजी से बढ़ने से रोक पाती !
Also Read :
- अभिनेता ऋषि कपूर की जीवनी !
- अखिल अक्किनेनी की जीवनी !
- सचिन तेंदुलकर की जीवनी !
- विराट कोहली की जीवनी !
- अभिनव शुक्ला की जीवनी !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !