Contents
मेरे प्रिय शिक्षक (Best Teacher ) पर निबंध – My Favourite Teacher Essay In Hindi
दोस्तों आज के इस लेख में हम मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध ( My Favourite Teacher Essay ) प्रस्तुत कर रहे है ! इस निबंध को कक्षा 2 से लेकर 12वी तक के विद्यार्थी यहाँ तक कि जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है वह भी इसका use कर सकते है ! हम यहाँ मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध ( My Favourite Teacher Paragraph ) को 200 words , 400 words और 1000 words में प्रस्तुत कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है – My Favourite Teacher Essay in Hindi / My Favourite Teacher Paragraph In Hindi / Essay on My Favourite Teacher In Hindi / Teacher Par Nibandh Hindi Me
My Favourite Teacher Essay in Hindi ( 200 Words )
एक शिक्षक का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है ! शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो हमारे जीवन को प्रकाशमय बनाता है ! मेरे विद्यालय में वैसे तो सभी शिक्षक अच्छे और मधुर स्वभाव के है लेकिन पवन जी सर उनमे से मेरे सबसे पसंदीदा टीचर है ! वह मेरे क्लास टीचर भी है !
पवन जी सर बहुत ही शांत स्वभाव , मृदुभाषी , मिलनसार और सभी छात्रों के साथ समान व्यव्हार रखने वाले है , इसी कारण स्कुल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षको में वे बहुत ही लोकप्रिय है !
Also Read : शिक्षक दिवस पर निबंध !
वे हमें हिंदी विषय पढ़ाते है ! हिंदी विषय पर उनका ज्ञान बहुत अधिक और गहरा है ! वे हमें बहुत ही आसान और सरल तरीके से पढ़ाते है ! उनका पढाया हुआ सभी छात्रों को अच्छे से समझ में आ जाता है ! उनकी हिंदी विषय का रिजल्ट भी हर साल शानदार रहता है क्योंकि वे सभी छात्रों पर अधिक मेहनत करते है किसी विद्यार्थी के साथ कोई भेद – भाव नहीं करते है !
पवन जी सर हमें कक्षा में अपने विषय की पढाई के अलावा अन्य एक्टिविटी भी करवाते है जिससे सभी विद्यार्थियों का अच्छे से मनोरंजन भी हो जाता है ! इसके अलावा वे हमें सप्ताह में एक दिन मोटीवेट और जीवन को प्रेरित करने वाली बाते भी बताते है जो हमें जीवन को आगे बढ़ाने में बहुत ही हेल्प करती है !
पवन जी सर समय के बहुत बड़े पाबंद है और वे हमें हमेशा अनुशासन में रहने की सलाह देते है ! उनकी सकारात्मक सोच और सादगी भरा जीवन मुझे बेहद पसंद है भविष्य में मै भी उनके जैसा व्यक्तित्व रखने की कामना करता हूँ !
My Favourite Teacher Essay in Hindi ( 400 Words )
मेरी सबसे पसंदीदा और बेस्ट टीचर मेरी कक्षा अध्यापिका है जिसका नाम है मीनाक्षी शर्मा ! वह विज्ञानं विषय की अध्यापिका है ! उसे विज्ञानं विषय का बहुत ही अच्छा नोलेज है क्योंकि वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही है ! उनकी पढ़ाने की शैली काफी शानदार है जिसके चलते स्कुल के सभी विद्यार्थी उनका बहुत सम्मान करते है !
मीनाक्षी शर्मा हमारे स्कुल के पास ही रहती है ! वह समय की बहुत पाबंद है और हमेशा स्कुल में समय पर आती है और अपने विद्यार्थियों को भी हमेशा समय पर आने की और अनुशासन में रहने की सलाह देती है ! स्कुल समय में वह कभी भी अपना पीरियड मिस नहीं करती है और हमेशा अपने स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए तैयार रहती है !
परीक्षा के दिनों में वह हमारी अलग से कक्षाए भी लेती है और जो कमजोर स्टूडेंट्स होते है उनकी वह बहुत हेल्प करती है ! उनकी विषय का रिजल्ट हर साल बहुत ही शानदार रहता है कभी कोई विद्यार्थी उनके विषय में फ़ैल नहीं होता है !
वह हमारे साथ बहुत ही मित्रवत व्यव्हार करती है जिसके चलते हमें कभी भी हमारी टीचर का डर नहीं लगता है ! स्कुल के सभी विद्यार्थी उनसे बेझिझक सवाल – जवाब पूछते है ! वह हमें पढाई के अलावा अच्छी – अच्छी बाते भी बताती है और सभी बच्चो से बहुत प्यार करती है और स्कुल के सभी बच्चे भी उनसे बहुत प्यार करते है !
वह सभी छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित करती है कभी भी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है ! वह हमें पढाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी प्रोत्साहित करती है !
Also Read :
मीनाक्षी शर्मा मेरी सबसे पसंदीदा अध्यापिका होने के साथ – साथ वह हमारे स्कुल की उप – प्रधानाचार्या भी है ! मै उन्हें हर साल शिक्षक दिवस पर उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देता हूँ और उनके जन्मदिवस पर उन्हें हर साल उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये भी देता हूँ !
मीनाक्षी शर्मा हमारे स्कुल की सबसे मृदुभाषी और मिलनसार वाली शिक्षिका है ! वह हमेशा कर्म करने में विश्वास रखती है और अपने स्कुल और छात्रों को बहुत प्यार करती है ! स्कुल के सभी अन्य टीचर और सभी विद्यार्थी भी उन्हें खूब प्यार और सम्मान करते है !
My Favourite Teacher Essay in Hindi ( 1000 Words )
परिचय
हम सभी जानते है कि एक शिक्षक का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है ! एक शिक्षक के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते , क्योंकि शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है ! एक शिक्षक की बदोलत ही हम यह जान पाते है कि संसार में क्या सही है और क्या गलत है !
देखा जाए तो संसार में बहुत सी ज्ञान की किताबे है हम उन्हें पढ़कर भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है , लेकिन एक शिक्षक जिस तरह से अपने ज्ञान , अनुभव , सोचने – समझने के तरीके आदि को हमारे सामने रखता है वह अतुलनीय है !
एक शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो हमें अपने लक्ष्यों को बनाने और उन्हें प्राप्त करने में हमारी मदद करते है ! माता – पिता के बाद एक शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो यह चाहता है कि उनके पढाये हुए स्टूडेंट्स उनसे भी ज्यादा कामयाब बने ! जब भी कोई शिक्षक अपने किसी स्टूडेंट्स को सफल होते हुए देखता है तो वह दिन उनके लिए सबसे गौरवान्वित महसूस करने वाला दिन होता है !
जीवन में सभी का कोई न कोई पसंदीदा शिक्षक जरुर होता है जो उन्हें ताउम्र याद रहता है ! मेरा भी एक बेस्ट टीचर है जिन्होंने अपने वयवहार , वाणी , सरलता उनके पढ़ाने की शैली आदि ने मुझे बहुत अधिक प्रभावित किया है !
वह अपने छात्रों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते है ! उनके पढ़ाने का तरीका ही कुछ ऐसा है कि उन्हें स्कुल में हर छात्र सम्मान की नजर से देखता है !
मेरे प्रिय शिक्षक कौन है ?
वैसे तो स्कुल में देखा जाए तो सभी टीचर बहुत अच्छे है , लेकिन मेरे जो सबसे पसंदीदा ( Best Teacher ) अध्यापक है उसका नाम है श्रीमान प्यारेलाल जी सर ! वह भोतिक विज्ञानं विषय के एक मंझे हुए अध्यापक है ! वह एक साधारण जीवन शैली में विश्वास रखते है ! सादा जीवन और उच्च विचार के वे धनी है !
प्यारेलाल जी सर का पढ़ाने का तरीका ही कुछ ऐसा है कि स्कुल के सभी विद्यार्थी उसके कायल है ! वह स्कुल में सभी विद्यार्थियों से समानजनक व्यवहार करते है और सभी विद्यार्थी भी उनका बहुत सम्मान करते है ! वह गरीब और कमजोर स्टूडेंट्स की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है ! उनका सरल स्वभाव और व्यव्हार ही है जिसके कारण वह मेरे सबसे प्रिय अध्यापक है !
वह मेरे प्रिय शिक्षक क्यों है ?
मुझे मेरे अध्यापक प्यारेलाल जी सर का सरल , सोम्य , समय के पाबंद और अपने विषय पर मजबूत पकड़ ही मुझे उनका कायल बनाती है ! स्कुल के सभी विद्यार्थी उनकी शिक्षण शैली से बहुत प्रभावित है जिसके कारण वह हर जगह पहचाने जाते है !
भौतिक विज्ञानं को लेकर जो मेरे मन में डर था वो मेरे प्रिय अध्यापक ने चुटकियो में दूर कर दिया और इस विषय के प्रति मेरी रूचि को और बढ़ा दिया ! उनका पढ़ाने का तरीका ही कुछ ऐसा है कि स्कुल के सभी विद्यार्थी परीक्षा में उनके विषय में अच्छे अंक हासिल करते है !
प्यारेलाल जी सर जब भी कोई पाठ पढ़ाते है तो वे बहुत ही सरल तरीके से हमें समझाने का प्रयास करते है ! जब तक सभी छात्रों को वह पाठ समझ में नहीं आ जाता तब तक वह उसे समझाने का प्रयास करते है ! इसके बाद वह घर के लिए थोडा होम वर्क भी देते है और सप्ताहांत में हमारा टेस्ट भी लेते है जिससे उस विषय पर हमारी पकड़ मजबूत हो जाती है !
मेरे प्रिय अध्यापक मेरे आदर्श भी है
मेरे प्रिय अध्यापक श्रीमान प्यारेलाल जी सर को मै अपना आदर्श भी मानता हूँ ! वे एक ऐसे शिक्षक है जो पूरी ईमानदरी , निष्ठां और परिश्रम से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है ! वह हमेशा अपने पेशे के साथ ईमानदार रहते है ! वह गरीब और कमजोर छात्रों को अपने घर पर ट्यूशन भी देते है और बदले में कोई फ़ीस भी नहीं लेते है !
इसके अलावा उनकी शिक्षण शैली कुछ ऐसी है जो उन्हें सभी से अलग बनाती है ! मेरे मन में भौतिक विज्ञानं विषय को लेकर जो डर था उसको दूर करने में मेरे प्रिय अध्यापक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! मेरी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि मै उनके आदर्शो पर चलू और एक अच्छा व्यक्ति बनू !
मेरे प्रिय अध्यापक मेरे प्रेरणास्त्रोत
मेरे प्रिय अध्यापक श्रीमान प्यारेलाल जी सर मेरे प्रेरणास्त्रोत भी है , क्योंकि वह स्कुल के किसी भी विद्यार्थी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करते है ! वह सभी विद्यार्थियों से बहुत ही नम्रता से बात करते है कभी भी उनकी गलतियों पर उन्हें डाँटते नहीं है बल्कि गलतियों से सीख लेकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है ! स्कुल के सभी विद्यार्थी भी उनका बहुत आदर और सम्मान करते है !
वह हमेशा पढाई के अलावा अन्य एक्टिविटी भी करवाते है और अपने प्रेरित करने वाले विचारो से हमारा मार्गदर्शन भी करते है ! उनकी ज्ञान रूपी बाते हमें हमेशा मोटिवेट रखती जिसके चलते हम अपनी पढाई में अधिक फोकस कर पाते है !
मेरे प्रिय अध्यापक से मेरे रिश्ते
मेरे प्रिय अध्यापक श्रीमान प्यारेलाल जी सर से मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का ही नहीं है अपितु एक दोस्त जैसा भी है ! जब भी मुझे कोई निजी समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसमें वे मेरी बहुत सहायता करते है !
मै शिक्षक दिवस पर हमेशा उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजता हूँ और जब भी उनका जन्म दिन आता है तो उन्हें उनके उज्जल भविष्य की शुभकामनाये भी देता हूँ !
उपसंहार
एक शिक्षक के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है ! शिक्षक उस मोमबती की तरह होता है जो खुद जलकर लोगो के जीवन में उजाला लाता है ! बिना शिक्षा और शिक्षक के हम एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं कर सकते ! शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो हमारे जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी मोती को भरता है !
शिक्षक ही हमें किताबी ज्ञान के अलावा अपने अनुभवो और ज्ञान के माध्यम से संसार का ज्ञान करवाता है ! एक अच्छा शिक्षक हमें अनुशासन के साथ सही दिशा में आगे बढ़ने में हमारा मार्गदर्शन करता है ! हमें हमेशा अपने शिक्षको का सम्मान करना चाहिए !
Related Post :
- गणतंत्र दिवस पर भाषण !
- परीक्षा में सफलता कैसे पाएँ !
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार !
- मेरा स्कूल पर निबंध – My School Essay Hindi !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !