Contents
- 1 Narendra Modi Biography in Hindi – नरेंद्र मोदी की जीवनी
- 1.0.1 प्रारम्भिक जीवन (Earlier Life of Narendra Modi ) :
- 1.0.2 नरेंद्र मोदी की शिक्षा ( Narendra Modi Education ) :
- 1.0.3 नरेंद्र मोदी का विवाह ( Narendra Modi Marriage Life ):
- 1.0.4 राजनितिक जीवन ( Narendra Modi Political Life):
- 1.0.5 गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ( Narendra Modi as a CM of Gujrat):
- 1.0.6 पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया ! अमिताभ बच्चन ने इसके बदले में एक रुपया भी नहीं लिया ! बॉलीवुड में कई बड़े सितारे मोदी के फैन है ! 2014 और 2019 के चुनाव (Election of 2014 and 2019):
- 1.0.7 प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ( Narendra Modi as a Prime Minister):
- 1.0.8 पुरस्कार व् सम्मान ( Narendra Modi Achievements):
- 2 Also Read: Narendra Modi Quotes in Hindi ! नरेंद्र मोदी के अनमोल वचन
Narendra Modi Biography in Hindi – नरेंद्र मोदी की जीवनी
Narendra Modi Biography in Hindi – दोस्तों आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने वाले है जो कि किसी परिचय का मोहताज नहीं है ! जिनको भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व का बच्चा – बच्चा जानता है ! जी हाँ हम बात कर रहे है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की !
आज हम Narendra Modi Biography in Hindi/ नरेंद्र मोदी की जीवनी प्रस्तुत कर रहे है ! नरेंद्र मोदी भारत के एक ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने कड़े निर्णयों से भारत में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है ! तो चलिए शुरू करते है Biography of Narendra Modi in Hindi/ नरेंद्र मोदी की जीवनी-
प्रारम्भिक जीवन (Earlier Life of Narendra Modi ) :
नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म वडनगर के एक गुजराती परिवार में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचंद मोदी के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 17 सितम्बर 1950 को हुआ ! नरेंद्र मोदी अपने छ बहन – भाइयो में तीसरे नंबर के थे !
उन्होंने बचपन में चाय बेचकर अपने पिता की मदद की !युवावस्था में ही वह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में शामिल हुए ! उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी नव – निर्माण आंदोलन में हिस्सा लिया ! एक पूर्णकालिक आयोजक के रूपं में कार्य करने के पश्चात् उन्हें भारतीय जनता पार्टी में संगठन का प्रतिनिधि बनाया गया !
आठ साल की उम्र में नरेंद्र मोदी आरएसएस से जुड़े , जिसके साथ वह लम्बे समय तक सम्बंधित रहे ! मोदी ने स्नातक होने के बाद घर छोड़ दिया ! और कई धार्मिक केन्द्रो का दौरा किया !
नरेंद्र मोदी की शिक्षा ( Narendra Modi Education ) :
नरेंद्र मोदी अपने विद्यार्थी जीवन में सामान्य छात्र रहे है ! उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वडनगर में पूरी की ! मोदी ने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी ! तथा ग्रेजुएशन 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है !
मोदी ने 1983 में राजनीती शास्त्र में ऍम ए किया , किन्तु वह विश्वविद्यालय के रेगुलर विद्यार्थी नहीं थे ! दो साल के कोर्स में पीएम मोदी ने विषय के तौर पर यूरोपियन पॉलिटिक्स , भारतीय राजनीती का विश्लेषण और राजनीती का मनोविज्ञान पढ़ा था !
नरेंद्र मोदी का विवाह ( Narendra Modi Marriage Life ):
नरेंद्र मोदी का विवाह गुजरात के उंझा के नजदीक ब्रह्मवाड़ा गांव में जसोदाबेन के साथ हुआ !परिवार वाले कहते है की मोदी की बारात दो दिनों तक गांव में रुकी थी ! नरेंद्र मोदी की सगाई 13 वर्ष की आयु में हुई थी ! परन्तु जब उनकी शादी हुई तब उनकी उम्र केवल 17 वर्ष थी !
मोदी के परिवार वाले बताते है की उनकी शादी रीती रिवाजो से हुई थी ! पर शादी के तीन साल बाद दोनों अलग हो गए ! क्योंकि उनके लिए देश सेवा ही एकमात्र धर्म था ! आज 40 -50 साल बाद भी वह अपने परिवार से अलिप्त है ! मोदी के समर्थक ये तर्क देते है कि वो इस समय देश सेवा में जुटा है और अपनी पत्नी को अलग रखना असल में उनका एक बड़ा त्याग है !
एक हिन्दू पत्नी होने के नाते जसोदाबेन के कई अधिकार है ! लेकिन वह अपने अधिकारों की भी बात नहीं कर रही है ! मोदी से अलग होने के बाद जसोदाबेन ने धोलका से अपनी पढाई पूरी की और सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी की !
वह नौकरी से 2009 -10 में सेवानिवृत हुई ! अब वे अपना सारा वक्त भगवान् की भक्ति में बिताती है ! घर के बुजुर्ग कहते है क़ी मोदी को कभी शादी नहीं करनी थी , पर उनके पिताजी ने उनकी शादी करवा दी !
भाजपा की और से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वडोदरा से चुनाव आयोग के समक्ष हलफनामे में खुद को शादीशुदा बताया ! पहली बार मोदी ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया की जसोदाबेन उनकी पत्नी है !
राजनितिक जीवन ( Narendra Modi Political Life):
नरेंद्र मोदी ने शुरुआती जीवन से ही राजनीती में अपनी रूचि दिखाई है ! और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ! आठ वर्ष की आयु से ही नरेंद्र मोदी आरएसएस से जुड़े ! वह इसमें एक मेहनती कार्यकर्त्ता के रूप में जाने जाते थे !
वह आरएसएस के बड़े शिविरों के आयोजन में मैनेजमेंट का हुनर दिखाते थे ! आरएसएस के नेताओ का ट्रैन और बस का रिज़र्वेशन का जिम्मा उन्ही के पास होता था ! 1988 में बीजेपी की गुजरात महासभा के सचिव बने !
अप्रैल 1990 में केंद्र में मिली – जुली सरकारों का समय आया और मोदी की मेहनत ने रंग दिखलाया ! 1995 में नरेंद्र मोदी को पांच राज्यों में पार्टी संगठन का काम दिया गया जिसे उन्होंने किया भी ! 1998 में उन्हें राष्ट्रिय महामंत्री का संघठन सौपा गया !और उन्होंने अक्टूबर 2001 तक इस पद को संभाला !
अक्टूबर 2001 में मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने ! भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को हटाकर मुख्यमंत्री पद का भार नरेंद्र मोदी को सौप दिया !
तीन बार लगातार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने तथा राज्य के मुख्यमंत्री का पद प्राप्त करने के बाद मोदी ने पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव लड़े ! उन्होंने भारी बहुमत के साथ चुनाव जीता ! तथा भारत के प्रधानमंत्री बने ! वह प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले स्वतन्त्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति है !
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ( Narendra Modi as a CM of Gujrat):
नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर 2001 को केशुभाई पटेल की जगह गुजरात के मुख्यमंत्री बने ! उस समय केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य ख़राब हो रहा था ! और दूसरी और उपचुनाव में भाजपा कुछ विधानसभा सीटे हार गई थी ! जिसके बाद बीजेपी की राष्ट्रिय लीडरशिप केशुभाई पटेल के हाथ से लेकर मोदी को सौप दी गई थी !
लेकिन भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी मोदी के सरकार चलाने अनुभव से चिंतित थे ! मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी व् अटलविहारी वाजपेयी से कहा कि अगर गुजरात की पूरी जिम्मेदारी देनी है तो पूरी दे अन्यथा नहीं ! तथा उन्हें पटेल के उपमुख्यमंत्री का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था !
उन्होंने मुख्यमंत्री का अपना पहला कार्यभार 7 अक्टूबर 2001 को आरम्भ किया ! तथा उन पर दिसंबर 2002 में होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी भी थी ! इसके बाद उन्होंने राजकोट से विधानसभा चुनाव लड़ा ! जिसमे उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14728 मतों से हराया !
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए भी प्रारम्भ की ! तथा उन्हें क्रियान्वित भी कराया ! उन्होंने चीन के विकास को बहुत करीब से देखा है ! गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिति आयोजित कर देश और विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित किया !
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया ! अमिताभ बच्चन ने इसके बदले में एक रुपया भी नहीं लिया ! बॉलीवुड में कई बड़े सितारे मोदी के फैन है !
2014 और 2019 के चुनाव (Election of 2014 and 2019):
साल 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की ! उन्होंने आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल को 371784 वोटो से हराया था ! मोदी वाराणसी के आलावा वड़ोदरा सीट से भी उम्मीदवार थे ! दोनों ही सीटों पर भारी मतों से विजयी रहे थे ! लेकिन चुनाव के बाद वाराणसी सीट को उन्होंने बनाये रखा ! तथा वड़ोदरा सीट से इस्तीफा दे दिया था !
बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को 2014 के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुना ! 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की अगवानी में बीजेपी 284 सीटों के साथ बहुमत से सत्ता में पहुंची ! एवं 26 मई 2014 को कई पडोसी देशो के राष्ट्रअध्यक्षों की मौजूदगी में मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली !
2019 का चुनाव मोदी सिर्फ वाराणसी सीट से ही लड़े पिछली बार चुनाव में मोदी को जनता के प्यार व् भरोसे के कारण ही इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में एक ही सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया ! 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी की सबसे बड़ी जीत रही !
नरेंद्र मोदी ने बेशक इन चुनावो में एक ऐतिहासिक जीत हासिल की ! और वह दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए ! मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 300 का आंकड़ा पार किया ! बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया !
बीजेपी और सहयोगियों ने एग्जिट पोल को सही साबित करते हुए इस बार 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की ! मोदी ने पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की ! मोदी की ईमानदारी व् देश का विकास करने हेतु जनता ने 2019 में फिर से उन्हें अपना प्रधानमंत्री चुना !
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ( Narendra Modi as a Prime Minister):
वर्तमान में मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री है ! उन्होंने 30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ! इससे पूर्व उन्होंने 2014 से 2019 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला ! वह स्वतन्त्र भारत में जन्मे प्रथम प्रधानमंत्री है ! उन्होंने सबका साथ,सबका विकास के आदर्श वाक्यों से प्रेरित होकर शासन व्यवस्था की अच्छी शुरुआत की !
न्यूज़ एजेंसीज व् पत्रिकाओं द्वारा किये गए तीन सर्वेक्षणों ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बताया था ! उन्होंने 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की ! जिसमे गरीबो को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किये गए ! इसकी अधिकतर लाभार्थी महिलाये है ! इस योजना से 7 करोड़ लाभार्थियों को लाभ हुआ तथा उनके घरो में गैस सलेंडर पहुंचे !
2019 के चुनाव परिणामो के बाद पहली कैबिनेट बैठक के दौरान व्यापारियों के लिए समान पेंशन योजना की घोषणा की गई ! आजादी के 70 वर्षो बाद भी 18 हजार गाँवो में जहा बिजली नहीं थी वहा बिजली पहुंचाई !
मोदी का कहना है की कोई भी भारतीय बेघर नहीं होना चाहिए ! एवं इस मिशन को साकार करने के लिए उन्होंने 2014 से 2019 के बीच 1.25 करोड़ से अधिक घर बनाये गए है ! तथा 2022 तक तक प्रधानमंत्री के “हाऊसिंग फॉर ऑल ” के सपने को पूरा करने के लिए घरो की निर्माण की गति में तेजी आयी है !
मोदी ने चीन के विकास को बहुत करीब से देखा है ! वह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते है ! ट्वीटर और फेसबुक पर उनके फोल्लोअर्स की संख्या लाखो में है ! उद्योग की बात हो या कृषि की उन्होंने लोगो के सामने एक बेहतर विकल्प देने की कोशिश की है !
कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ ने मोदी की खूब तारीफ की है ! मोदी बहुत ही मेहनती कार्यकर्त्ता रहे है ! वह पूर्णतः शाकाहारी है ! बीजेपी के अग्रणी नेताओ में मोदी की गिनती लम्बे समय से होती रही है ! उन्होंने सत्ता सँभालने के साथ ही खुद को राजनीती संघटन मजबूत करने एवं राज्य के विकास के कामो में अपने आपको समर्पित कर दिया है !
पुरस्कार व् सम्मान ( Narendra Modi Achievements):
धान मंत्री नरेंद्र मोदीको अपनी लोकप्रियता व् अपने उल्लेखनीय कार्यो के कारण समय – समय पर अनेक देशो द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निम्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है :
03 अप्रैल 2016: किंग अब्दुल अजीज सैश पुरस्कार !
04 जून 2016 : आमिर अम्मानुलाह खान पुरस्कार !
10 फ़रवरी 2018 : फलस्तीन में गग्रांड कोलर पुरस्कार !
03अक्टूबर 2018 : सयुक्त राष्ट्र का चैंपियन ऑफ अर्थ द अवार्ड !
24 अक्टूबर 2018 : सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित !
14 जनवरी 2019 : नई दिल्ली में फिलिप कोटलर पुरस्कार !
08 जून 2019 : मालदीव में निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित !
24 अगस्त 2019 : बहरीन में द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा पुरस्कार से सम्मानित !
दोस्तों Narendra Modi Biography in Hindi/ नरेंद्र मोदी की जीवनी अगर आपको पसंद आयी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read: Narendra Modi Quotes in Hindi ! नरेंद्र मोदी के अनमोल वचन
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !
Nice sir likhte rhiye