जानिए कौन है रितिका फोगाट – Ritika Phogat Biography In Hindi Wikipedia
Ritika Phogat – रितिका फोगाट एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान अर्थार्त रेसलिंग थी ! देश की जानी – मानी और प्रसिद्ध पहलवान गीता और बबिता फोगाट की ममेरी बहन थी ! वह गीता और बबिता फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट के मर्गदर्शन में कुश्ती का प्रशिक्षण सीख रही थी ! उन्होंने अपने कुश्ती के करियर में राज्य स्तरीय सब – जूनियर , जूनियर महिलाओ की कुश्ती प्रतियोगिता भी जीती है !
हाल ही में 15 मार्च 2021 को आई उसकी मौत की खबर को सुनकर पूरा देश स्तब्ध है ! रितिका फोगाट का हमेशा से ही यह सपना था कि वह अपनी बहन गीता और बबिता फोगाट की तरह कुश्ती में देश का मान बढ़ाना चाहती थी ! आज इस लेख में हम उसके जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ! तो आइये शुरू करते है Ritika Phogat Biography In Hindi Wikipedia
नाम ( Name ) | रितिका फोगाट / Ritika Fhogat |
जन्म ( Born ) | 25 मार्च , 2004 |
उम्र ( Age ) | 17 वर्ष |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | जैतपुर , झुंझुनू ( राजस्थान ) |
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) | अविवाहित |
राष्ट्रीयता ( Nationality ) | भारतीय |
पेशा ( Profession ) | रेसलिंग |
मृत्यु ( Death ) | 15 मार्च , 2021 |
Ritika Phogat Biography ,Age , Born , Death and Personal Details
रितिका फोगाट : प्रारंभिक जीवन ( Ritika Fhogat Ealier Life )
रितिका फोगाट का जन्म 25 मार्च , 2004 को जैतपुरा , झुंझुनू , राजस्थान में हुआ ! उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा झुंझुनू से ही पूरी की ! अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने इन्टरमिडीयट और हाई स्कुल की शिक्षा भी झुंझुनू से ही पूरी की !
चूँकि रितिका फोगाट एक पहलवान परिवार से होने के कारण उनका मन रेसलिंग में जाने का था , तो उन्होंने अपनी हाई स्कुल की पढाई के बाद अपनी पढाई छोड़ दी और कुश्ती पर ध्यान देना शुरू कर दिया ! मात्र 11 साल की उम्र में अपने चाचा और गीता तथा बबिता फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट के मार्गदर्शन में कुश्ती का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया !
रीतिका फोगाट : करियर ( Ritika Fhogat Career )
रितिका फोगाट अपनी कजिन सिस्टर गीता और बबिता फोगाट की तरह अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार अपने कुश्ती करियर को आगे बढ़ा रही थी ! और महावीर सिंह फोगाट के मार्गदर्शन में पहलवानी सीख रही थी ! वह अपनी मृत्यु से पहले राज्य स्तर पर खेल रही थी !
रितिका फोगाट : मृत्यु कारण ( Ritika Fhogat Death Reason )
दंगल गर्ल गीता और बबिता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट महिला कुश्ती के फाइनल में हार नहीं झेल पाई , जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में आ गयी थी और सोमवार 15 मार्च , 2021 को बलाली में महावीर सिंह के घर में सुसाइड कर लिया ! रितिका काफी समय से महावीर सिंह फोगाट के घर पर ही रहकर उनके प्रशिक्षण में कुश्ती सीख रही थी
रितिका फोगाट ने हाल ही में भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब – जूनियर , जूनियर महिलाओ और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिताओ में भाग लिया हुआ था ! इस दौरान फाइनल मुकाबले में वह एक अंक से हार गई थी जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में आ गयी थी !
Related Post :
- मिल्खा सिंह की जीवनी !
- पहलवान सुशील कुमार की जीवनी !
- सचिन तेंदुलकर की जीवनी !
- विराट कोहली की जीवनी !
- विराट कोहली की जिंदगी से सबक !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !