सच बोलने वाला सलाहकार – तेनालीराम की कहानी ! Sach Bolne Wala Salahkar Tenaliramn Story In Hindi
कभी विजयनगर के बड़े राज्य पर बहादुर शासक राजा कृष्णदेव राय का शासन था ! उस समय हम्पी विजयनगर की राजधानी थी ! कृष्णदेव राय का दरबार ‘भुवन विजय’ हमेशा जानता के प्रति न्याय और दयालुता के लिए जाना जाता था
भुवन विजय अपने ‘ अष्ट दिग्गज’ के लिए प्रसिद्ध था क्योंकि उन आठो में अलग – अलग और अनोखे गुण थे !
वे आठ दिग्गज थे – अलासनी पेड्ना , नंदी थिमन्ना , धुर्जती , मध्य्गरी मालन , पिंगल सुरन , तेनालीराम कृष्णुडू , अचाला राजू राम भद्रदु और राम राजा भूष्णुडू !
ये सब अपने – अपने क्षेत्र में बहुत ही प्रतिभावान और विद्वान् थे ! सभी राजा के दरबार में रहते थे और राजा को सही निर्णय लेने में मदद करते थे !
परन्तु इन सबमे तेनालीराम अपने जन्मजात गुण , वाक्पटुता और व्यंग्य के कारण राजा को सबसे अधिक प्रिय था !
राजा ने एक तलब बनवाया था ! वे अपने आठो दिग्गजों को लेकर तालाब देखने गए ! पानी को देखते हुए राजा ने अपने विद्वानों से पूछा , “ इस तालाब में पानी कैसा लगता है ?”
नंदी थिमन्ना ने कहा , “ इस तालाब का पानी बिल्कुल साफ़ है !” मध्य्गरी मालन बोले , “ यह पारदर्शी और चमकदार है !”
इस प्रकार सभी ने अपनी – अपनी तरह से विशेषण लगाकर कहा ! तेनालीराम ने अपनी बारी आने पर कहाँ – “ महाराज जैसा तालाब आपने बनवाया है , पानी ने उसी का आकार ले लिया है !”
तेनालीराम ने राजा की चापलूसी किये बिना बिल्कुल सीधा उत्तर दिया ! राजा यही चाहते थे कि एक ऐसा सलाहकार हो जो हमेशा सच बोले ! राजा तेनालीराम की वाक्पटुता से बहुत ही प्रसन्न हुआ और उन्होंने स्पष्टवादिता के लिए तेनालीराम की बहुत प्रशंसा की !
दोस्तों सच बोलने वाला सलाहकार – तेनालीराम की कहानी (Sach Bolne Wala Salahkar Tenaliramn Story In Hindi ) आपको जरुर अच्छी लगी होगी ! अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे !
Related Post :
- अकबर बीरबल की मजेदार महानियाँ !
- Struggle of Butterfly Story in Hindi – तितली का संघर्ष !
- Motivational Story On Struggle In Hindi – दो पत्थरो के संघर्ष की कहानी !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !