Motivational Story On Struggle In Hindi – दो पत्थरो के संघर्ष की कहानी

Motivational Story On Struggle In Hindi – दो पत्थरो के संघर्ष की कहानी

 नदी चलते – चलते पहाड़ो की कठिन व लम्बी यात्रा के बाद तराई में पहुंची ! नदी के दोनों ही किनारो पर गोलाकार , अंडाकार व् बिना किसी निश्चित आकार के असंख्य पत्थरो का ढेर सा लगा हुआ था ! इनमे से दो पत्थरो के बिच आपस में परिचय बढ़ने लगा ! दोनों एक दूसरे से अपने मन की बाते कहने – सुनाने लगे !

इनमे से एक पत्थर एकदम गोल – मटोल अत्यंत आकर्षक था जबकि दूसरा बिना किसी निश्चित आकार के खुदरा व् अनाकर्षक था !

एक दिन खुदरे पत्थर ने चिकने पत्थर से पूछा – ” हम दोनों ही दूर ऊँचे पर्वतो से बहकर आये है फिर तुम इतने गोल – मटोल व् आकर्षक क्यों हो जबकि मै नहीं ?”

यह सुनकर चिकना पत्थर बोला – ” पता है शुरुआत में मै भी बिल्कुल तुम्हारी तरह ही था लेकिन उसके बाद मै निरन्तर कई सालो तक बहता और लगातार टूटता व् घिसता रहा हूँ ! ना जाने मेने कितने तुफानो का सामना किया है ! कितनी ही बार नदी के तेज थपेड़ो ने मुझे चट्टानों पर पटका है ! तो कभी – कभी अपनी धार से मेरे शरीर को काटा है ! तब कही जाकर मैंने इतना सुन्दर रूप पाया है !

जानते हो , मेरे पास हमेशा ये विकल्प था कि मै इन कठिनाइयों से बच जाऊ और आराम से नदी के  किनारे पर पड़ा रहूं ! पर क्या ऐसे जीना भी जीना है ? नहीं , मेरी नजरो में तो ये मौत से भी बदतर है !

तुम भी अपने इस रूप से निराश मत हो ! तुम्हे अभी और संघर्ष ( Struggle ) करना है , और निरन्तर संघर्ष करते रहे तो निश्चित ही एक दिन तुम भी मुझसे अधिक सुन्दर , गोल – मटोल व् आकर्षक बन जाओगे !

मत स्वीकार कर उस रूप को जो तुम्हारे अनुरूप ना हो ! तुम आज वही हो जो मै कल था ! कल तुम वही होंगे जो मै आज हूँ या शायद मुझसे से भी बेहतर !” गोल – मटोल पत्थर ने अपनी बात पूरी की !

Moral / शिक्षा – दोस्तों संघर्ष ( Struggle ) के बिना सफलता मिलना मुश्किल है ! संघर्ष के बाद मिली सफलता का आनंद ही कुछ और होता है ! अतः आप की लाइफ में कितनी ही विषम परिस्थितिया आये , कभी संघर्ष करना मत छोड़िये ! संघर्ष ही एक ऐसी चीज है जो इंसान के जीवन को बदल कर रख देती है ! अतः कभी भी संघर्ष करना मत छोड़िये !

Motivational Story On Struggle In English 

The river reached the Terai after a difficult and long journey of moving mountains. On both sides of the river, there was a pile of circular, oval and innumerable stones without any definite shape! Among these, familiarity between two stones started increasing. Both of them started telling their minds about each other.

One of these stones was very chubby, while the other was retail and unattractive without any fixed size.

One day, the rock boulder asked the smooth stone – “Both of us have come from far away mountains, then why are you so chubby and attractive when I am not?”

Hearing this, he said a smooth stone – “You know I was just like you in the beginning, but after that I have been constantly drifting and constantly breaking for many years .  I don’t know how many storms I have faced.  The sharp slap has hit me on the rocks.  So sometimes I have cut my body with my torrent. Then I have got such a beautiful appearance.

You know, I always had the option to escape from these difficulties and lay on the banks of the river comfortably. But do you have to live like this too? No, in my eyes it is worse than death.

Don’t be disheartened by this form of yours too.  You still have to struggle more, and if you continue to struggle, one day you will definitely become more beautiful, chubby and attractive than me.

Do not accept that form which does not suit you. You are what I was yesterday. Tomorrow you will be what I am today or maybe better than me! “Chubby stone completed his talk.

Moral / Education – Success is hard to find without friends struggle . The joy of success after struggle is something else. So no matter how many odd circumstances come in your life, never stop fighting . Conflict is the only thing that changes a person’s life! So never stop fighting.

Friends, Motivational Story On Struggle If you like the story then please share it.

Also Read :

Leave a Comment