सफलता का रहस्य ! Safalta ka Rahasya Inspiring Story in Hindi
एकबार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है ?
सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो ! वो मिले फिर सुकरात ने नौजवान से उसके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते – बढ़ते पानी गले तक पहुंच गया , तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़के पानी में डुबो दिया !
लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा ! फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते – हाँफते तेजी से साँस लेना !
सुकरात ने पूछा , “जब तुम वहा थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे ?”
लड़के ने उत्तर दिया, “साँस लेना ”
सुकरात ने कहा , ” यही सफलता का रहस्य है ! जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम साँस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी ” इसके अलावा और कोई रहस्य नहीं है !
दोस्तों , जब आप सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते हो तो more often than not…वो चीज आपको मिल जाती है ! जैसे छोटे बच्चे को देख लीजिये वे न past में जीते है और न ही future में , वे हमेशा present में जीते है !
और जब उन्हें खेलने के लिए कोई खिलौना चाहिए होता है या खाने के लिए कोई टॉफी चाहिए होती है….. तो उनका पूरा ध्यान , उनकी पूरी शक्ति बस उसी एक चीज को पाने में लग जाती है and as a result वे उस चीज को पा लेते है !
इसलिए सफलता पाने के लिए Focus बहुत जरुरी है ! सफलता को पाने की जो चाहता है उसमे intensity होना बहुत जरुरी है ! और जब आप वो focus और intensity पा लेते है तो सफलता आपको मिल ही जाती है !
दोस्तों Safalta ka Rahasya Inspiring Story in Hindi /सफलता का रहस्य कहानीआपको कैसी लगी ! अगर यह कहानी आपको पसंद आयी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
इन कहानियों को भी जरूर पढ़े :-
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !