Sikander in Hindi – सिकन्दर की प्रेरणादायक कहानी
सिकंदर ( Sikander ) जो की पूरी दुनिया पर राज करने का सपना लेकर अपनी पूरी सेना के साथ विश्व को जीतने के लिए निकल पड़ा था ! कुछ ही राज्यों को जीतने के बाद उसके साथ ऐसा क्या हुआ की उसकी लाइफ ही बदल गई ! सिकन्दर को अलेक्जेंडर ( Alexander ) भी कहा जाता है ! सिकंदर की महानता से जुडी अनेक किस्से और कहानिया प्रचलित है !
आज इस आर्टिकल में हम महान सिकंदर (Sikander ) से जुडी एक प्रेरणदायक कहानी (Sikander Motivational Story ) शेयर कर रहे है ! \
Sikander in Hindi / सिकन्दर की प्रेरणादायक कहानी –
जो जीता वही सिकंदर , मालूम नहीं ये मुहावरा किसने दिया होगा ! लेकिन इसके शब्दों पर गौर करे तो ये मुहावरा गलत है ! सच तो ये है कि Sikander जीता ही नहीं था बल्कि वह हार गया था ! दरअसल जिस महान युद्ध में सिकंदर के जीतने की बात कही जाती है , उसमे वो हार गया था ! उस युद्ध का विजेता “पोरस” था ! महान सिकंदर अपनी पूरी सेना के साथ पुरे विश्व को जीतने के उद्देश्य से आया था ! और उन्होंने बहुत से राज्यों को जीत भी लिया था ! सिकंदर चाहता था की पुरे विश्व पर उसका ही शासन हो ! बहुत से युद्ध जीतने के बाद इतिहासकार ये मानने को तैयार नहीं थे कि सिकंदर , पोरस के साथ युद्ध में हार गया था ! और पुरे विश्व में यह बात फैल गई थी की सिकंदर जीत गया !
सिकंदर (Sikander ) ने पोरस के साथ हुए युद्ध में हार के बाद सोचा की इस युद्ध से उसे क्या हासिल हुआ ? हार ? नहीं उस हार ने ही सिकंदर के जीवन को बदल दिया था ! और उसकी असली जीत तो युद्ध हारने के बाद शुरू हुई थी ! एक बार सिकन्दर बहुत बीमार हो गया था ! और उस बीमारी से वह मर गया था ! उसकी अंतिम यात्रा में अर्थी से उसके दोनों हाथ बाहर निकले हुए थे ! और सिकन्दर की अंतिम यात्रा को देखने के लिए बहुत से लोग आये हुए थे ! उन्होंने सिकंदर के अर्थी से बाहर निकले हुए हाथो को देखकर कहा की ये तो हमारे शासक का अपमान है ! लेकिन उन्हें पता चला की अर्थी से हाथ बाहर रखने की इच्छा सिकन्दर की ही थी !
अब सवाल यह है की आखिर सिकंदर ऐसा क्यों चाहता था ?
सिकंदर की एक इच्छा थी जो उन्होंने मरने से पहले अपने एक साथी को बताई थी ! सिकंदर ने अपने साथी से कहा था कि उसके मरने के बाद उसके दोनों हाथ अर्थी से बाहर लटका दिया जाए , ताकि इस संसार के लोग देख सके कि सिकंदर इस दुनिया में खाली हाथ आया था और खाली हाथ जा रहा है !
उसने दुनिया को दिखा दिया कि इस संसार में सब लोग खाली हाथ आते है और खाली हाथ ही जाते है !
सिकंदर ने तलवार के दम पर पूरी दुनिया को जीतना चाहा , लेकिन उसे समझ आ गया था कि ऐसा करना उचित नहीं है ! अगर पूरी दुनिया को जीतना है तो लोगो के दिलो को जीतना होगा , तभी वह सभी के दिलो पर राज कर सकेगा ! जो सिकंदर की इस बात को समझ जाता है वो जीत जाता है और सिकन्दर कहलाता है !
सीख : दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि व्यक्ति को कभी भी अपनी ताकत , अपनी शक्ति पर घमंड नहीं करना चाहिए ! क्योंकि इस संसार का नियम है की यहाँ जो भी आता है खाली हाथ आता है और खाली हाथ ही जाता है ! और दुनिया को जीतने का सिर्फ एक मंत्र है कि अपने कर्मो द्वारा लोगो के दिलो पर राज किया जाए !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह कहानी Sikander in Hindi – सिकन्दर की प्रेरणादायक कहानी आपको अच्छी लगी होगी ! इसे आप शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे !
Related Post :
- गौतम बुद्ध की 3 प्रेरणादायक कहानियां !
- एकाग्रता पर प्रेरक कहानी !
- अवसर की पहचान – Motivational Short Story in Hindi !
- बाज की उड़ान !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !