Teachers Day Quotes in Hindi ! शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार


        शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार !                                        Teachers Day Quotes in Hindi 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस Teachers Day के रूप में मनाते  है !

यही वह अवसर होता है जिस दिन हम अपने गुरुजनों को उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन व् शिक्षा के प्रति आभार प्रकट कर सके ! शिक्षक दिवस परकुछ अनमोल विचार / Teachers Day Quotes in Hindi  हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे है , उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आएंगे !


Best Teachers Day Quotes in Hindi / Teachers Dy Quotes In Hindi / Teachers Day Quotes In Hindi and English 




Quote 1 : Guru’s position is higher than Bhagavan’s! Because only the Guru tells us the way to reach God.

In HIndi : गुरु का स्थान भगवन से भी ऊपर होता है ! क्योंकि गुरु ही हमें भगवान् तक पहुंचने का मार्ग बताते है !


Quote 2 : The life of a person who has no teacher is bleak.

In Hindi : जिस व्यक्ति का कोई गुरु नहीं होता उसका जीवन अंधकारमय है !


Quote 3 : A teacher is someone who shares his experiences with his students! And motivates Sikhs to make mistakes.

In Hindi : शिक्षक वह व्यक्ति है जो अपने अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बतलाता है! और गलतियों से सिख लेने को प्रेरित करता है !


Quote 4 : The Guru is like a lamp that burns itself to create the light of knowledge in his disciples.

In Hindi : गुरु उस दीपक के समान होता है जो खुद जलकर अपने शिष्यों में ज्ञान का प्रकाश पैदा करता है !


Quote 5 : The person who follows the path given by his guru! That person never wanders in life.

In Hindi : जो व्यक्ति अपने गुरु द्वारा बताये हुए मार्ग का अनुसरण करता है ! वह व्यक्ति जीवन में कभी नहीं भटकता !


Quote 6 : True teachers are those who help us to think for ourselves.

In Hindi : सच्चे शिक्षक वे है जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते है !


Quote 7: Both Guru and Time teach! Time is taught to those who insult the Guru’s teachings.

In HIndi : गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है ! जो गुरु की शिक्षा का अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है !


Quote 8 : You are not only our teacher! You are our friend, philosopher and guide! You mold all of them into one person. We will always be grateful for your support.

In Hindi : आप केवल हमारे शिक्षक नहीं है! आप हमारे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक है! आप सभी को एक व्यक्ति में ढ़ालते है। हम आपके समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।


Quote 9 :The Guru is the one who burns the lamp of knowledge to eradicate the darkness of ignorance, and all the darkness disappears.

In Hindi : गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान का दीपक जलाते हैं, और सब अंधकार मिट जाता है!

teachers day thoughts


Quote 10 :Parents give birth to a child, but teachers create the child intellectually.

In Hindi : माँ बाप बच्चे को जन्म देते हैं, लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं!


Quote 11 :The teacher has the art that can turn clay into gold.

In Hindi : शिक्षक के पास ही वो कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है।


Quote 12 :A good education can change anyone, but a good teacher can change everything.

In Hindi : एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है।


Quote 13 :Teachers should not discourage children if they ask wrong questions, but rather give them knowledge of right.

In Hindi : शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे अगर गलत प्रश्न पूछें तो उन्हें हतोत्साहित ना करें बल्कि सही का ज्ञान दें!


Quote 15 : The store of knowledge given to us, made us ready for the future, we are thankful to those gurus, who have done great gratitude to us.

In HIndi : दिया ज्ञान का भण्डार हमें ,किया भविष्य के लिए तैयार हमें ,हैं आभारी उन गुरुओं के हम ,जो किया कृतज्ञ अपार हमें !


Quote 16 : A good teacher can inspire hope, ignite imagination, and increase the love of learning.

In Hindi : एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है, और सीखने के प्यार को बढ़ा सकता है।


Quote 17 : Guru is not the only one who teaches us in class! Rather, every person is our teacher from whom we learn.

In Hindi : गुरू केवल वह नहीं है जो हमें कक्षा में पढ़ाते है ! बल्कि हर वो व्यक्ति हमारा गुरू है जिससे हम सीखते है।


Quote 18 : Education is the most priceless thing, which is worth nothing.

In Hindi : शिक्षा सबसे अमूल्य वस्तु है, जिसका कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता !


Quote 19 : The biggest difference between the literate and the educated is that the literate has only bookish knowledge! But the educated person has knowledge of every subject, good, bad, right, wrong, good work, misdeed.

In Hindi : साक्षर और शिक्षित में सबसे बड़ा फर्क यही है कि साक्षर को केवल किताबी ज्ञान होता है! लेकिन शिक्षित व्यक्ति को अच्छा, बुरा, सही, गलत, सुकर्म, कुकर्म हर विषय का ज्ञान होता है!


Quote 20 : Parents give you life! But only a teacher tells you how to live a good life!.

In HIndi : माता पिता आपको जीवन देते हैं !लेकिन अच्छा जीवन कैसे जीना है यह एक शिक्षक ही बताता है!


Quote 21 : A good teacher teaches with his mind, loves his students wholeheartedly! And guides them with tender words.

In Hindi : एक अच्छा शिक्षक अपने दिमाग से सिखाता है, अपने छात्रों को दिल से प्यार करता है! और उन्हें कोमलतापूर्वक कड़े शब्दों के साथ मार्गदर्शन करता हैं।


Quote 22 : Teachers teach us to walk on the path of true justice! Teachers teach us how to fight life’s struggles! Salute to that great personality on this teacher’s day.

In HIndi : सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक हमें सिखाते है! जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते है! इस शिक्षक दिवस पर उस महान व्यक्तित्व को नमन।


Quote 23 : A great teacher not only imparts knowledge but also inspires the child.

In Hindi : एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है !


Quote 24 : Never give up in life, never run away from struggles, face problems with perseverance, whatever be the path of truth, you are the one who teaches us, that is why you are called teachers.

In Hindi : जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना, मुसीबतों का डटकर सामना करना, कुछ भी हो सच्चाई के मार्ग पर चलना, जे आप ही तो हमें सिखाते हैं इसलिए आप शिक्षक कहलाते हैं।


Quote 25 : The teacher is the only person who leads us from ignorance to knowledge and gives good values.

In Hindi : शिक्षक केवल वे व्यक्ति है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की और ले जाते है और अच्छे संस्कार देते हैं।


दोस्तों  Teachers Day Quotes in Hindi / शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार आपको कैसे  लगे ! अगर यह  आपको पसंद है तो  इसे अपने दोस्तों के साथ  शेयर जरूर करे ! धन्यवाद ! 

Also Read :-

Leave a Comment