Contents
Teachers Day Speech In Hindi For School Students – शिक्षक दिवस पर भाषण
Teachers Day Speech In Hindi 2020 : हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ! जैसा कि आप जानते है कि भारत में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ! यह वह दिन होता है जब हम अपने शिक्षको को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान प्रकट करते है ! 5 सितम्बर के इस विशेष अवसर पर हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर भाषण ( Teachers Day Speech ) लेकर आये है , जिसे आप अपने स्कुल या कॉलेज में इस उत्सव पर शिक्षको के प्रति अपने मनोभाओ को व्यक्त कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है – Shikshak Divas Par Bhashan / Speech On Teachers In Hindi –
Teachers Day Speech In Hindi For School Students
आदरणीय प्रधानाध्यापक , सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे सहपाठियों को सुबह की नमस्ते ! जैसा की आप सभी जानते है आज 5 सितम्बर का ऐसा शुभ दिन है जिसे हम प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस (Teachers Day ) के रूप में मनाते है ! और आज इसी शुभ दिवस पर हम सभी शिक्षक दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए है ! मै ……….. कक्षा ……का पढने वाला/ वाली विद्यार्थी हूँ ! आज शिक्षक दिवस के इस महान अवसर पर मुझे भाषण देने का अवसर देने के लिए मै अपने कक्षा अध्यापक को सहृदय धन्यवाद देना चाहता / चाहती हूँ !
Also Read : शिक्षक दिवस पर निबंध !
शिक्षक दिवस के इस महान अवसर पर, आइए आज हम उन शिक्षकों का आभार व्यक्त करने का अवसर लेते हैं, जो इस समाज और राष्ट्र के विकास के लिए एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
जैसा की आप सभी जानते है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक होने के अलावा, भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षक दिवस उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह हमारे समूचे देश के शिक्षकों के सम्मान को व्यक्त करने का दिन है ! शिक्षक हमारे देश की रीढ़ हैं, जिनका योगदान भारत के भविष्य को बनाने में अतुलनीय है।
शिक्षक हम सभी के लिए ज्ञान और ज्ञान के स्रोत हैं। वे छात्रों को उनके भविष्य के लिए रास्ता दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उद्धृत किया जाता है कि शिक्षक वह पेशा है जो अन्य सभी व्यवसायों को सिखाता है। हमारे शिक्षक हमें विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और सैनिक आदि बनने के लिए प्रेरित करते हैं। वे सभी राष्ट्र के , विकास और कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह एक ऐसा महान दिन है, जिसमें हम छात्र अपने शिक्षक को विभिन्न तरीकों से धन्यवाद देने का विशेष अवसर लेते हैं। इसे शब्दों, उपहारों, फूलों या अन्य किसी भी माध्यम से हम उनका आभार व्यक्त करते है ! शिक्षक दिवस में इस मौके पर हम सभी उन्हें यह एहसास कराने की कोशिश करते है कि वे हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते !
इस विशेष अवसर पर, मैं अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता / चाहती हूँ जो मेरे लिए हमेशा एक समर्थन रहे हैं। मेरे जीवन में आप सभी के बिना जीवन में उस अधिक ऊंचाई को प्राप्त करना असंभव है। जब भी मुझे इसकी आवश्यकता हो, मेरे गुरु होने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद। मैं अरस्तू के एक प्रसिद्ध उद्धरण के साथ अपना भाषण समाप्त करना चाहता हूं।
“जो लोग बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करते हैं, उन्हें माता-पिता की तुलना में अधिक सम्मानित किया जाता है, क्योंकि इससे केवल जीवन दिया जाता है, जो अच्छी तरह से जीने की कला है।”
आप सभी को धन्यवाद।
Teachers Day Speech In Hindi by Students
आदरणीय प्रधानाचार्य जी , सम्मानीय शिक्षक और शिक्षिकाए तथा यहाँ बेठे हुए सभी मेरे प्यारे सहपाठियों आप सभी को सुबह की नमस्ते ! जैसा की आप सभी को विदित है आज हम सब यहाँ शिक्षक दिवस के उत्सव को मनाने के लिए एकत्रित हुए है ! आज 5 सितम्बर को वो महान दिन है जिसे सभी स्कुलो , कोलेजो आदि में शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) के रूप में मनाया जाता है ! शिक्षक दिवस का यह दिन हम सभी छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है ताकि इस अवसर पर हम अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त कर सके, जिन्होंने हमें ज्ञान प्रदान करने , जीवन में आगे बढ़ने तथा समाज और राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ! जिनके बिना हम अपने जीवन और समाज तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान की कल्पना भी नहीं कर सकते है !
जैसा की सभी को ज्ञात है 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है ! उनके इस जन्मदिवस को हम शिक्षको को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 सितमबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है ! इस दिन सभी विद्यार्थी अपने शिक्षको का उनके समाज के विकास और शिक्षा के विकास में उनके इस स्वार्थरहित अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान व्यक्त करते है ! माता – पिता के बाद कोई हमें जीवन में सही दिशा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए यदि कोई दूसरा व्यक्ति है तो वह सिर्फ हमारे शिक्षक ही है ! एक शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति होता है जो हमेशा यह चाहता है की उनके विद्यार्थी अपने जीवन में उनसे भी आगे बढे तथा समाज और देश का नाम रोशन करे !
शिक्षक दिवस प्रायः सभी देशो में अलग – अलग तिथियों को मनाया जाता है , परन्तु सभी देशो में इस उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने शिक्षको को सम्मान देना और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान की प्रशंसा करना है ! इस उत्सव के दिन इसे यादगार बनाने के लिए छात्रों द्वारा बहुत सी तैयारियां की जाती है ! सभी इसे अपने – अपने तरीके से सेलिब्रेट करते है जैसे कुछ विद्यार्थी इसे गुरुजनों की प्रशंसा में भाषण के रूप में मनाते है तो कुछ विद्यार्थी शिक्षको को फुल , गिफ्ट या फिर उन्हें बधाई सन्देश देकर मनाते है !
एक विद्यार्थी के रूप में जब भी हमें प्रेरणा और प्रोत्साहन की जरुरत होती है हमारे शिक्षक उन्हें बखूबी निभाने का प्रयास करते है ! एक विद्यार्थी होने के नाते मै हमेशा अपने शिक्षको का आभारी रहूँगा / रहूंगी ! इसी के साथ मै अपने भाषण को समाप्त करता / करती हूँ ! धन्यवाद !
हम उम्मीद करते है कि Teachers Day Speech In Hindi For School Students भाषण आपको जरुर पसंद आया होगा ! हमारा यह भाषण आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! धन्यवाद !
Related Post :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !