Contents
- 1 Valentine’s Day Story in Hindi
- 2 वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास
- 2.1 Valentine’s Day Story, History in Hindi / वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास –
- 2.2 वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week ) :
- 2.2.1 7 फ़रवरी रोज डे ( 7 February Rose Day ) :
- 2.2.2 8 फ़रवरी प्रपोज डे ( 8 February Propose Day) :
- 2.2.3 9 फ़रवरी चॉकलेट डे ( 9 February Chocolate Day ) :
- 2.2.4 10 फ़रवरी टेडी बियर डे ( 10 February Teddy Bear Day ) :
- 2.2.5 11 फ़रवरी प्रॉमिस डे ( 11 February Promise Day ):
- 2.2.6 12 फ़रवरी हग डे ( 12 February Hug Day ) :
- 2.2.7 13 फ़रवरी किस डे ( 13 February Kiss Day ) :
- 2.2.8 14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे ( 14 February Valentine Day ) :
- 2.3 वैलेंटाइन डे कैसे मनाये (Valentine Day Celebration ) :
- 2.4 Related
Valentine’s Day Story in Hindi
वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास
Valentine’s Day Story, History in Hindi – हेलो दोस्तों ! कैसे है आप , दोस्तों 14 फ़रवरी को सभी को बेसब्री से इन्तजार रहता है ! हम सभी को पता है की इस दिन को वैलेंटाइन डे Valentine Day के रूप में मनाते है ! इस प्रेम दिवस पर लोग अपने प्रियजनों को गिफ्ट , चॉकलेट्स , फूल या अन्य कोई उपहार देते है ! इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते है !
वैसे तो प्यार , प्रेम करने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं होती ! ये कभी भी किया जा सकता है ! परन्तु 14 फ़रवरी लोगो के लिए प्यार का इजहार करने के लिए स्पेशल दिन होता है !परन्तु देखा जाए तो बहुत से ऐसे लोग है जिनको वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है , इसका इतिहास क्या है आदि के बारे में पता ही नहीं है !
वे सिर्फ इतना ही जानते है की इस दिन अपने lovers के साथ time spend किया जाता है , पार्टिया की जाती है , जो की गलत है ! अगर आप वैलेंटाइन डे को मनाने के पीछे की कहानी (story )क्या है इसका इतिहास (history ) क्या है जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए ! तो चलिए शुरू करते है Valentine’s Day Story in Hindi / वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास –
Also Read : Best Valentine’s Day Shayari, Status / वैलेंटाइन डे शायरी
Valentine’s Day Story, History in Hindi / वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास –
वैलेंटाइन कोई त्यौहार नहीं है बल्कि यह एक पादरी का नाम होता है ! जो की उनकी याद में 14 फ़रवरी को मनाया जाता है ! वैलेंटाइन दिवस को मनाने की शुरुआत होती है रोम से ! तीसरी सदी की बात है उस समय रोम का शासक क्लॉडियस नाम का राजा था ! जो की बहुत ही क्रूर था ! क्लॉडियस चाहता था की वह सबसे शक्तिशाली राजा बने ! इसके लिए उसे अधिक संख्या में सेना की आवश्यकता थी !
उस समय राजा ने देखा की रोम के लोग अपने परिवार , बच्चो तथा अपनी निजी जिंदगी में इतने व्यस्त थे की कोई भी सेना में भर्ती नहीं होना चाहता था ! जो की राजा के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी थी ! राजा का मानना था की अगर लोग ऐसे शादी करके अपने परिवार के साथ रहेंगे तो एक तो वे सेना में शामिल नहीं होंगे , तथा दूसरी और ऐसे व्यक्ति की बुद्धि और शक्ति दोनों कम हो जाती है जो कि सही नहीं है !
तब राजा ने एक फरमान जारी किया की कोई भी व्यक्ति अब शादी नहीं करेगा ! यह फरमान सुनकर रोम के लोग घबरा गए ! किसी भी व्यक्ति को यह अच्छा नहीं लगा ! परन्तु राजा का विरोध करने से लोग डरते थे ! अगर कोई विरोध करता तो उसे कड़ी सजा दी जाती थी !
राजा के इस फरमान का पता वहा के एक पादरी को चला , जिसका नाम था वैलेंटाइन ! पादरी वैलेंटाइन को राजा के इस आदेश का बड़ा ही दुःख हुआ ! उसने राजा के इस आदेश का विरोध किया ! तथा वह इच्छुक व्यक्तियों की शादिया करवाने लगे ! तथा लोगो को यह बताया की सभी लोगो को शादी करने , एक-दूसरे से प्यार करने तथा अपना परिवार बसाने का पूरा हक़ है !
कुछ समय बाद वैलेंटाइन के बारे में राजा को पता चला ! राजा को बहुत गुस्सा आया की उन्होंने उसके आदेश की अवहेलना की ! उन्होंने सैनिको को आदेश दिया की वैलेंटाइन को पकड़कर जेल में डाल दिया जाए ! सैनिको ने ऐसा ही किया ! राजा ने वैलेंटाइन को उसके आदेश के विरुद्ध चलने के कारण फांसी की सजा सुनाई ! उनकी फांसी की सजा सुनकर रोम के लोग बहुत दुखी हुए !
लोग जेल में ही वैलेंटाइन से मिलने के लिए आते थे ! क्योकि पादरी वैलेंटाइन वहा के लोगो के दिलो में बस गए थे ! आखिर 14 फ़रवरी को पादरी वैलेंटाइन को फांसी पे लटका दिया गया था !
इसलिए हर साल 14 फ़रवरी को उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई !
वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week ) :
वैलेंटाइन डे 7 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक चलता है जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है ! इसमें हर दिन का अपना अलग महत्व होता है तथा हर दिन को एक विशेष नाम से जाना जाता है ! तथा हर दिन को अलग – अलग तरीके से celebrate किया जाता है ! तो आईये जानते है वो कोनसे दिन है –
7 फ़रवरी रोज डे ( 7 February Rose Day ) :
7 फ़रवरी को Rose Day के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन लोग जिन्हे प्यार करते है उसे गुलाब गिफ्ट करते है ! तथा इसमें अलग – अलग रंग के गुलाब के फूलो का महत्व भी अलग – अलग होता ही !
8 फ़रवरी प्रपोज डे ( 8 February Propose Day) :
8 फ़रवरी को Propose Day के रूप में मनाया जाता है ! जो भी कोई व्यक्ति जिसे दिल से प्यार करता है उसे वह अपने तरिके से प्रपोज करता है ! वैसे प्रपोज करने का सभी का अपना – अपना आईडिया होता है ! तथा सभी का प्रपोज करने का अपना तरीका होता है !
9 फ़रवरी चॉकलेट डे ( 9 February Chocolate Day ) :
इस दिन को चॉकलेट डे कहते है ! इस दिन लोग अपने चाहने वाले को चॉकलेट्स गिफ्ट करते है ! तथा एकदूसरे के साथ खुशिया बांटते है !
10 फ़रवरी टेडी बियर डे ( 10 February Teddy Bear Day ) :
10 फ़रवरी को टेडी बियर डे के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन लोग अपने चाहने वाले को गिफ्ट देते है !
11 फ़रवरी प्रॉमिस डे ( 11 February Promise Day ):
11 फ़रवरी को Promise Day के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन लोग अपने चाहने वाले से हमेशा एकदूसरे का साथ निभाने का वादा करते है !
12 फ़रवरी हग डे ( 12 February Hug Day ) :
12 फ़रवरी को Hug Day के रूप में मनाते है ! इस दिन लोग अपने लवर्स के साथ time spend करते है , तथा गले मिलकर हमेशा एक – दूसरे का साथ देने का वादा करते है !
13 फ़रवरी किस डे ( 13 February Kiss Day ) :
इस दिन को Kiss Day के रूप में मनाते है ! इस दिन लोग अपने प्रेमी के साथ पूरा दिन एन्जॉय करते है! तथा साथ बिताये गए हर पल को यादगार बनाने की कोशिश करते है !
14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे ( 14 February Valentine Day ) :
वैलेंटाइन डे वीक का यह आखिरी दिन होता है ! इस दिन सभी lovers का जोश पुरे शबाब पर होता है ! सभी प्रेमी युगल एक – दूसरे के साथ पूरा दिन बिताते है ! तथा इस दिन को सभी अपने – अपने तरीके से एन्जॉय करते है !
इस तरह हर साल व्यक्ति इस वैलेंटाइन डे वीक को अपने दोस्तों , परिवार , पत्नी आदि के साथ वक्त गुजारकर मनाते है !
वैलेंटाइन डे कैसे मनाये (Valentine Day Celebration ) :
अक्सर देखा जाए तोबहुत से लोगो को वैलेंटाइन डे को कैसे मनाया जाता है , पता ही नहीं होता है ! वे सिर्फ मौज – मस्ती करना , फिजूल खर्च करना , गन्दी सोच रखना आदि करते है जो की सही नहीं है !अगर आप वैलेंटाइन डे को मनाना चाहते है तो अपने चाहने वाले से हमेशा साथ रहने का वादा करे ! तथा सुख – दुःख में हमेशा एक – दूसरे का साथ देने का वादा करे ! किसी के साथ कोई गलत हरकत ना करे , जिससे की भारतीय संस्कृति ख़राब हो !
दोस्तों हमारा आर्टिकल Valentine’s Day Story in Hindi / वैलेंटाइन डे की कहानी , इतिहास कैसा लगा ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !