You Start Dying Slowly Poem in Hindi – आप धीरे – धीरे मरने लगते है !
You Start Dying Slowly Poem in Hindi – आप धीरे – धीरे मरने लगते है !
१) आप धीरे – धीरे मरने लगते है , अगर आप :
– करते नहीं कोई यात्रा ,
– पढ़ते नहीं कोई किताब ,
– सुनते नहीं जीवन की ध्वनिया ,
– करते नहीं किसी की तारीफ !
२ )आप धीरे – धीरे मरने लगते है, जब आप :
– मार डालते है अपना स्वाभिमान ,
– नहीं करने देते मदद अपनी और न ही करते है मदद दुसरो की !
३ ) आप धीरे – धीरे मरने लगते है , अगर आप :
– बन जाते है गुलाम अपनी आदतों के ,
– चलते है रोज उन्ही रोज वाले रास्तो पर ,
– नहीं बदलते है अपना दैनिक व्यवहार ,
– नहीं पहनते है अलग – अलग रंग , या
– आप नहीं बात करते उनसे जो है अजनबी अनजान !
४ ) आप धीरे – धीरे मरने लगते है , अगर आप :
– नहीं महसूस करना चाहते आवेगो को , और
– उनसे जुडी अशांत भावनाओ को , वे जिनसे
– नम होती हो आपकी आंखे , और करती हो
– तेज अपनी धड़कनो को !
५ ) आप धीरे – धीरे मरने लगते है , अगर आप :
– नहीं बदल सकते है अपनी जिंदगी को ,
– जब हो आप असंतुष्ट अपने काम और परिणाम से ,
– अगर आप अनिश्चित के लिए नहीं छोड़ सकते हो निश्चित को ,
– अगर आप नहीं करते हो पीछा किसी स्वप्न का।,
– अगर आप नहीं देते हो इजाजत खुद को ,
– अपने जीवन में कम से कम एक बार ,
किसी समझदार सलाह से दूर भाग जाने की… !
– तब आप धीरे – धीरे मरने लगते है। …!
दोस्तों You Start Dying Slowly / आप धीरे – धीरे मरने लगते है / Inspiring Poem in Hindi कैसी लगी आपको ! अगर यह poem आपको अच्छी लगी है तो please इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे !
Related Post :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !
It's nice……… ।
VERY NICE POEM