How To Do Five Minute Chit – Chat in Hindi – पाँच मिनट की बातचीत

How To Do Five Minute Chit – Chat in Hindi –  पाँच मिनट की बातचीत  

How To Do Five Minute Chit – Chat in Hindi-  दोस्तो आज हम बात कर रहे है कि कैसे हम किसी अंजान व्यक्ति से बात करने कि शुरुआत कर सकते है ! अक्सर हम यह देखते है कि जब हम किसी ट्रेन , बस आदि मे सफर कर रहे होते है तब हमे यह समस्या होती है कि जो व्यक्ति हमारे पास बेठा है उससे मे किस प्रकार से बातचीत करूँ ! और हम यह भी सोचते है कि कब सामने वाला व्यक्ति हमसे कुछ पुछे तब हम उससे बातचीत करे ! और इसी कारण अक्सर हम पास बेठे अजनबी से बातचीत नहीं कर पाते है ! तो आइये जानते है कि किसी अजनबी के साथ five minute chit – chat कैसे करे – DBA Ifazone System 

Five Minute Chit – Chat in Hindi पाँच मिनट कि बातचीत

1. Strong Excuse  :

यदिहम किसी अजनबी व्यक्ति से बातचीत करना चाहते है तो हमारे पास उससे बातचीत करने का strong excuseहोना चाहिए ! अर्थात हमारे पास ऐसा कोई विषय होना चाहिए जिस पर हम बातचीत शुरू कर सके ! बिना strong excuseके हम बातचीत शुरू नहीं कर पाएंगे ! अत: हमारे पास strong excuseका होना बहुत जरूरी है !

2. Hand Shake : 

जब हमारे पास बात करने का strong excuseहो तब हम सामने वाले व्यक्ति से hand shakeकर सकते है !

3.  Name : 

अच्छे सेhand shakeकरने बाद सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति को हमे अपना स्वयंका नाम बताना चाहिए , उसके बाद हमे उसका नाम जानना चाहिए अक्सर लोग क्या करते है कि पहले सामने वाले व्यक्ति का नाम पूछते है , जिसका परिणा यह होता है कि सामने वाल व्यक्ति झल्लाकर यह भी बोल सकता है कि मेरे नाम से आपक क्या मतलब है ! अत: सबसे पहले जरूरी यह है कि पहले हम अपना नाम बताए ! उसके बाद शायद सामने वाला व्यक्ति स्वयं ही अपना नाम बता दे !

4. Work – Job / Business / Studdy : 

सामने वाले व्यक्ति का नाम जानने के बाद बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पहले हमे उसे अपने professionके बारे मे बताना चाहिए ! उसके बाद हम उससे पूछ सकते है कि आप क्या करते हो – कोई job / business या फिर studdy !

5. Place : 

जब हम सामने वाले व्यक्ति के professionके बारे मे जान लेते है , तो हमे उसके बाद हम कहा से belongकरते है, बताना चाहिए ! उसके बाद सामने वाले व्यक्ति से पुछना चाहिए कि आप कहा से belongकरते हो !

6. Family Background : 

जब हम यह जान जाते है कि सामने वाला व्यक्ति कहाँ रहता है , क्या करता है आदि बाते जानने के बाद हम उसे अपने family backgroundके बारे मे बता सकते है और उसके बाद हम सामने वाले व्यक्ति के family background के बारे मे पुंछ सकते है !

7. Contact Exchange : 

जब हम सामने वाले व्यक्ति के साथ घुल – मिल जाते है ! और एक दूसरे के बारे मे अच्छी तरह से जान लेते है , बाद हम उनके साथ contact  exchange कर सकते है ! ताकि in futureहम उनसे बात कर सके !

8. Promise : 

जब हम सामने वाले व्यक्ति के साथ contact exchangeकर लेते है , उसके बाद हम उस व्यक्ति से भविष्य मे मिलने हेतु promiseकर सकते है !

9. Re – Hand Shake :

जब सामने वाले व्यक्ति के साथ हमारी बातचीत पूरी हो जाए , उसके बाद हम उस व्यक्ति सेRe Hand Shakeकर सकते है !

10. Thanks : 

Re Hand Shake करने के साथ हमे उस व्यक्ति को Thanks बोलना चाहिए !

11. Nice to Meet You : 

सामने वाले व्यक्ति से बातचीत के अंत के साथ हमे nice to meet you बोलना चाहिए !

दोस्तो ऊपर बताए गए तरीको को step by step follow कर के हम किसी भी अजनबी व्यक्ति के साथ अच्छे से बातचीत कर सकते है ! और अपने network को बढ़ा सकते है !

तो दोस्तो How to Do Five Minute Chit – Chat in Hindi आर्टिकल आपको कैसा  लगा ! अगर यह article आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ shareजरूर करे ! धन्यवाद !

इसे भी पढ़े   

4 thoughts on “How To Do Five Minute Chit – Chat in Hindi – पाँच मिनट की बातचीत”

Leave a Comment