भाई दूज पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bhai Dooj In Hindi
भारत हर साल कई त्यौहार बड़े – ही धूम – धाम से मनाये जाते है ! भाई दूज भी उन त्योहारों में से एक है ! भाई दूज को दिवाली के पांच दिनों के त्योहारों में से एक माना जाता है , जो पांचवे दिन मनाया जाता है ! भाई दूज रक्षाबंधन की तरह भाई – बहनों में प्रेम के प्रतिक के तौर पर मनाया जाता है ! दोस्तों अक्सर हमें स्कुलो में भाई – दूज पर निबंध लिखने को कहाँ जाता है , आपकी सहायता के लिए हम यहाँ भाई दूज पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगा ! तो आइये शुरू करते है –10 Lines on Bhai Dooj In Hindi
भाई दूज पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Bhai Dooj In Hindi
- भाई दूज हर साल दिवाली के दो दिन बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष को द्वितीयां तिथि को मनाया जाता है !
- भाई दूज रक्षाबंधन की तरह भाई – बहनों के पवित्र प्रेम को दर्शाता है !
- इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाती है और उसकी आरती उतारती है !
- इस दिन भाई अपनी बहनों के पास जाते है और उन्हें मिठाइयाँ और उपहार भेंट करते है !
- यह त्यौहार प्राचीन मान्यता पर आधारित है जिसमे यह मान्यता है कि इस दिन यमराज ने अपनी बहन यमुना को वचन दिया था कि इस दिन यदि कोई भाई अपनी बहन से तिलक कराएगा तो उसे लम्बी आयु प्राप्त होगी !
- भाई दूज के दिन बहने रात को चौमुखा दियां जलाकर यमराज से अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है !
- भाई दूज को अलग – अलग जगहों पर अलग – अलग नाम से जाना जाता है !
- नेपालमें इस त्यौहार को भाई टिका के नाम से जाना जाता है !
- भाई दूज भारत में तथा अन्य हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है !
- यह त्यौहार भाई – बहनों के रिश्ते को मजबूती को बनाये रखने के तौर पर देखा जाता है !
10 Lines on Bhai Dooj In English
- Bhai Dooj is celebrated every year on the second day of Shukla Paksha of Kartik month, two days after Diwali.
- Bhai Dooj shows the sacred love of brothers and sisters like Rakshabandhan.
- On this day sisters apply tilak to their brother and perform his aarti.
- On this day brothers visit their sisters and present them sweets and gifts.
- This festival is based on the ancient belief in which it is believed that on this day Yamraj had promised his sister Yamuna that if a brother gets his sister tilak on this day, he will get a long life.
- On the day of Bhai Dooj, she lit a four-faced lamp at night and prays to Yamraj for the long life of her brother.
- Bhai Dooj is known by different names in different places.
- In Nepal this festival is known as Bhai Tika.
- Bhai Dooj is celebrated with great pomp in India and other Hindu majority areas.
- This festival is seen as a way to keep the bond between brothers and sisters strong.
Related Post :
- 10 Lines on Diwali In Hindi
- छठ पूजा पर 10 लाइन निबंध l
- दुर्गा पूजा पर 10 लाइन निबंध l
- दशहरे पर 10 लाइन निबंध l
- होली पर निबंध 10 पंक्तियाँ l
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !