बाल दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Childrens Day In Hindi

बाल दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Childrens Day In Hindi

हर देश में बाल दिवस अलग – अलग तिथि को मनाया जाता है ! भारत में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लला नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते है ! नेहरु जी को बच्चो से काफी ज्यादा लगाव था इसलिए इनके जन्म दिवस को हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ! फ्रेंड्स आज कि इस पोस्ट में हम बाल दिवस पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है , जो कि आपको एग्जाम्स में काफी ज्यादा बार पूछा जाता है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Childrens Day In Hindi

बाल दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Childrens Day In Hindi

  1. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है !
  2. जवाहर लाल नेहरु को बच्चो से काफी ज्यादा प्रेम था , इसलिए लोग उन्हें चाचा नेहरु के नाम से भी बुलाते थे !
  3. भारत में हर साल सभी स्कुलो और कालेजो में 14 नंबर को बाल दिवस को बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है !
  4. इस दिन स्कुलो में मिठाइयाँ बांटी जाती है !
  5. बाल दिवस के दिन होनहार बच्चो को पुरष्कृत किया जाता है !
  6. बाल दिवस के दिन बच्चे स्कुल के कार्यक्रम में हिस्सा लेते है तथा उनके महान कार्यो को याद करते है !
  7. इस दिन कुछ बच्चे नेहरू जी की पोशाक भी धारण करते है और उनके बारे में स्पीच भी देते है !
  8. वैश्विक स्तर पर हर साल बाल दिवस को 20 नवम्बर को मनाया जाता है !
  9. भारत में 1964 में नेहरू जी के निधन के पश्चात् हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जा रहा है !
  10. जवाहर लाल नेहरु का भारत की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है !

 10 Lines on Childrens Day In English

  1. The birthday of Pandit Jawaharlal Nehru, the first Prime Minister of India, is celebrated as Children’s Day.
  2. Jawahar Lal Nehru had a lot of love for children, so people used to call him by the name of Chacha Nehru.
  3. Every year in all schools and colleges in India, Children’s Day is celebrated with great pomp on the number
  4. On this day sweets are distributed in the schools.
  5. On the day of Children’s Day, promising children are rewarded.
  6. On Children’s Day, children participate in the school program and remember their great deeds.
  7. On this day some children also wear Nehru’s dress and give speeches about him.
  8. World Children’s Day is celebrated every year on 20
  9. After the death of Nehru ji in 1964, Children’s Day is being celebrated every year on 14th November in India.
  10. Jawaharlal Nehru’s contribution to India’s independence has been incomparable.

Related Post :

Leave a Comment