डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Dr. B. R. Ambedkar In Hindi
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है , डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है ! उन्होंने भारतीय संविधान को लिखने में अपनी अहम् भूमिका निभाई थी ! अक्सर विद्यालयों में अम्बेडकर जी के बारे में निबंध पूछे जाते है ! आज के इस आर्टिकल में हम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में 10 वाक्य हिंदी में शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Dr. B. R. Ambedkar In Hindi
Contents
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Dr. B. R. Ambedkar In Hindi
- डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को भारतीय समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ माना जाता है !
- उनका जन्म 14 अप्रैल , 1891 को महू , मध्यप्रदेश में हुआ था !
- अम्बेडकर को भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है, जिसे 1950 में अपनाया गया था।
- वह दलितों (पहले “अछूत” के रूप में जाने जाते थे) के अधिकारों के प्रबल समर्थक थे, जिन्हें भारतीय समाज में गंभीर भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
- अम्बेडकर भारत में कॉलेज की डिग्री हासिल करने वाले पहले दलित थे और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी सहित कई और डिग्री हासिल की।
- उन्होंने दलितों और अन्य पिछड़े समूहों के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की।
- अपने राजनीतिक कार्य के अलावा, अम्बेडकर एक विपुल लेखक थे और उन्होंने कई किताबें लिखीं, जिनमें मुख्य किताबे “जाति का विनाश” और “बुद्ध और उनका धम्म” शामिल हैं।
- उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्य किया।
- 6 दिसंबर ,1956 में अम्बेडकर का निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत आज भी भारत में सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों को प्रेरित करती है।
- उन्हें व्यापक रूप से आधुनिक भारतीय इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक माना जाता है , उनके जन्मदिवस 14 अप्रैल को हर वर्ष अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है और इस दिन पुरे भारत में अवकाश रहता है !
10 Lines on Dr. B. R. Ambedkar In English
- Dr. B.R. Ambedkar is considered an Indian social reformer, jurist, economist and politician.
- He was born on April 14, 1891 in Mhow, Madhya Pradesh.
- Ambedkar is known as the chief architect of the Indian Constitution, which was adopted in 1950.
- He was a strong advocate of the rights of Dalits (formerly known as “untouchables”) who faced severe discrimination and oppression in Indian society.
- Ambedkar was the first Dalit to earn a college degree in India and went on to earn several more degrees, including a PhD from Columbia University in the United States.
- He founded the Bahujan Samaj Party to represent the interests of Dalits and other backward groups.
- In addition to his political work, Ambedkar was a prolific writer and wrote several books, the main ones being “The Annihilation of Caste” and “The Buddha and His Dhamma”.
- He also played a key role in the formation of the Reserve Bank of India and served as India’s first Law and Justice Minister after independence.
- Ambedkar died in 6 December 1956, but his legacy continues to inspire social and political movements in India today.
- Widely regarded as one of the most important figures in modern Indian history, his birthday, 14 April, is celebrated every year as Ambedkar Jayanti and is a holiday across India.
FAQs:
Q :डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का जन्म कब हुआ ?
Ans : 14 अप्रैल , 1891
Q : संविधान का जनक कौन है ?
Ans : भारतीय संविधान का जनक डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को माना जाता है !
Q : अम्बेडकर को संविधान का जनक क्यों कहाँ जाता है ?
Ans : वह स्वतन्त्र भारत के कानून मंत्री रहे है और भारतीय संविधान के निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी , इसलिए उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है !
Q : अम्बेडकर की मृत्यु कब हुई ?
Ans : 6 दिसंबर , 1956
Related Post :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध
- शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध
- रबिन्द्रनाथ टैगोर पर 10 लाइन निबंध
- दशहरे पर 10 लाइन निबंध
- मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !