महाराणा प्रताप पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi
मेवाड़ के सपूत , वीरता , शौर्य , त्याग और पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप का आज कौन नहीं जानता है ! इतिहास गवाह है कि उन्होंने अपनी मात्रभूमि की रक्षा के लिए जंगलो में रहकर घास की रोटिय खाई थी ! अकबर जैसे मुग़ल भी राणा प्रताप का सामना करने से डरते थे ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi शेयर कर रहे है ! यह निबंध आपकी स्कुल की विभिन्न exams और परीक्षाओ में काफी help करेगा ! तो आइये शुरू करते है !
Contents
महाराणा प्रताप पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi
- भारत में महान योद्धा कहे जाने वाले महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई , 1540 को कुम्भलगढ़ , मेवाड़ में हुआ !
- महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम जयवंता बाई था तथा राणा सांगा का पौत्र थे !
- शासन चलाने के लिए महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक 28 फरवरी 1572 को विधिवत किया गया !
- इनका शासन काल 1568 से 1597 इस्वी तक माना जाता है !
- महाराणा प्रताप इतने साहसी और पराक्रमी थे कि अकबर भी उनका सामना करने से डरता था !
- महाराणा प्रताप अपने पास एक घोडा रखते थे जिसका नाम चेतक था !
- वह 72 किलोग्राम का कवच पहनकर और 81 किलोग्राम के भाले के साथ युद्ध किया करते थे !
- महाराणा प्रताप ने 1576 में हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था , वह अपने जीवनकाल में मुगलों से संघर्ष करता रहा !
- 15 जनवरी 1597 को महाराणा प्रताप वीरगति को प्राप्त हो गए !
- महाराणा प्रताप की समाधी आज भी चावंड में निकट बंडोली गाँव में स्थित है !
10 Lines on Maharana Pratap In English
- Maharana Pratap, called the great warrior in India, was born on May 9, 1540 in Kumbhalgarh, Mewar.
- Maharana Pratap’s father’s name was Uday Singh and mother’s name was Jaywanta Bai and he was the grandson of Rana Sanga.
- The coronation of Maharana Pratap was duly done on 28 February 1572 to run the government.
- His reign is considered from 1568 to 1597
- Maharana Pratap was so courageous and mighty that even Akbar was afraid to face him.
- Maharana Pratap used to keep a horse with him whose name was Chetak.
- He used to fight wearing 72 kg armor and with 81 kg spear.
- Maharana Pratap fought the battle of Haldighati in 1576, he kept fighting with the Mughals during his lifetime.
- Maharana Pratap died on 15 January
- Maharana Pratap’s mausoleum is still located in Chavand near Bandoli village.
FAQs :
Q : महाराणा प्रताप का जन्म कब व् कहाँ हुआ ?
Ans : महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई , 1540 को कुम्भलगढ़ , मेवाड़ में हुआ !
Q : महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई ?
Ans : 15 जनवरी , 1597 को
Q : महाराणा प्रताप इतने महान क्यों थे ?
Ans : इतिहास में उनकी बहादुरी के कारण आज महाराणा प्रताप का नाम महान है !
Q : महाराणा प्रताप से कौन डरता था ?
Ans : महाराणा प्रताप इतने शूरवीर और पराक्रमी थे , जिससे अकबर भी डरता था !
Related Post :
- रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन निबंध
- राणा सांगा पर 10 लाइन निबंध
- छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध
- मंगल पांडे पर 10 लाइन निबंध
- स्वामी विवेकानंद पर 10 लाइन निबंध
- मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !