महाराणा प्रताप पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi

महाराणा प्रताप पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi

मेवाड़ के सपूत , वीरता , शौर्य , त्याग और पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप का आज कौन नहीं जानता है ! इतिहास गवाह है कि उन्होंने अपनी मात्रभूमि की रक्षा के लिए जंगलो में रहकर घास की रोटिय खाई थी ! अकबर जैसे मुग़ल भी राणा प्रताप का सामना करने से डरते थे ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi शेयर कर रहे है ! यह निबंध आपकी स्कुल की विभिन्न exams और परीक्षाओ में काफी help करेगा ! तो आइये शुरू करते है !

महाराणा प्रताप पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Maharana Pratap In Hindi

  1. भारत में महान योद्धा कहे जाने वाले महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई , 1540 को कुम्भलगढ़ , मेवाड़ में हुआ !
  2. महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम जयवंता बाई था तथा राणा सांगा का पौत्र थे !
  3. शासन चलाने के लिए महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक 28 फरवरी 1572 को विधिवत किया गया !
  4. इनका शासन काल 1568 से 1597 इस्वी तक माना जाता है !
  5. महाराणा प्रताप इतने साहसी और पराक्रमी थे कि अकबर भी उनका सामना करने से डरता था !
  6. महाराणा प्रताप अपने पास एक घोडा रखते थे जिसका नाम चेतक था !
  7. वह 72 किलोग्राम का कवच पहनकर और 81 किलोग्राम के भाले के साथ युद्ध किया करते थे !
  8. महाराणा प्रताप ने 1576 में हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था , वह अपने जीवनकाल में मुगलों से संघर्ष करता रहा !
  9. 15 जनवरी 1597 को महाराणा प्रताप वीरगति को प्राप्त हो गए !
  10. महाराणा प्रताप की समाधी आज भी चावंड में निकट बंडोली गाँव में स्थित है !

10 Lines on Maharana Pratap In English

  1. Maharana Pratap, called the great warrior in India, was born on May 9, 1540 in Kumbhalgarh, Mewar.
  2. Maharana Pratap’s father’s name was Uday Singh and mother’s name was Jaywanta Bai and he was the grandson of Rana Sanga.
  3. The coronation of Maharana Pratap was duly done on 28 February 1572 to run the government.
  4. His reign is considered from 1568 to 1597
  5. Maharana Pratap was so courageous and mighty that even Akbar was afraid to face him.
  6. Maharana Pratap used to keep a horse with him whose name was Chetak.
  7. He used to fight wearing 72 kg armor and with 81 kg spear.
  8. Maharana Pratap fought the battle of Haldighati in 1576, he kept fighting with the Mughals during his lifetime.
  9. Maharana Pratap died on 15 January
  10. Maharana Pratap’s mausoleum is still located in Chavand near Bandoli village.

FAQs : 

Q : महाराणा प्रताप का जन्म कब व् कहाँ हुआ ?

Ans : महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई , 1540 को कुम्भलगढ़ , मेवाड़ में हुआ !

Q : महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई ?

Ans : 15 जनवरी , 1597 को

Q : महाराणा प्रताप इतने महान क्यों थे ?

Ans : इतिहास में उनकी बहादुरी के कारण आज महाराणा प्रताप का नाम महान है !

Q : महाराणा प्रताप से कौन डरता था ?

Ans : महाराणा प्रताप इतने शूरवीर और पराक्रमी थे , जिससे अकबर भी डरता था !

Related Post : 

Leave a Comment