छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Shivaji Maharaj In Hindi

छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Shivaji Maharaj In Hindi

छत्रपति शिवाजी महाराज एक मराठा शूरवीर योद्धा रहे है ! अपने माता – पिता के अच्छे संस्कारो के कारण ही शिवाजी महाराज एक सच्चे देशभक्त बने ! शिवाजी महाराज ने कभी मुगलों के सामने हार नहीं मानी और हमेशा अपनी मात्रभूमि की रक्षा करते रहे ! दोस्तों अक्सर विद्यालयों में शिवाजी महाराज पर 10 वाक्य निबंध के रूप में पूछे जाते है ! आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Shivaji Maharaj In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी !

छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Shivaji Maharaj In Hindi

  1. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था !
  2. शिवाजी का पूरा नाम शिवजीराजे शहाजीराजे भोसले था !
  3. शिवाजी की माता का नाम जिजाबाई जाधव और पिताजी का नाम शाहजी भोसले थे !
  4. शिवाजी महाराज का विवाह 14 मई 1640 को सईबाई निम्बालकर के साथ हुआ था !
  5. शिवाजी महाराज ने 1674 ई. में मराठा साम्राज्य की स्थापना की और रायगढ़ में ही उनका राज्यभिषेक भी हुआ !
  6. शिवाजी महाराज बचपन से ही बहादुर , साहसी और निडर स्वभाव के थे , तथा उनकी धर्म के प्रति भी गहरी आस्था थी !
  7. शिवाजी महाराज हमेशा सभी धर्मो का सम्मान करते थे !
  8. शिवाजी महारज ने अपनी वीरता और बहादुरी से मुगलों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था !
  9. शिवाजी महाराज ने जून 1674 से लेकर अप्रैल 1680 तक महाराष्ट्र राज्य पर शासन किया !
  10. लगातार बीमार रहने के कारण शिवाजी महाराज की 3 अप्रैल 1680 को रायगढ़ किले में मृत्यु हो गई थी !

10 Lines on Shivaji Maharaj In English

  1. Chhatrapati Shivaji Maharaj was born on 19 February 1630 in Shivneri fort.
  2. Shivaji’s full name was Shivjiraje Shahajiraje Bhosle.
  3. Shivaji’s mother’s name was Jijabai Jadhav and father’s name was Shahji Bhosle.
  4. Shivaji Maharaj was married to Saibai Nimbalkar on 14 May
  5. Shivaji Maharaj established the Maratha Empire in 1674 AD and his coronation took place in Raigarh itself.
  6. Shivaji Maharaj was brave, courageous and fearless since childhood, and he also had deep faith in religion.
  7. Shivaji Maharaj always respected all religions.
  8. Shivaji Maharaj had forced the Mughals to kneel down with his valor and bravery.
  9. Shivaji Maharaj ruled the state of Maharashtra from June 1674 to April
  10. Shivaji Maharaj died on 3 April 1680 at Raigarh Fort due to continuous ill health.

FAQs : 

Q : शिवाजी महाराज का जन्म कब हुआ ?

Ans : 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में

Q : मराठा साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की ?

Ans : मराठा साम्राज्य की स्थापना शिवाजी महाराज ने 1674 ई. में की थी !

Q : शिवाजी महाराज की मृत्यु कब हुई ?

Ans : 3 अप्रैल . 1680 को

Related Post : 

Leave a Comment