मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Country India In Hindi
हर व्यक्ति को अपने देश पर गर्व होता है ! मुझे भी भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है ! मेरा देश भारत में कई धर्मो को मानने वाले लोग रहते है ! यहाँ पर अनेक प्रकार की भाषाए बोली जाती है तथा लोग अलग – अलग वेशभूषा पहनते है ! इतनी विविधता होने के बाद भी यहाँ के लोग हंसी ख़ुशी और मिल – जुलकर रहते है ! एक देश का सच्चा नागरिक होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने देश के प्रति हमेशा वफादार रहे ! देश के नागरिक के रूप में हमारे जो भी कर्तव्य और दायित्व है उसका हमें ईमानदारी से पालन करना चाहिए !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम मेरा देश पर 10 लाइन निबंध हिंदी और अंग्रेजी में शेयर कर रहे है ! अक्सर विद्यालय में 10 Lines About My Country In Hindi अक्सर पूछा जाता है ! हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए 10 Lines on My Country India In Hindi शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगा !
Contents
मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Country India In Hindi
- मेरे देश का नाम भारत है , जिसे लोग हिंदुस्तान और इंडिया के नाम से भी जानते है !
- भारत देश पहले अंग्रेजो का गुलाम रहा है , जिसे आजादी 15 अगस्त , 1947 को मिली थी !
- भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का 7 वां बड़ा देश है !
- भारत एशिया महादीप में स्थित है !
- जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में चीन के बाद दूसरा स्थान है !
- भारत की राजधानी नई दिल्ली है !
- भारत की राष्ट भाषा हिंदी है !
- भारत की मुद्रा रुपया है !
- भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है !
- भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहाँ सभी धर्मो को मानने वाले लोग शांति और भाईचारे से रहते है !
- भारत की संस्कृति पुरे विश्व में प्रसिद्द है , इसलिए हर कोई भारत की संस्कृति की तरफ आकर्षित हो जाता है !
- प्राचीन काल में भारत की धरती पर अनेक ऋषि – मुनियों और देवताओ ने जन्म लिया है !
- भारत की अधिकांश आबादी गाँवो में रहती है , इसलिए यहाँ के लोगो का मुख्य रोजगार कृषि है !
- वर्तमान में भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और आगे बढ़ रहा है !
- मै एक भारतीय हूँ और मुझे भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है !
10 Lines on My Country India In English
- The name of my country is India, which people also know as Hindustan and India.
- India has been a slave of the British before, which got independence on 15th August,
- India is the 7th largest country in the world in terms of area.
- India is located in the Asia continent.
- In terms of population, India ranks second in the world after China.
- New Delhi is the capital of India.
- Hindi is the national language of India.
- The currency of India is Rupee.
- There are total 28 states and 8 union territories in India.
- India is a secular country where people of all religions live in peace and brotherhood.
- The culture of India is famous all over the world, so everyone gets attracted towards the culture of India.
- In ancient times, many sages and gods have taken birth on the soil of India.
- Most of the population of India lives in villages, so the main employment of the people here is agriculture.
- Presently India is progressing in every field and is moving ahead.
- I am an Indian and I feel proud to be an Indian.
FAQs :
Q : भारत को सोने की चिड़ियाँ क्यों कहाँ जाता था ?
Ans : प्राचीन समय में भारत एक खुशहाल और धन संपदा से समृद्ध देश था ! यहाँ के लोग सुखी जीवन – यापन कर रहे थे ! मुगलों और अंग्रेजो ने यहाँ की धन – संपदा के लालच में राज किया और यहाँ के धन को चुरा के अपने देश ले गए !
Q : भारत की राजधानी कहाँ है ?
Ans : नई दिल्ली
Q : भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है ?
Ans : भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है !
Q : भारत की राष्ट्र भाषा क्या है ?
Ans : हिंदी
Q : भारत की मुद्रा क्या है ?
Ans : रुपया
Related Post :
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर 10 लाइन निबंध l
- मेरा विद्यालय पर 10 लाइन निबंध l
- राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 लाइन निबंध l
- स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध l
- बाल दिवस पर 10 लाइन निबंध l
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !