मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Country India In Hindi

मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Country India In Hindi

हर व्यक्ति को अपने देश पर गर्व होता है ! मुझे भी भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है ! मेरा देश भारत में कई धर्मो को मानने वाले लोग रहते है ! यहाँ पर अनेक प्रकार की भाषाए बोली जाती है तथा लोग अलग – अलग वेशभूषा पहनते है ! इतनी विविधता होने के बाद भी यहाँ के लोग हंसी ख़ुशी और मिल – जुलकर रहते है ! एक देश का सच्चा नागरिक होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने देश के प्रति हमेशा वफादार रहे ! देश के नागरिक के रूप में हमारे जो भी कर्तव्य और दायित्व है उसका हमें ईमानदारी से पालन करना चाहिए !

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम मेरा देश पर 10 लाइन निबंध हिंदी और अंग्रेजी में शेयर कर रहे है ! अक्सर विद्यालय में 10 Lines About My Country In Hindi अक्सर पूछा जाता है ! हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए 10 Lines on My Country India In Hindi शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगा !

मेरा देश भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on My Country India In Hindi

  1. मेरे देश का नाम भारत है , जिसे लोग हिंदुस्तान और इंडिया के नाम से भी जानते है !
  2. भारत देश पहले अंग्रेजो का गुलाम रहा है , जिसे आजादी 15 अगस्त , 1947 को मिली थी !
  3. भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का 7 वां बड़ा देश है !
  4. भारत एशिया महादीप में स्थित है !
  5. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में चीन के बाद दूसरा स्थान है !
  6. भारत की राजधानी नई दिल्ली है !
  7. भारत की राष्ट भाषा हिंदी है !
  8. भारत की मुद्रा रुपया है !
  9. भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है !
  10. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहाँ सभी धर्मो को मानने वाले लोग शांति और भाईचारे से रहते है !
  11. भारत की संस्कृति पुरे विश्व में प्रसिद्द है , इसलिए हर कोई भारत की संस्कृति की तरफ आकर्षित हो जाता है !
  12. प्राचीन काल में भारत की धरती पर अनेक ऋषि – मुनियों और देवताओ ने जन्म लिया है !
  13. भारत की अधिकांश आबादी गाँवो में रहती है , इसलिए यहाँ के लोगो का मुख्य रोजगार कृषि है !
  14. वर्तमान में भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और आगे बढ़ रहा है !
  15. मै एक भारतीय हूँ और मुझे भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है !

10 Lines on My Country India In English

  1. The name of my country is India, which people also know as Hindustan and India.
  2. India has been a slave of the British before, which got independence on 15th August,
  3. India is the 7th largest country in the world in terms of area.
  4. India is located in the Asia continent.
  5. In terms of population, India ranks second in the world after China.
  6. New Delhi is the capital of India.
  7. Hindi is the national language of India.
  8. The currency of India is Rupee.
  9. There are total 28 states and 8 union territories in India.
  10. India is a secular country where people of all religions live in peace and brotherhood.
  11. The culture of India is famous all over the world, so everyone gets attracted towards the culture of India.
  12. In ancient times, many sages and gods have taken birth on the soil of India.
  13. Most of the population of India lives in villages, so the main employment of the people here is agriculture.
  14. Presently India is progressing in every field and is moving ahead.
  15. I am an Indian and I feel proud to be an Indian.

FAQs :

Q : भारत को सोने की चिड़ियाँ क्यों कहाँ जाता था ?

Ans : प्राचीन समय में भारत एक खुशहाल और धन संपदा से समृद्ध देश था ! यहाँ के लोग सुखी जीवन – यापन कर रहे थे ! मुगलों और अंग्रेजो ने यहाँ की धन – संपदा के लालच में राज किया और यहाँ के धन को चुरा के अपने देश ले गए !

Q : भारत की राजधानी कहाँ है ?

Ans : नई दिल्ली

Q : भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है ?

Ans : भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है !

Q : भारत की राष्ट्र भाषा क्या है ?

Ans : हिंदी

Q : भारत की मुद्रा क्या है ?

Ans : रुपया

Related Post : 

 

Leave a Comment