रक्षाबंधन पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Raksha Bandhan In Hindi

रक्षाबंधन पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Raksha Bandhan In Hindi

रक्षाबंधन भाई – बहन के स्नेह का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे भारत में बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है ! इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Raksha Bandhan Par Nibandh 10 Lines शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको बहुत हेल्प करेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Raksha Bandhan In Hindi / Essay on Raksha Bandhan In Hindi 10 Lines

 

10 Lines on Raksha Bandhan In Hindi

  1. रक्षा बंधन हिन्दुओ का एक प्रमुख त्योहार है जिसे भारत में बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है !
  2. रक्षाबंधन को हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है !
  3. इसे भाई – बहन का त्यौहार भी कहते है !
  4. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लम्बी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करती है !
  5. भाई भी अपनी बहन को पूरी उम्र उसकी रक्षा करने का वचन देता है !
  6. इस दिन लोग अपने कार्य करने के सामान और मशीनों आदि पर भी राखी बांधते है !
  7. इस पर्व पर लोग नए – नए कपडे पहनते है और हर घर में अच्छे – अच्छे व्यंजन बनते है !
  8. भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ गिफ्ट उपहार स्वरूप देता है !
  9. रक्षाबंधन त्यौहार के महीने भर पहले से ही बाजार राखियो से सजने लगते है !
  10. रक्षाबंधन वास्तव में एक भाई – बहन के स्नेह और ख़ुशी का त्यौहार है जिसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है !

 

10 Lines on Raksha Bandhan In English

  1. Raksha Bandhan is a major festival of Hindus which is celebrated with great pomp in India.
  2. Rakshabandhan is celebrated every year on the full moon day of Shravan month.
  3. It is also called the festival of brothers and sisters.
  4. On this day sister ties Rakhi on her brother’s wrist and wishes for his long life and bright future.
  5. Brother also promises his sister to protect her whole life.
  6. On this day people tie rakhi on their work items and machines etc.
  7. On this festival, people wear new clothes and good dishes are prepared in every house.
  8. Brother gives some gift to his sister as a gift.
  9. A month before the festival of Rakshabandhan, the markets are decorated with rakhis.
  10. Rakshabandhan is actually a festival of brother-sister affection and happiness which is celebrated with great enthusiasm.

Related Post : 

Leave a Comment