युनिफोर्म सिविल कोड ( UCC ) पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines On Uniform Civil Code

युनिफोर्म सिविल कोड ( UCC ) पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines On Uniform Civil Code In Hindi

10 Lines On UCC In Hindi : समान नागरिक सहिंता ( Uniform Civil Code ) का अर्थ एक पंथनिरपेक्ष कानून से है जिसकी मांग भारत देश में लगातार उठ रही है ! जल्द ही यह बिल आने वाला है और बहुत से लोग इस बिल के पक्ष में है तो कुछ लोग इसके खिलाफ भी है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines On Uniform Civil Code In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह लेख आपको विभिन्न exams में आपकी काफी ज्यादा help करेगा ! तो आइये जानते है 10 Lines On UCC In Hindi

युनिफोर्म सिविल कोड ( UCC ) पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines On Uniform Civil Code In Hindi

  1. समान नागरिक सहिंता ( UCC ) का अर्थ एक पंथनिरपेक्ष ( सेक्युलर ) कानून से है , जो सभी धर्मो पर समान रूप से लागु होता है !
  2. समान नागरिक सहिंता का मतलब है एक देश , एक कानून !
  3. समान नागरिक सहिंता का उलेख भारतीय संविधान के आर्टिकल 4 के अनुच्छेद 44 में मिलता है !
  4. इस अनुच्छेद में यह निर्देश दिया गया है कि सभी के लिए एक समान कानून लागु करना हमारा लक्ष्य है !
  5. भारत में अधिकतर लोग इस कानून के समर्थन में है तो कुछ लोग इस बिल के खिलाफ भी है !
  6. यह कानून सभी धर्म , जाती के निजी कानूनों से ऊपर होता है !
  7. बहुत से देशो में यह कानून लागु भी है !
  8. UCC कानून के तहत शादी , तलाक , सम्पति में अधिकार , गुजारा भत्ता , बच्चा गोद लेने आदि सभी विषयो पर सभी के लिए एक कानून होगा !
  9. वर्तमान में सभी धर्मो में शादी , तलाक , सम्पति में अधिकार , बच्चा गोद लेने , वसीयत आदि के समबन्ध में अलग – अलग कानून है !
  10. देखा जाये तो समान नागरिक सहिंता देशहित में एक जरुरी कदम है !

10 Lines On Uniform Civil Code In English

  1. Uniform Civil Code (UCC) means a secular (secular) law, which applies equally to all religions.
  2. Uniform civil code means one country, one law.
  3. The mention of Uniform Civil Code is found in Article 44 of Article 4 of the Indian Constitution.
  4. It has been instructed in this article that it is our goal to implement equal law for all.
  5. Most of the people in India are in support of this law, while some people are also against this bill.
  6. This law is above the personal laws of all religions and castes.
  7. This law is also applicable in many countries.
  8. Under the UCC law, there will be one law for all on all subjects like marriage, divorce, property rights, alimony, child adoption etc.
  9. Presently all religions have different laws regarding marriage, divorce, property rights, child adoption, will etc.
  10. If seen, Uniform Civil Code is a necessary step in the interest of the country.

FAQs : 

Q : UCC की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : यूनिफार्म सिविल कोड

Q : समान नागरिक सहिंता के क्या लाभ है ?

Ans : UCC कानून के तहत शादी , तलाक , सम्पति में अधिकार , गुजारा भत्ता , बच्चा गोद लेने आदि सभी विषयो पर सभी के लिए एक कानून होगा

Q : संविधान की धारा 44 क्या है ?

Ans : संविधान की धारा 44 के निर्देश तत्वों में कहाँ गया है कि भारत के राज्य क्षेत्र में नागरिको के लिए एक समान नागरिक सहिंता अर्थात एक देश एक कानून बनाने का प्रयास करना चाहिए

Related Post : 

Leave a Comment