एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल अब्दीन कलाम है ! उन्होंने रक्षा और विज्ञानं के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण आविष्कार किये है ! उन्होंने आकाश , अग्नि , ब्रह्मोस आदि मिसाइले बनाकर देश के गौरव को बढाया है ! लोग इन्हें मिसाइल मेन के नाम से भी जानते है ! एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति भी तह चुके है ! उनका जीवन बहुत ही साधारण था और वे सादा जीवन जीने वाले उच्च विचारो वाले व्यक्ति थे ! आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines On APJ Abdul Kalam In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा help करेगा ! तो आइये जानते है 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi

  1. एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक और भारतीय राष्ट्रपति थे !
  2. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूम्बर , 1931 को रामेश्वरम के धनुषकोडी ग्राम में हुआ था !
  3. बचपन से ही कलाम पढने में काफी ज्यादा होशियार थे , और उनकी रूचि विज्ञानं और तकनीक के क्षेत्र में अधिक थी !
  4. अपने शुरुआती जीवन में उन्होंने लोगो को अख़बार भी बांटे थे !
  5. उन्होंने अन्तरिक्ष विज्ञानं की पढाई मद्रास institute of technology से की !
  6. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया !
  7. उन्हें लोग ‘मिसाइल मैन’ के रूप में भी जानते है !
  8. एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का 11 वां राष्ट्रपति भी चुना गया था !
  9. उनकी दृष्टि में शिक्षा को उच्चतम प्राथमिकता दी गई थी और वे युवाओं को हमेशा स्वस्थ विकास के लिए प्रेरित करते थे।
  10. उनका व्यक्तित्व और शक्तिशाली भाषणों ने देशभक्ति और सामरिक भावना को प्रेरित किया।
  11. उनके लिए जनता की सेवा हमेशा प्राथमिकता रही और उन्होंने देश के विकास के लिए काम किया।
  12. एपीजे अब्दुल कलाम का 25 जुलाई 2015 को निधन हुआ था !

10 Lines About APJ Abdul Kalam In English

  1. APJ Abdul Kalam was a great scientist and Indian President.
  2. APJ Abdul Kalam was born on October 15, 1931 in Dhanushkodi village of Rameswaram.
  3. Since childhood, Kalam was very smart in reading, and his interest was more in the field of science and technology.
  4. In his early life, he had also distributed newspapers to the people.
  5. He studied space science from Madras Institute of Technology.
  6. He made important contribution in the field of Indian space research.
  7. He is also known as ‘Missile Man’.
  8. APJ Abdul Kalam was also elected the 11th President of India.
  9. In his view, education was given the highest priority and he always inspired the youth for healthy development.
  10. His personality and powerful speeches inspired patriotic and strategic spirit.
  11. Public service was always his priority and he worked for the development of the country.
  12. APJ Abdul Kalam died on 25 July 2015.

FAQs : 

Q : एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

Ans : 15 अक्टूम्बर , 1931 को रामेश्वरम के धनुषकोडी ग्राम में

Q : एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में आप क्या जानते है ?

Ans : एपीजे अब्दुल कलाम एक प्रसिद्द मुस्लिम वैज्ञानिक थे ! वे कवी , लेखक , पत्रकार , स्वतंत्रता सेनानी और वैज्ञानिक थे !

Q : एपीजे अब्दुल का निधन कब हुआ ?

Ans : 25 जुलाई , 2015

Related Post : 

Leave a Comment