गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Gautam Buddha In Hindi

गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Gautam Buddha In Hindi

महात्मा गौतम बुद्ध , जिन्होंने सत्य की खोज में अपना पूरा परिवार पत्नी , पुत्र , माता – पिता आदि सभी को त्याग दिया ! उन्होंने कुछ साल कठिन तपस्या की जिसके फलस्वरूप उन्हें ज्ञान का बोध हुआ ! गोतम बुद्ध ने अपना पूरा जीवन ज्ञान के प्रचार – प्रसार में लगा दिया ! कुछ ही समय में गौतम बुद्ध की ख्याति चारो और फेल गयी और बड़ी संख्या में लोग इनके भक्त बन गए ! आज भी गौतम बुद्ध के उपदेश काफी अधिक प्रासंगिक है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Gautam Buddha In Hindi शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी !

गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Gautam Buddha In Hindi

  1. गौतम बुद्ध एक आध्यात्मिक गुरु और बौद्ध धर्म के संस्थापक थे।
  2. उनका जन्म कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी, नेपाल में 563 ईसा पूर्व में हुआ था।
  3. उनका जन्म एक शाही परिवार में हुआ था और उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था।
  4. मात्र 29 वर्ष की आयु में, उन्होंने ज्ञान प्राप्त करने और दुखों को समाप्त करने का एक तरीका खोजने के लिए मोह – माया और अपने परिवार को छोड़ दिया।
  5. छह साल की आध्यात्मिक साधना के बाद, उन्होंने भारत के बोधगया में एक बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया।
  6. इसके बाद उन्होंने अपना शेष जीवन बौद्ध धर्म के सिद्धांतों, जिसमें चार आर्य सत्य और आष्टांगिक मार्ग शामिल हैं, की शिक्षा देते हुए बिताया।
  7. उनकी शिक्षाओं ने सभी प्राणियों के लिए आत्म-जागरूकता, सचेतनता और करुणा के महत्व पर बल दिया।
  8. बुद्ध की शिक्षाएँ पूरे एशिया में फ़ैल गयी और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित जिससे लोग इनके अनुयायी बन गए !
  9. उन्हें अक्सर “जागृत व्यक्ति” या “प्रबुद्ध व्यक्ति” कहा जाता है।
  10. गौतम बुद्ध का भारत के कुशीनगर में 80 वर्ष की आयु में 483 ईस्सा पूर्व में निधन हो गया था !

10 Lines on Gautam Buddha In English

  1. Gautam Buddha was a spiritual master and founder of Buddhism.
  2. He was born in 563 BCE in Lumbini, Nepal near Kapilvastu.
  3. He was born in a royal family and his childhood name was Siddhartha.
  4. At the age of just 29, he left his family and attachments to seek knowledge and a way to end suffering.
  5. After six years of spiritual practice, he attained enlightenment under a Bodhi tree in Bodh Gaya, India.
  6. He then spent the rest of his life teaching the principles of Buddhism, including the Four Noble Truths and the Eightfold Path.
  7. His teachings emphasized the importance of self-awareness, mindfulness and compassion for all beings.
  8. Buddha’s teachings spread throughout Asia and influenced millions of people around the world, making people their followers!
  9. He is often called the “Awakened One” or the “Enlightened One”.
  10. Gautam Buddha died in 483 BC at the age of 80 in Kushinagar, India.

FAQs : 

Q : गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था ?

Ans : सिद्धार्थ

Q : गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई ?

Ans :बिहार के बोधगया में

Q : गौतम बुद्ध के संसार को कौनसा सन्देश दिया ?

Ans : सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतियां कर सकता है, पहली या तो पूरा रास्ता न तय करना, दूसरी या फिर शुरुआत ही न करना

Related Post : 

Leave a Comment