राष्ट्रिय ध्वज पर 10 लाइन ! 10 Lines on National Flag In Hindi

राष्ट्रिय ध्वज पर 10 लाइन ! 10 Lines on National Flag In Hindi

दोस्तों हर देश का अपना – अपना ध्वज होता है जिसे राष्ट्र ध्वज कहते है ! हमारे देश भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा है जो देश के हर नागरिक के आन – बान और शान का प्रतिक है ! आज के इस लेख में हम राष्ट्र ध्वज पर 10 वाक्य शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको बहुत हेल्प करेंगे ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on National Flag In Hindi

10 Lines on National Flag In Hindi / 10 Lines About National Flag In Hindi 

  1. राष्ट्र ध्वज हर देश के लिए आन – बान और शान का प्रतिक होता है तथा हर देश के राष्ट्र ध्वज की अपनी एक पहचान होती है !
  2. भारत का भी एक राष्ट्र ध्वज है जिसे तिरंगे के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह तीन रंगों से मिलकर बना होता है !
  3. भारत का राष्ट्र ध्वज केसरियां , सफ़ेद और हरे रंग से मिलकर बना है जिसमे सबसे ऊपर केसरियां रंग आता है बीच में सफ़ेद और निचे हरा रंग आता है !
  4. केसरियां रंग शोर्य का , सफ़ेद रंग शांति का तथा हरा रंग हरियाली का प्रतिक है !
  5. तिरंगे का आकार आयताकार के रूप में बना हुआ है जिसकी लम्बाई और चोड़ाई का अनुपात 3 : 2 है !
  6. तिरंगे की सफ़ेद पट्टी के बीच में एक नीले रंग का चक्र बना हुआ है जिसे अशोक चक्र के नाम से जाना जाता है !
  7. इस अशोक चक्र में 24 तीलियाँ होती है !
  8. तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में अपनाने से पहले इसमें 6 बार बदलाव किया गया था !
  9. तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में मान्यता 22 जुलाई 1947 को मिली थी !
  10. यदि देश में कोई राष्ट्र शोक होता है तो उस समय यह आधा झुका हुआ रहता है !

 

10 Lines on National Flag In English

  1. The national flag is a symbol of pride and pride for every country and the national flag of every country has its own identity.
  2. India also has a national flag which is known as tricolor because it is made up of three colors.
  3. The national flag of India is made up of saffron, white and green colors, in which the saffron color comes at the top, white in the middle and green at the bottom.
  4. Saffron is the color of grace, white is the color of peace and green is a symbol of greenery.
  5. The shape of the tricolor is made in the form of a rectangle whose length and breadth are in the ratio 3:2.
  6. In the middle of the white strip of the tricolor, there is a blue wheel which is known as Ashoka Chakra.
  7. There are 24 spokes in this Ashoka Chakra.
  8. Before adopting the tricolor as the national flag, it was changed 6
  9. The tricolor was recognized as the national flag on 22 July
  10. If a nation mourns in the country, then it remains half bowed at that time.

 

Related Post : 

Leave a Comment