बसंत पंचमी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Basant Panchami In Hindi

बसंत पंचमी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Basant Panchami In Hindi

बसंत पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है ! शीत ऋतू समाप्त होने के बाद बंसन्त ऋतू का आगमन हो जाता है ! बंसत ऋतू में ही बंसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है ! बसंत ऋतू में मौसम काफी सुहावना रहता है ! चारो और हरियाली छाई रहती है ! पेड़ – पौधों पर नए पते आने शुरू हो जाते है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Basant Panchmi Par 10 Line Nibandh शेयर कर रहे है जो आपको विभिन्न exams में काफी हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Basant Panchami In Hindi

बसंत पंचमी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Basant Panchami In Hindi

  1. बंसंत पंचमी हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है !
  2. बसंत ऋतू के आगमन के स्वागत में भारत में हिन्दू बसंत पंचमी का त्यौहार मनाते है !
  3. बसंत ऋतू , शीत ऋतू के समाप्ति के बाद से शुरू हो जाती है !
  4. बसंत ऋतू को सभी ऋतुओ का राजा कहा गया है !
  5. बंसत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है !
  6. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के जन्मदिन को विशेष पूजा अर्चना के साथ मनाया जाता है !
  7. यह त्यौहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है !
  8. बसंत पंचमी के दिन स्कुलो , कोलेजो आदि संस्थानों में बसंत पंचमी को माता सरस्वती की पूजा करके बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता है !
  9. इस दिन लोग माता सरस्वती को पीले फुल अर्पित करते है और पीले कपडे पहनते है !
  10. बसंत ऋतू में मौसम काफी सुहावना रहता है और प्रकृति का सौंदर्य काफी अधिक सुन्दर होता है !

10 Lines on Basant Panchami In English

  1. Basant Panchami is considered a major festival of Hindus.
  2. Hindus in India celebrate the festival of Basant Panchami to welcome the arrival of spring.
  3. The spring season begins after the end of the winter season.
  4. The spring season has been called the king of all seasons.
  5. Goddess Saraswati, the goddess of knowledge, is worshiped on the day of Basat Panchami.
  6. On the day of Basant Panchami, the birthday of Mata Saraswati is celebrated with special worship.
  7. This festival is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month.
  8. On the day of Basant Panchami, in schools, colleges etc., Basant Panchami is celebrated with great pomp by worshiping Mother Saraswati.
  9. On this day people offer yellow flowers to Goddess Saraswati and wear yellow clothes.
  10. The weather is very pleasant in the spring season and the beauty of nature is very beautiful.

Related Post :

Leave a Comment