Contents
- 1 B.Ed Course Kaise Kare – बीएड कोर्स की पूरी जानकारी
- 1.0.1 बीएड कोर्स में कोनसे विषय पढाये जाते है ( B.Ed Course Subject List )
- 1.0.2 बीएड के वे सब्जेक्ट्स जिसमे आप विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है –
- 1.0.3 बीएड कोर्स के लिए योग्यता ( Qualification for B.Ed Course )
- 1.0.4 देश के कुछ टॉप बीएड कॉलेज ( Top B.Ed College In India )
- 1.0.5 बीएड की फ़ीस ( Fees of B.Ed Course )
- 1.0.6 बीएड करना क्यों फायदेमंद है ? ( Benefits of B.Ed Course )
- 1.0.7 बीएड के बाद कहाँ जॉब कर सकते है ( Job Career In B.Ed )
- 1.1 Related
B.Ed Course Kaise Kare – बीएड कोर्स की पूरी जानकारी
What Is B.Ed Course in Hindi / B.Ed Course Ki Jankari – हम हमेशा से ही सुनते आये है कि एक टीचर बनने के लिए बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bechlor of Education ) यानि कि बीएड (B.Ed ) करना जरुरी होता है ! लेकिन क्या आप जानते है कि क्या होती है बैचलर ऑफ़ एजुकेशन ! आइये आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीएड कोर्स से जुडी सभी जानकारी बताएँगे ! तो आइये शुरू करते है – B.Ed Course Kaise Kare –
बीएड को इससे पहले बैचलर of ट्रेनिंग (बीटी ) के रूप में जाना जाता था ! यह उन लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जो टीचर और सम्बन्धित क्षेत्रो में अपना करियर बनाना चाहते है ! इस कोर्स की अवधि आम तौर पर 2 साल की होती है !
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स को आप रेगुलर या दूरस्थ किसी भी जरिये से कर सकते है ! बीएड के दौरान आपको कला स्ट्रीम के छात्रों को इतिहास , नागरिक , भूगोल और भाषा जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ! विज्ञानं स्ट्रीम के छात्रों को गणित , भौतिकी , रसायन विज्ञानं और जीवविज्ञान पढने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ! उच्च प्राथमिक विद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए यह डिग्री कोर्स अनिवार्य है ! राष्ट्रीय परिषद् वैधानिक निकाय है जो भारत में बीएड जैसे कोर्स को कण्ट्रोल करता है !
बीएड कोर्स में कोनसे विषय पढाये जाते है ( B.Ed Course Subject List )
- शिक्षा का दर्शनशात्र
- मार्गदर्शन और परामर्श
- एजुकेशन , कल्चर और मानवीय मूल्य
- एजुकेशन असेसमेंट
- एजुकेशन साइकोलोजी
- समग्र शिक्षा
बीएड के वे सब्जेक्ट्स जिसमे आप विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है –
- प्राकृतिक विज्ञानं
- व्यापार
- जैविक विज्ञानं
- कंप्यूटर विज्ञानं
- भौतिक विज्ञानं
- शारीरिक शिक्षा
- विशेष शिक्षा
- अर्थशास्त्र
- होम साइंस
- भूगोल
- तमिल
- हिंदी
- गणित
- हियरिंग इम्पेरेड
- राजनीति विज्ञानं
- रसायन विज्ञानं
- अंग्रेजी
बीएड कोर्स के लिए योग्यता ( Qualification for B.Ed Course )
बीएड के किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA ), बैचलर ऑफ़ साइंस (B.sc ) या बैचलर ऑफ़ कॉमर्स ( B.com) की डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से होनी चाहिए ! बीएड के लिए एट्रेंस टेस्ट जो कि आमतौर पर जून – जुलाई के महीने में आयोजित किया जाता है !
देश के कुछ टॉप बीएड कॉलेज ( Top B.Ed College In India )
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय , कुडालोर
- एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन , नई दिल्ली
- बैंगलौर विश्वविद्यालय , बेंगलौर
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू ) , दिल्ली
- पंजाब विश्वविद्यालय , चंडीगढ़
- लेडी इरविन कॉलेज
- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन
- विजय टीचर्स कॉलेज
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
बीएड की फ़ीस ( Fees of B.Ed Course )
सरकार द्वारा बीएड कोर्स की अवधि अधिकतम दो साल की रखी गई है ! आप इस कोर्स को रेगुलर औए डिस्टेंस दोनों माध्यम से कर सकते हो , परन्तु दोनों की अलग – अलग फ़ीस निर्धारित की गई है ! यदि आप बीएड रेगुलर माध्यम से करते है तो इसकी फ़ीस 50000 से 70000 हजार के बिच है ! यदि आप डिस्टेंस से करते है तो इसमें आपको थोड़ी कम फ़ीस देनी पड़ती है ! यदि आप किसी सरकारी संस्थान से बीएड करते है तो इसमें आपको लगभग 20 से 25 हजार रूपये ही फ़ीस के देने पड़ते है !
बीएड करना क्यों फायदेमंद है ? ( Benefits of B.Ed Course )
बीएड का सिलेबस इस तरह से तैयार किया जाता है कि इस दौरान आपको शिक्षण से सम्बन्धित सारे स्वीकार्य सिद्धांतो के बारे में बताया और सीखाया जाता है ! यह हमारे अन्दर से पढ़ाने की स्किल को विकसित करता है और हमारी समझ को बढाता है ताकि हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके ! बीएड के बाद छात्र भारतीय विश्वविद्यालयों में शिक्षा में मास्टर (एमएड ) भी कर सकते है !
बीएड के बाद कहाँ जॉब कर सकते है ( Job Career In B.Ed )
- कोचिंग सेन्टर
- शिक्षा विभाग
- होम ट्यूशन
- निजी कोचिंग
- अनुसंधान और विकास एजेंसिया
- स्कुल और कॉलेज
बीएड के बाद किन पदों पर जॉब पा सकते है ( Job Profile In B. Ed )
बीएड करने के बाद आप निम्न पदों पर जॉब पा सकते है –
- टीचर
- सहायक अध्यक्ष
- कंटेंट राइटर
- काउंसलर
- शिक्षा शोधकर्ता
- प्रशिक्षक
- पुस्तकालय अध्यक्ष
- सिलेबस डिज़ाइनर
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको B.Ed Course Kaise Kare के बारे में विस्तार से बताया है ! यदि आपको उपरोक्त जानकारी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न मन में है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ! धन्यवाद !
Related Post :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !