अभिनव शुक्ला की जीवनी – Biography of Abhinav Shukla In Hindi
Abhinav Shukla Kon Hai 2021 : अभिवन शुक्ला एक भारतीय मॉडल और टीवी एक्टर ही नहीं है बल्कि उन्होंने कई फिल्मो में भी एक्टिंग की है ! उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी कलाकार , श्वेता तिवारी स्टारर टीवी शो ‘जाने क्या बात हुई’ में साल 2008 में अपना करियर शुरू किया ! अभिवन शुक्ला ने हाल ही में टीवी का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 14 में अपनी पत्नी रुबीना के साथ हिस्सा लिया हुआ है ! दोस्तों आज के इस लेख में हम अभिनव शुक्ला की जीवनी शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है Biography of Abhinav Shukla In Hindi
Contents
- 1 Biography of Abhinav Shukla In Hindi
- 1.0.1 Abhinav Shukla Introduction
- 1.0.2 Abhinav Shukla Biography , Age , Wife , Movie , Career
- 1.0.3 अभिनव शुक्ला : प्रारंभिक जीवन ( Abhinav Shukla Initial Life )
- 1.0.4 अभिनव शुक्ला : शिक्षा ( Abhinav Shukla Education )
- 1.0.5 अभिनव शुक्ला : वैवाहिक जीवन (Abhinav Shukla Marriage Life )
- 1.0.6 अभिनव शुक्ला : टीवी करियर ( Abhinav Shukla Career )
- 1.0.7 एडवेंचर का शोक
- 1.1 Related
नाम ( Name ) | अभिनव शुक्ल / Abhinav Shukla |
जन्म ( Born ) | 27 सितम्बर , 1982 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | लुधियाना , पंजाब , भारत |
आयु ( Age ) | 39 वर्ष |
पत्नी ( Wife ) | रुबीना दिलैक |
पेशा ( profession ) | अभिनेता |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
राष्ट्रीयता ( Nationality ) | भारतीय |
अभिनव शुक्ला का जन्म 27 सितम्बर , 1982 को लुधियाना , पंजाब में हुआ ! उनके पिता का नाम डॉ. के. के. शुक्ला है जो पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में एक एंटोमोलोजिस्ट है ! उनकी माता का नाम श्रीमती राधा जी शुक्ला है जो कि लुधियाना के एक स्कुल में शिक्षिका है !
अभिनव शुक्ला ने अपनी शरुआती पढाई गुरुनानक पब्लिक स्कुल से की ! 2004 में उन्होंने मोगा स्थित लाला लाजपतराय इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक किया ! साल 2004 में ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित एक फेस्टिवल में हिस्सा लिया , जिसमे उन्होंने बेस्ट डिजाईन अवार्ड से सम्मानित किया गया !
अभिनव शुक्ला ने टीवी कलाकार रुबीना दिलैक से 21 जून , 2018 को शादी की ! रुबीना दिलैक एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है जिसमे उन्होंने ‘छोटी बहु’ और ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में अपनी भूमिका निभा रही है !
अभिनव शुक्ला ने बतौर टीवी कलाकार अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘जाने क्या बात हुई’ से की ! इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया जो इस प्रकार है –
- छोटी बहु
- जर्सी नबर -10
- गीत
- एक हजारो में मेरी बहना
- हिटलर दीदी
- बदलते रिश्ते की दांस्ता
- दिया और बाती हम
- सिलसिला बदलते रिश्तो का आदि !
अभिनव शुक्ला ने टीवी जगत में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने के बाद बॉलीवुड में फिल्म ‘जय हो’ से डेब्यू किया है !
एडवेंचर का शोक
अभिनव शुक्ला को शुरू से ही एडवेंचर का शौक रहा है ! एक बार वह अपनी साइकिल से अकेले ही मनाली से लेह गए थे ! अभिनव ने 23 जुलाई , 2017 को अपने भाई के साथ लद्दाख की सबसे ऊँची चोटी स्टोक कांगरी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की !
Related Post :
- मिल्खा सिंह की जीवनी !
- पहलवान सुशील कुमार की जीवनी !
- इरफ़ान खान का जीवन परिचय
- अभिनेता ऋषि कपूर की जीवनी
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !