Contents
- 1 पहलवान सुशील कुमार की जीवनी ! Biography of Sushil Kumar In Hindi
- 1.0.1 Sushil Kumar Introduction In Hindi
- 1.0.2
- 1.0.3 Biography of Sushil Kumar In Hindi
- 1.0.4 सुशील कुमार : प्रारंभिक जीवन ( Sushil Kumar Ealier Life )
- 1.0.5 सुशील कुमार : करियर ( Sushil Kumar Career )
- 1.0.6 सुशील कुमार : मेडल रिकॉर्ड
- 1.0.7 सुशील कुमार : अवार्ड्स ( Sushil Kumar Awards )
- 1.0.8 हाल ही में चर्चा का कारण ( Sushil Kumar News In Hindi )
- 1.1 Related
पहलवान सुशील कुमार की जीवनी ! Biography of Sushil Kumar In Hindi
Biography of Sushil Kumar In Hindi – हेल्लो फ्रेंड्स , आज के इस लेख में हम दो बार ओलम्पिक विजेता रहे पहलवान सुशील कुमार के जीवन परिचय के बारे में चर्चा करेंगे ! वह भारत के एकमात्र ऐसी पहलवान है जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में कास्य और 2012 लन्दन ओलम्पिक में रजत पदक जीता था ! उन्होंने गरीब परिवार से बिलोंग करने के बावजूद देश में अपना नाम कमाया है ! आज के इस आर्टिकल में हम उनकी जीवनी को शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है Sushil Kumar Biography In Hindi
Sushil Kumar Introduction In Hindi
नाम ( Name ) | सुशील कुमार सोलंकी / Sushil Kumar |
जन्म ( Born ) | 26 मई , 1983 |
आयु ( Age ) | 38 वर्ष |
पिता ( Father ) | दीवान सिंह |
माता ( Mother ) | कमला देवी |
पत्नी ( Wife ) | सावी सोलंकी |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
पेशा ( Profession ) | फ्री स्टाइल रेसलिंग |
उपलब्धि ( Achievement ) | 2008 बीजिंग ओलम्पिक में कास्य और 2012 लन्दन ओलम्पिक में रजत पदक विजेता |
Biography of Sushil Kumar In Hindi
सुशील कुमार : प्रारंभिक जीवन ( Sushil Kumar Ealier Life )
पहलवान सुशील कुमार का जन्म दिल्ली के बाहरी इलाके के एक छोटे से गाँव बापरोला में सन 1983 को एक गरीब परिवार में हुआ ! वह एक जाट परिवार से थे ! उनके पिता का नाम दीवान सिंह और माता का नाम कमला देवी है ! उनके पिता बस ड्राईवर के रूप में नौकरी करते थे ! सुशील कुमार अपने तीन भाइयो में सबसे बड़े थे ! उनके चचेरे भाई पहलवानी करते थे जिनसे प्रेरित होकर सुशील कुमार ने भी पहलवान बनने का फेसला किया !
कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गाँव से ही ग्रहण की ! इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक किया ! उन्होंने अपना शुरुआती जीवन अपने गाँव बापरोला में ही पहलवानी की शिक्षा ग्रहण करते हुए बिताया ! सुशील कुमार ने मात्र 14 वर्ष की आयु में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती अकादमी में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया !
सुशील कुमार : करियर ( Sushil Kumar Career )
सुशील कुमार का रेसलिंग करियर बहुत ही धमाकेदार रहा ! उन्होंने 2003 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चेम्पियनशिप में 60 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में भाग लेकर कास्य पदक जीता ! इसके बाद उन्होंने इसी साल लन्दन में आयोजित कुश्ती चेम्पियनशिप में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता !
इसके बाद उन्होंने 2005 में केपटाउन में आयोजित कुश्ती चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ! 2006 में दोहा एशियाई खेलो में 66 वर्ग किग्रा में कास्य पदक जीता ! 2007 में लन्दन में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में 66 किग्रा वर्ग में पुनः गोल्ड मेडल जीता ! उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण 2006 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किय गया था !
2008 का ओलम्पिक चीन के बीजिंग शहर में खेला गया था जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 वर्ग किग्रा में कांस्य पदक जीता ! इसके बाद उन्होंने 2010 में मास्को में आयोजित विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप में ख़िताब जीतकर इतिहास रह दिया , वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे ! फिर उन्होंने इसी वर्ष दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलो में गोल्ड मेंडल जीता !
2012 में लन्दन में आयोजित ओलम्पिक में दूसरी बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया ! 2014 में सुशील कुमार ने ग्लास्को में हुए राष्ट्रमंडल खेलो में 74 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता !
सुशील कुमार को रेलवे में नौकरी दी गई है वर्तमान में वह रेलवे में कार्यरत है !
सुशील कुमार : मेडल रिकॉर्ड
- 2014 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
- 2012 रजत, लंदन ओलिंपिक
- 2010 स्वर्ण, नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स
- 2010 स्वर्ण, मास्को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
- 2009 स्वर्ण, जर्मन ग्रां प्री
- 2008 कांस्य, बीजिंग ओलम्पिक्स
- 2008 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप
- 2007 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
- 2005 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
- 2003 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
- 2003 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप
सुशील कुमार : अवार्ड्स ( Sushil Kumar Awards )
- 2006 में अर्जुन पुरस्कार
- 2008 राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
- 2011 में पद्म श्री से से सम्मानित
हाल ही में चर्चा का कारण ( Sushil Kumar News In Hindi )
हाल ही में सुशील कुमार एक मर्डर केस को लेकर चर्चा में है ! उन्हें हाल में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है ! इसी छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार ने अपनी पहलवानी की ट्रेनिंग ली थी !
दोस्तों ये थी पहलवान सुशील कुमार की जीवनी / Biography of Sushil Kumar. उम्मीद करते है आपको जरुर अच्छी लगी होगी !
Related Post :
- मिल्खा सिंह की जीवनी !
- जानिए कौन है रितिका फोगाट
- नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई की जीवनी
- अभिनेता ऋषि कपूर की जीवनी
- अभिनेता इरफ़ान खान का जीवन परिचय
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !