Motivational Story Baaz ki Udaan in Hindi – बाज की उड़ान
Baaz ki Udaan Motivational Story in Hindi / Baaz Ki Kahani in Hindi
एक समय की बात है कि एक बाज का अंडा मुर्गी के अंडो के बिच आ गया ! कुछ दिनों बाद उन अंडो में से चूजे निकल आये ! जो चूजे निकल आये थे उनमे बाज का बच्चा भी था ! बाज का बच्चा भी मुर्गी के बच्चो के बीच ही बड़ा होने लगा ! बाज का बच्चा वही सब कुछ करता था जो जो मुर्गी के बच्चे करते थे !
मिटटी में इधर – उधर खेलता , दाना चुगता और दिन भर उन्ही की तरह चूं – चूं करता ! बाकी चूजों की तरह बाज का बच्चा भी थोड़ा सा ही ऊपर उड़ पाता ! फिर एक दिन उसने एक बाज को खुले आकाश में उड़ते हुए देखा ! वह बाज बड़ी शान से आकाश में उड़ रहा था ! तब उसने बाकी चूजों से पूछा – “इतनी उचाई पर उड़ने वाला वो शानदार पक्षी कौन है ?”
तब उन चूजों ने कहा – ” अरे वो बाज है , पक्षियों का राजा , वह बहुत ही ताकतवर और विशाल है , लेकिन तुम उसकी तरह नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम एक चूजे हो ! ”
बाज के बच्चे ने उन चूजों की बात सुनकर उनकी बात को सच मान लिया और कभी अपनी क्षमता को पहचानने की कोशिश ही नहीं की ! वो जिंदगी भर उन चूजों की तरह रहा , और एक दिन बिना अपनी असली ताकत पहचाने ही मर गया !
कहानी से सीख : दोस्तों , हममे से बहुत से लोग उस बाज की तरह अपनी असली क्षमता को पहचाने बिना एक सामान्य सी जिन्दगी जीते रहते है ! हमारे आसपास का वातावरण हमें सामान्य बना देता है ! हम ये भूल जाते है कि हमारे अंदर भी एक असीम ऊर्जा का भंडार है और इस दुनिया में कुछ भी करना हमारे लिए नामुमकिन नहीं है ! फिर भी हम एक औसत जीवन जीकर कुछ बड़ा बनने के मौके को गवा देते है !
आप भी उन चूजों की तरह मत बनिए ! अपने आप पर , अपनी क्षमता पर , अपनी काबिलियत पर विश्वास कीजिये ! आप चाहे जहाँ हो , जिस परिवेश में हो , अपनी क्षमता को पहचानिये और आकाश की उचाईयों पर उड़ कर दिखाइए क्योंकि यही आपकी असली ताकत है !
दोस्तों Motivational Story Baaz ki Udaan in Hindi / बाज की उड़ान कहानी आपको कैसी लगी ! अगर Baaz Ki Kahani in Hindi आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर जरूर करे ! धन्यवाद !
Also Read :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !