Contents
मेरा स्कूल पर निबंध – My School Essay Hindi
हेल्लो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में ! आज की इस पोस्ट में हम मेरा विद्यालय पर निबन्ध (My School Essay Hindi ) के बारे में चर्चा करेंगे ! हम इस लेख में मेरा विद्यालय पर निबंध की 10 लाइने बताने जा रहे है जिसे कक्षा 2 , 3 , 4 , 5 व् 6 के विद्यार्थी उपयोग में ले सकते है ! तो आइये जानते है My School Essay 10 Lines In Hindi.
My School Essay Hindi / My School Essay Class 5
1) मेरे विद्यालय का नाम सरस्वती सीनियर स्कूल है !
2) हमारे स्कूल में हिंदी माध्यम से पढाई होती है !
3) हमारे स्कूल में नर्सरी से लेकर 12 तक की पढाई होती है !
4) हमारा विद्यालय गाँव के बिच में स्थित है !
5) हमारे स्कूल का टाइम 9 बजे से लेकर 3 बजे तक रहता है !
6) हमारा स्कूल में पक्के भवन बने हुए है जिसमे कुल कमरे 15 है !
7) हमारे स्कूल में एक प्रधानाचार्य ऑफिस , एक स्टाफ रूम और एक लाइब्रेरी भी है !
8) हमारे स्कूल में एक बहुत ही सुन्दर गार्डन है और एक बहुत बड़ा खेल का मैदान भी है , जिसमे हम सभी प्रकार के खेल – खेलते है !
9) हमारे स्कूल में 10 अध्यापक और 2 अध्यापिकाए है ! वे सभी बहुत अच्छे है और हमें बहुत ही सुन्दर ढंग से पढाई भी कराते है !
10) मेरा स्कूल बहुत ही सुन्दर और बड़ा है , मै इस स्कुल का विद्यार्थी होने के नाते गर्व महसूस करता हूँ !
My School Essay In English / My School Essay In English 10 Lines / About My School Essay In English
1) My school name is Saraswati Senior School.
2) Our school is taught through Hindi medium.
3) Our school runs from nursery to class 12.
4) Our school is located in the middle of the village.
5) Our school time is from 9 am to 3 pm.
6) Our school consists of pucca buildings with a total of 15 rooms.
7) Our school also has a principal office, a staff room and a library.
8) Our school has a very beautiful garden and also a very large playground, in which we play all kinds of sports.
9 Our school has 10 teachers and 2 teachers! They are all very good and also teach us very beautifully.
10) My school is very beautiful and big, I feel proud as a student of this school.
दोस्तों इस प्रकार से यदि आपको अपने विद्यालय पर 10 लाइन लिखने को कहा जाए तो आप हमारे इस My School Essay 10 Lines In Hindi लेख का सहारा ले सकते है !
Related Post :
- पर्यावरण पर 10 लाइन का निबंध !
- मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध !
- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध !
- शिक्षक दिवस पर निबंध !
- गणतंत्र दिवस पर भाषण !
- परीक्षा में सफलता कैसे पाएँ !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !