नेल्सन मंडेला अनमोल विचार – Nelson Mandela Quotes In Hindi

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार – Nelson Mandela Quotes In Hindi  

हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम उस महान शख्श के प्रेरित करने वाले विचारो को ( Nelson Mandela Quotes In Hindi ) जानेंगे ,जिन्हें अपनाकर आप निश्चित ही अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है ! जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है दक्षिण अफ्रीका के गाँधी कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला की ! जिन्होंने अपने संघर्ष से सफलता की नई कहानी लिखी ! तो आइये जानते है Nelson Mandela Quotes In Hindi and English

 

नाम ( Name )   नेल्सन मंडेला / Nelson Mandela
जन्म ( Born )       18 जुलाई , 1918 , म्वेजो , केम्प प्रान्त दक्षिण अफ्रीका
पत्नी ( Wife )        एवलिन नटोको मेस
राष्ट्रीयता ( Nationality ) दक्षिण अफ्रीका
धर्म ( Religion )   इसाई
क्षेत्र ( Field )     राजनीती ( Politics ) , सामाजिक कार्यकर्ता ( Social Activist )
उपलब्धि ( Achievements) नोबेल पुरस्कार विजेता , दक्षिण अफ्रीका के अश्वेत राष्ट्रपति
मृत्यु ( Death ) 5 दिसंबर , 2013 , हॉटन , जोहान्सबर्ग

 

Nelson Mandela Quotes In Hindi and English / Nelson Mandela Thoughts In Hindi

 


Quote 1 : जब तक काम न कर लिया जाए तब तक वह काम असम्भव लगता है !

In English : Until that work is done, that work seems impossible.


Quote 2 : रोजाना व्यायाम करने से शरीर चुस्त रहता है , साथ ही दिमाग को भी शांति मिलती है !

In English : Exercise daily keeps the body fit, as well as peace of mind.


Quote 3 : जीवन में कभी न गिरना उसकी सुन्दरता नहीं , लेकिन गिरकर उठना और अपने सपनो को हासिल करना जिदगी की खूबसूरती है !

In English : Never fall in life is not its beauty, but falling down and achieving your dreams is the beauty of life.


Quote 4 : आजाद होने के लिए पूरी दुनिया में कोई भी आसान रास्ता नहीं है !

In English : There is no easy way in the whole world to be free.


Quote 5 : पूरी दुनियां में आधी – अधूरी आजादी जैसी कोई बात नहीं है !

In English : There is no such thing as half-complete freedom in the whole world.


Quote 6 : जब पानी उबलने लगे तो आंच धीमी करने से कोई फायदा नहीं होगा ! इसका मतलब है कि जब समस्या बढ़ जाए तो उसे शांत करने से अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे !

In English : When the water starts boiling, there will be no benefit by slowing down the heat! This means that when the problem increases, pacifying it will not produce good results.


Quote 7 : आप भी इस बात को जानते है कि टीम का नेतृत्व पीछे से ही किया जा सकता है !

In English : You also know that the team can be headed from behind.


Quote 8 : लोगो को काम करने के लिए प्रोत्साहित करना और अहसास कराना की ये उन्ही का सुझाव था , ये सबसे समझदारी की बात है !

In English : Encouraging people to work and making them realize that it was their suggestion, this is the most sensible thing.


 Nelson Mandela Thoughts

 

Quote 9 : अपने दुश्मन के साथ शांति से रहना चाहते है तो उसके साथ काम करना शुरू कर दे ! इस तरह से वो आपका दोस्त बन जायेगा !

In English : If you want to be at peace with your enemy, then start working with him! That way, he will become your friend.


Quote 10 :  दुसरो के काम और जिंदगी में तभी दखल दीजिये जब वे लोग  शांति पसंद करते हो !

In English : Interfere in the work and life of others only when they like peace.


Quote 11 : क्या कभी किसी ने सोचा है कि वो जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी , या शक्ति नहीं थी , या धीरज नहीं था , या प्रतिबद्दता नहीं थी ?

In English : Has anyone ever thought that they did not get what they wanted because they did not have the talent, or the strength, or the patience, or the commitment ?


Quote 12 : स्वतन्त्र होना , अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है , बल्कि इस तरह जीवन जीना है कि औरो का सम्मान और सवतंत्रता बढ़ सके !

In English : Being independent is not just taking off your chain, but living life in such a way that the dignity and freedom of others can increase.


Quote 13 : एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकि है !

In English : After climbing a big mountain, it is known that many such mountains are yet to be climbed.


Quotes 14 : एक अच्छा दिमाग और और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़े रहे है !

In English : A good mind and and a good heart have always been victorious couples.


Quote 15 : मै जातीवाद से घृणा करता हूँ , मुझे यह बर्बरता लगती है , फिर चाहे वह अश्वेत व्यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से !

In English : I hate racism, I find it barbaric, whether it is coming from a black person or a white person.


Quote 16 : मेने यह जाना है कि डर का होना साहस नहीं है , बल्कि डर पर विजय प्राप्त करना साहस है ! बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता , बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है !

In English : I have to know that having fear is not courage, but conquering fear is courage! A brave one is not one who is not afraid, but one who overcomes this fear.


Quote 17 : सिर्फ स्वतन्त्र लोग ही समझौता कर सकते है ! कैदी लोग समझौता नहीं कर सकते ! आपकी और मेरी आजादी अलग नहीं है !

In English : Only independent people can compromise.  Prisoners cannot compromise! Your freedom is not separate from me.


Quote 18 : मुझे सफलताओ से मत आकिये , बल्कि जितनी बार गिरा हूँ और गिरकर उठा हूँ उस बल पर आकिये !

In English : Do not judge me by successes, rather, as many times as I have fallen and I have fallen, raise my strength.


Quote 19 : आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमे बात करे तो बात उसकी समझ में आती है ! लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करे तो वह उसके दिल में जाती है !

In English : If you talk to a person in the language he understands, then he understands it! But if you talk to her in her mother tongue, then it goes to her heart.


Quote 20 : शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है ! क्योंकि इसी से ही दुनिया बदली जा सकती है !

In English : Education is the most important weapon! Because only this world can be changed.


Quote 21 : मेरे देश में लोग पहले जेल जाते है और फिर राष्ट्रपति बन जाते है !

In English : In my country people first go to jail and then become president.


Quote 22 : धन सफलता नहीं बनाएगा यह आजादी को पैदा करेगा !

In English : Money will not make success it will create freedom.


Quote 23 : छोटा काम करना या छोटी सोच वालो के साथ रहने से कोई फायदा नहीं है ! आप जिस तरह का जीवन व्यतीत कर सकते है , उससे कम स्तर की जिंदगी जीना गलत है !

In English : There is no use in doing small work or living with small thoughts! Living a lower level of life than you can live is wrong.


Quote 24 : हर व्यक्ति के लिए रोटी , कपडा , मकान के साथ काम भी होना चाहिए !

In English : There should also be work with bread, clothes, house for every person.


Quote 25 : बड़े गर्व की बात कभी गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठने में है !

In English : It is a matter of great pride not to fall but to rise and fall every time.


दोस्तों उम्मीद करता हूँ Nelson Mandela Quotes In Hindi and English लेख आपको अच्छा लगा होगा ! अगर Nelson Mandela Quotes In Hindi आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे , और हमें कमेंट भी करे !

Related Post :

2 thoughts on “नेल्सन मंडेला अनमोल विचार – Nelson Mandela Quotes In Hindi”

  1. मैं आपका हर नया आर्टिकल पढता हूँ और आपके ब्लॉग से मुझे हमेशा कुछ नया और अच्छा सीखने को मिलता है.

    Reply

Leave a Comment