अब्राहम लिंकन के 30 अनमोल विचार -Abraham Lincoln Quotes on Education

Abraham Lincoln  Quotes on Education In Hindi – अब्राहम लिंकन के 30 अनमोल विचार

नाम ( Name )           अब्राहम थॉमस लिंकन / Abraham Thomas Lincoln
जन्म ( Birth )       12 फरवरी , 1809 , केंटुकी ( अमेरिका )
पिता का नाम ( Father’s Name )  थॉमस लिंकन
माता का नाम ( Mother’s Name )   नेंसी
पत्नी ( Wife )          मेरी टॉड
राष्ट्रीयता ( Nationality )     अमेरिका
उपलब्धि ( Achievement )   अमेरिका के 16 वे राष्ट्रपति
मृत्यु ( Death )   15 अप्रैल , 1865

 

Abraham Lincoln  Quotes on Education In Hindi / Abraham Lincoln  Quotes In Hindi and English

 


Quote 1 : If you want peace then avoid popularity.

In Hindi : अगर शांति चाहते है तो लोकप्रियता से बचिए !


Quote 2 : Make sure Make sure your feet are in the right place! Then stand firmly.

In Hindi : पक्का कर लीजिये . आश्वस्त हो जाइये की आपके पैर सही जगह पर है ! फिर डटकर खड़े रहिये !


Quote 3 : You can cheat all the people for sometime.  Or you can always keep some people in deception! But you cannot always deceive all people.

In Hindi : आप सारे लोगो को कुछ देर धोखा दे सकते है ! या कुछ लोगो को हमेशा धोखे में रख सकते है ! पर आप सभी लोगो को हमेशा धोखे में नहीं रख सकते है !


Quote 4 : Hard work is always before money and free from money. Money is the only fruit of hard work! And if hard work is not done then it never comes into existence.  Hard work is bigger than money, and it matters more.

In Hindi : मेहनत हमेशा धन से पहले और धन से स्वतन्त्र है ! धन तो मेहनत का केवल एकमात्र फल है ! और अगर मेहनत नहीं की जाती तो ये कभी अस्तित्व में नहीं आता ! मेहनत धन से बड़ी है , और उससे ज्यादा महत्व रखती है !


Quote 5 : Our character is like a tree! And our character is like his shadow.  We always look at the shade, while the real thing is the tree.

In Hindi : हमारा चरित्र पेड़ की तरह है ! और हमारा चरित्र उसकी छाया की तरह ! हम हमेशा छाया की और देखते है , जबकि असली चीज तो पेड़ है !


Quote 6 : Woman is the only creature from whom I am afraid knowing that she will not hurt me.

In Hindi : औरत ही एक मात्र प्राणी है जिससे मै ये जानते हुए भी की वो मुझे चोट नहीं पहुचायेगी , डरता हूँ !


Quote 7 : The waiter gets only what the laborers leave.

In Hindi : इंतजार करने वाले को केवल उतना ही प्राप्त होता है जो मेहनत करने वाले छोड़ जाते है !


Quote 8 : If the dog’s feet were called feet, how many legs did the dog have? Four! Asking a question as a foot does not make it a leg.

In Hindi : अगर कुत्ते की पूछ को पैर कहे , तो कुत्ते के कितने पैर हुए ? चार ! पूछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाता !


Quote 9 : The best way to eliminate the enemy is to make him a friend.

In Hindi : दुश्मन को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप उसे दोस्त बना ले !


Quote 10 : The best thing about the future is that it comes at a certain time one day.

In Hindi : भविष्य के सन्दर्भ में सबसे बढ़िया बात यह है की ये एक दिन निश्चित समय पर आता है !


Quote 11 : I feel good when I do something good, and when I do bad I feel bad! This is my religion.

In Hindi : जब मै कुछ अच्छा करता हूँ तो मुझे अच्छा लगता है , और जब मै बुरा करता हूँ तो मुझे बुरा लगता है ! यही मेरा धर्म है !


Quote 12 : In the end, it is not the years of your life that are counted, rather it is the life in your years that is counted.

In Hindi : अंत में वो आपकी जिंदगी के साल नहीं है जो गिने जाते है बल्कि वो आपके सालो में जिंदगी है जो गिनी जाती है !


Quote 13 : I do not know who my grandfather was, all my attention is in knowing what his grandson will be.

In Hindi : मै नहीं जानता मेरे दादाजी कौन थे , मेरा सारा ध्यान यह जानने में है की उनका पोता क्या होगा !


Quote 14 : If you break the trust of your partner once, then you will never be able to receive their hospitality and respect.

In Hindi : यदि आप एक बार अपने साथी का भरोसा तोड़ दे तो फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे !


Quote 15 : If you don’t give any importance then worry, but keep trying to get importance.

In Hindi : अगर आपको कोई महत्व नहीं देता है तो चिंता कीजिये , पर महत्व प्राप्त करने के लिए कोशिश जारी रखिये !


Quote 16 : Always keep this in your mind that your own attitude towards success is more important than others.

In Hindi : हमेशा अपने दिमाग में यह बात बैठाकर रखे की सफलता के प्रति आपका अपना दृष्टिकोण सबसे महत्वपूर्ण है बजाय दुसरो के !


Quote 17 : Most people are as happy as they want to be.

In Hindi : अधिकतर लोग उतने ही खुश होते है जितना की वे होना चाहते है !


Quote 18 : I know it is in the books! A true friend is one who gives me such a book, which I have not read yet.

In Hindi : मै जानता हूँ वो किताबो में है ! सच्चा दोस्त वो है जो मुझे ऐसी किताब लेकर दे , जो मेने अभी तक नहीं पढ़ी !


Quote 19 : My concern is not whether God is with me or not! My concern is whether I am with God or not! Because God is always right.

In Hindi : मेरी चिंता ये नहीं है की भगवान मेरे साथ है या नहीं ! मेरी चिंता ये है की मै भगवान के साथ हूँ या नहीं ! क्योंकि भगवान हमेशा सही होता है !


Quote 20 : You give me six hours to cut a tree and I will spend the first four hours in sharpening the ax.

In Hindi : किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छः घंटे दीजिये और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा !


Quote 21 : The great success achieved by some people is a proof that all other people can also achieve it.

In Hindi : कुछ लोगो के द्वारा प्राप्त की गई महान सफलता इस बात का प्रमाण है की बाकी सारे लोग भी इसे प्राप्त कर सकते है !


Quote 22 : Those who do not give freedom to others do not even have the right to do it themselves.

In Hindi : जो लोग दुसरो को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक़ नहीं होता !


Quote 23 : People who are overworked can never do a big job.

In Hindi : कार्य की अधिकता से उकताने वाले व्यक्ति कभी कोई बड़ा कार्य नहीं कर सकते !


Quote 24 : It is right to criticize the person who has the spirit to help.

In Hindi : उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है जो सहायता करने की भावना रखता है !


Quote 25 : No one wants to own a slave in the same way as a slave cannot! This thinking reflects the principle of democracy.

In Hindi : जिस प्रकार में गुलाम नहीं बन सकता , उसी प्रकार में किसी गुलाम का मालिक भी नहीं बनना चाहता ! यह सोच लोकतंत्र के सिद्धांत को दर्शाती है !


Quote 26 : I do walk at a slow pace, but never walk back.

In Hindi : मै एक धीमी गति से चलता जरुर हूँ , लेकिन कभी वापस नहीं चलता !


Quote 27 : Am I not destroying enemies by making them friends?

In Hindi : शत्रुओ को मित्र बना कर क्या मै उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?


Quote 28 : Whatever I am, or hope to be, the credit goes to my mother.

In Hindi : मै जो भी हूँ , या होने की आशा करता हूँ , उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !


Quote 29 : Ordinary-looking people are the best people in the world, that is why God creates so many people.

In Hindi : साधारण दिखने वाले लोग ही दुनियां के सबसे अच्छे लोग होते है , यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगो का निर्माण करते है !


Quote 30 : Always keep in mind that your resolve to succeed is more important than any other resolution.

In Hindi : हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण है !


 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Abraham Lincoln  Quotes on Education In Hindi – अब्राहम लिंकन के 30 अनमोल विचार आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Abraham Lincoln  Quotes In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे ! धन्यवाद !

Related Post : 

Leave a Comment