सवच्छ भारत अभियान पर निबंध ! Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

सवच्छ भारत अभियान पर निबंध ! Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

Swachh Bharat Abhiyan Essay  – हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ?  दोस्तों आज के इस लेख में हम स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध के विषय में चर्चा करंगे ! आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ 200 , 500 और 1200 words में यह निबंध प्रस्तुत कर रहे है ! प्रिय विद्यार्थियों आप अपनी सुविधानुसार इन निबंधो का प्रयोग अपनी सहायता हेतु कर सकते है ! मुझे उम्मीद है कि यह निबंध लेख आपको बहुत हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi / Clean India Mission Essay In Hindi

 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi Language

 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi ( 200 Words )

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की जयंती पर 2 अक्टूम्बर , 2014 को दिल्ली के राजघाट से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की ! इस दिन स्वयं प्रधानमंत्री जी ने झाड़ू लगाकर देश की जनता को यह सन्देश दिया की देश को स्वच्छ और साफ़ – सुथरा बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए !

महात्मा गाँधी जी का सपना था कि देश साफ़ – सुथरा और स्वच्छ बने ! मोदी जी ने गाँधी जी के इस सपने को आगे बढाया और स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan ) की शुरुआत की !

भारत एक बहु आबादी वाला देश है जहाँ लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी न समझकर सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाते रहते है ! देश की आबादी का एक बहुत बड़ा तबका ऐसा है जिनके पास अभी तक घरो में शोचालय ही नहीं है जो कि गंदगी का एक प्रमुख कारण है !

सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शोचालय बनवा रही है और गली , समाज , गाँव और शहरो को साफ़ – सुथरा बनाने हेतु प्रयास कर रही है !

देश के हर नागरिक को अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुए स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan Essay ) के तहत सरकार का सहयोग करना चाहिए ! लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए !

 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi ( 500 Words )

प्रस्तावना

विश्व के अधिकतर देश ऐसे है जो काफी साफ़ – सुथरे है , जिसका एक प्रमुख कारण है वहा की जनता का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना ! परन्तु भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग सफाई के लिए खुद की जिम्मेदारी न मानकर इसे सरकार की जिम्मेदारी मानते है ! साफ़ – सफाई इसलिए बेहद जरुरी है ताकि लोगो का तन और मन स्वस्थ रहे और एक खुशहाल समाज का निर्माण हो सके !

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलो द्वारा गाँधी जी की जयंती पर 2 अक्टूम्बर , 2014 को हुई ! मोदी जी ने इस अभियान की शुरुआत कर देश की जनता से यह आह्वान किया कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बने और देश की स्वच्छता में अपना योगदान दे ! सरकार ने इस अभियान के तहत देश की बड़ी हस्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी है !

स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता

देखा जाए तो भारत के हर शहर , गाँव , गली आदि जगह पर चारो और गंदगी ही दिखाई देती है ! आजादी के इतने सालो बाद भी लोगो के घरो में शोचालयो का अभाव है जिसके चलते वे शोच हेतु खुले में जाते है जिससे गंदगी फेलने का खतरा रहता है ! लोग अपने घरो का कूड़ा – करकट ऐसे ही बाहर सडको पर फेक देते है जिससे गंदगी फेलती है ! लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभाव है जो कि गंदगी का एक प्रमुख कारण है ! उद्योगों , कारखानों आदि से निकलने वाली गंदगी भी हमारे देश को प्रदूषित कर रही है ! कारखानों के पास ऐसी कोई ठोस रणनीति नही जिससे निकलने वाली गंदगी का उचित निस्तारण हो सके !

इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan ) की शुरुआत की ! इस अभियान के तहत सरकार का गाँवो और सार्वजानिक स्थानों पर अधिक से अधिक शोचालय बनाने का लक्ष्य है ! गाँव , बस्ती , फुटपाथ , आदि को साफ़ सुथरा रखने के अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है ! लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाये जा रहे है !

देश के हर नागरिक को स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने और देश को स्वच्छ बनाने में सरकार का सहयोग करना चाहिए !

उपसंहार

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ और साफ़ – सुथरा बनाने हेतु एक सराहनीय प्रयास है ! यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसमें अपना योगदान दे तो वह दिन भी दूर नहीं जब भारत देश भी एक स्वच्छ और साफ़ – सुथरे देशो में गिना जायेगा !

देश के प्रत्येक नागरिक को Swachh Bharat Abhiyan में हिस्सा लेना चाहिए और अपने आसपास मौजूद गंदगी को साफ करना चाहिए ! यदि सभी लोग ऐसा करेंगे तो जल्द ही देश स्वच्छ और साफ़ – सुथरा बन जायेगा ! जब देश साफ़ – सुथरा रहेगा तो लोगो में बीमारियाँ नहीं फेलेगी , लोग अच्छी और खुशहाल जिंदगी जियेंगे !

 

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi ( 1200 Words )

प्रस्तावना

कहते है कि एक स्वच्छ घर में ईश्वर का वास होता है , उसी प्रकार एक स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ समाज का विकास होता है ! यदि हमारा देश और समाज साफ़ – सुथरा और स्वच्छ रहेगा तो इससे बीमारियों का खतरा भी कम होगा साथ ही हमारे समाज और देश का मान – सम्मान भी बढेगा ! वर्तमान में देखा जाए तो लोग अपने घरो को तो अच्छे से साफ़ रखते है लेकिन जब बात सामाजिक स्वच्छता की आती है तो वे पीछे हट जाते है !

हमारे देश में देखा जाए तो वर्तमान में गन्दगी का हाल ऐसा है कि जहाँ देखो वहा गन्दगी और कूड़े के ढेर ही नजर आते है ! कही न कही बढती हुई आबादी भी इसका बहुत बड़ा कारण है ! सरकार ने स्वस्थ भारत मिशन के तहत स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan ) की शुरुआत कर अच्छी पहल की है ! हमारे समाज और देश को साफ – सुथरा और स्वच्छ रखना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है अपितु यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है कि हम अपने देश को साफ – सुथरा बनाने में योगदान दे !

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की 145 वी जयंती के अवसर पर 2 अकुम्बर 2014 को दिल्ली के राजघाट से की ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से यह आह्वान किया कि इस समाज और देश की साफ – सफाई करने की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की नहीं है बल्कि यह हम सब की जिम्मेदारी है ! इसलिए हमें इस अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए ! स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी झाड़ू उठाकर दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाई और यह सन्देश दिया कि इस काम के लिए देश के हर नागरिक को आगे आना चाहिए , तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा !

सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार – प्रसार का जिम्मा देश की नामी 11 हस्तियों को दिया गया जिनके नाम इस प्रकार है –

  • सचिन तेंदुलकर
  • सलमान खान
  • प्रियंका चोपड़ा
  • विराट कोहली
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • बाबा रामदेव
  • शशी थरूर
  • मृदुला सिन्हा
  • कमल हसन
  • अनिल अम्बानी
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम

महात्मा गाँधी जी का सपना

भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी ने वर्षो पहले स्वच्छ भारत का सपना देखा था ! वह चाहते थे कि देश में स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन के लिए देश को स्वच्छ और साफ़ – सुथरा बनाया जाए ! गाँधी जी ने इसके लिए बहुत प्रयास किये , वह स्वयं भी अपने आश्रम में रोज 4 बजे उठकर साफ़ – सफाई करते थे ! लेकिन गाँधी जी का यह सपना अधुरा ही रहा था ! देश की आजादी के 70 साल बाद भी किसी सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया और यह समस्या ज्यो  की त्यों बनी हुई थी ! गाँधी जी के इस सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया नरेन्द्र मोदी जी ने , जिसकी शुरुआत उन्होंने गाँधी जी की जयंती पर 2 अक्टूम्बर , 2014 को की ! स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने का लक्ष्य गाँधी जी की 150 वी जयंती 2 अक्टूम्बर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है !

स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य

सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 5 वर्ष में निम्न उद्देश्यों को पूरा करने का लक्ष्य है –

  • इस अभियान का मुख्य उद्दश्य यह है कि देश का हर कोना साफ – सुथरा हो !
  • हर घर में शोचालय का निर्माण करना ताकि लोग शोच के लिए बाहर ना जाए !
  • सरकार ने 5 वर्ष में 11 करोड़ 11 लाख शोचालय बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमे 1 लाख 34 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे !
  • ग्रामीण लोगो को खुले में शोच जाने से रोकना !
  • स्वच्छता के प्रति लोगो की मानसिकता को बदलना !
  • गाँवो को साफ़ – सुथरा रखना !
  • सड़के , फुटपाथ और बस्तियां आदि को साफ़ रखना !
  • लोगो को इस अभियान के प्रति जागरूक करना !

देश में अस्वच्छता / गंदगी के कारण

हमारे देश में गन्दगी और अस्वच्छता के ऐसे अनेक कारण है जो इस प्रकार है –

अधिक जनसँख्या : भारत में अधिक गन्दगी होने का मुख्य कारण देश की अत्यधिक जनसंख्या है ! जिन शहरो की आबादी सबसे अधिक है अक्सर गंदगी और कूड़े के ढेर भी आपको वही मिलेंगे ! लोग सफाई को अपना कार्य न मानकर सरकार या सफाई कर्मियों का कार्य मानते है जो की अस्वच्छता का एक बहुत बड़ा कारण है !

शिक्षा का अभाव : भारत एक ऐसा देश है जहाँ शिक्षा का प्रतिशत बहुत ही कम है ! इस वजह से लोग स्वछता के प्रति जागरूक नहीं है और जाने – अनजाने में अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषित करते है !

ख़राब मानसिकता : हमारे देश की एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जिनकी ख़राब मानसिकता की   वजह से देश अस्वच्छ हो रहा है ! लोग सफाई को अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते है बल्कि वे सार्वजनिक स्थानों में गंदगी फैलाने में अधिक ध्यान देते है !

घरो में शोचालयो का अभाव :  हमारे देश की एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जिनके पास अभी तक घरो में शोचालयो का अभाव है ! जिसके कारण वे शोच हेतु बाहर जाते है जो कि गंदगी का एक प्रमुख कारण है !

कारखानों के अपशिष्ट पदार्थ : हमारे देश में ऐसे बहुत से कारखाने और उद्योग है जिनका गंदगी का अच्छे से निस्तारण नहीं हो रहा है ! उन कारखानों से निकलने वाली जहरीली गेसे वातावरण को दूषित कर रही है !

देश को स्वच्छ कैसे रखा जाए ?

देश को स्वच्छ और साफ़ – सुथरा रखने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा और अपने आसपास की सफाई की जिम्मेदारी हमें स्वयं को लेनी होगी तभी स्वच्छ भारत अभियान का मिशन सफल होगा ! सरकार को देश को स्वच्छ बनाने में निम्न उपाय करने चाहिए –

  • हर जगह हर चोराहे पर कचरा पात्र रखना होगा जिससे लोग हर कही गंदगी न फैलाये !
  • हर घर में शोचालय का निर्माण करना होगा !
  • सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजानिक शोचालयो का निर्माण करना होगा !
  • जनसँख्या वृद्धि को रोकना होगा !
  • लोगो को शिक्षित करना होगा !
  • स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगो में जागरूकता फैलानी होगी !
  • लोगो को बाहर या सडको पर कचरा फ़ैलाने से रोकना होगा !
  • कारखानों से निकलने वाली गंदगी का निस्तारण करना होगा !
  • गंदगी फ़ैलाने वालो के खिलाफ कड़े कानून का निर्माण करना होगा !

उपसंहार

महात्मा गाँधी जी का प्रसिद्ध कथन है , “जो परिवर्तन आप दुनियां में देखना चाहते है , वह सबसे पहले आप अपने आप पर लागु करे !”

हमें गाँधी जी के इस कथन को चरितार्थ करने के लिए देश और समाज को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी स्वयं को लेनी होगी ! हमें सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ – चढ़ के हिस्सा लेना है और स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता फैलानी है !

यदि देश स्वच्छ और साफ – सुथरा रहेगा तो इससे स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण होगा ! इसलिए देश की स्वच्छता की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति या सरकार पर न होकर हम सब की है , हम सब को मिलकर ही देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है ! तो आइये , और आज से प्रण ले कि मै कभी भी गंदगी नहीं फैलाऊंगा हमेशा सफाई का ध्यान रखूँगा और अपने समाज और देश को स्वच्छ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दूंगा !

Searches :  swachh bharat abhiyan essay in hindi with points , swachh bharat abhiyan essay in hindi slogans, swachh bharat abhiyan essay in hindi brainly, swachh bharat abhiyan essay in hindi 100 words, swachh bharat abhiyan essay in hindi 250 words,swachh bharat abhiyan essay in hindi 200 words, swachh bharat abhiyan essay in hindi 150 words, swachh bharat abhiyan essay in hindi 300 words, swachh bharat abhiyan essay in hindi pdf, hindi language swachh bharat abhiyan essay in hindi, easy swachh bharat abhiyan essay in hindi, hindi 500 word swachh bharat abhiyan essay in hindi , clean india essay in hindi !

Related Post : 

Leave a Comment