Contents
Tips of Success In life In Hindi- सफलता के 6 मूलमंत्र
How To Success In Life In Hindi / Tips of Success In life In Hindi– दोस्तों अक्सर देखा जाए तो आजकल हर कोई Success होना चाहता है ! फिर वो चाहे स्टूडेंट्स हो , बिजनेसमैन हो या फिर कोई अन्य , हर कोई सफल होना चाहता है ! लेकिन क्या वे सभी लोग सफल हो पाते है ? नहीं ! उनमे से कुछ लोग ही सफल हो पाते है बाकी लोग असफल हो जाते है ! ऐसा क्यों होता है दोस्तों ? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो लोग असफल हो जाते है उनके पास लाइफ में आगे बढ़ने के लिए ना तो कोई ठोस रणनीति होती है और ना ही कोई योजना !
जबकि सफल लोग एक सही रणनीति और सोचे – समझे प्लान के साथ चलते है और सफलता पाते है ! आज हम इस लेख के माध्यम से आपको सफल होने के 6 ऐसे टिप्स बताएँगे ( Success Mantra ) जिन्हे अपनाकर आप निश्चित ही अपनी लाइफ में Success पा सकते हो ! तो आइये जानते है Tips of Success In life In Hindi / सफलता के 6 मूलमंत्र –
1 : अपने अतीत से सीखो ( Learn From Your Past ) :
यदि आप जिंदगी में सफल ( Success ) होना चाहते है तो हमेशा आपको अपने अतीत अर्थार्त बीते हुए कल से सीखना होगा ! आपको सीखना होगा कि जो गलतियां अतीत में आपने की है उन गलतियों को फिर न किया जाए ! इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझ सकते है मान लीजिये आपने कोई काम या प्रोजेक्ट शुरू किया था लेकिन आप उसने असफल हो गए थे ! और अभी कोई दूसरा काम या प्रोजेक्ट शुरू करने वाले है तो इसमें आपको यह सीखना होगा कि आपने अतीत में अपने काम को लेकर ऐसी क्या गलतियां की थी जिसके कारण आप असफल हुए !
तथा नए काम या प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान आपको उन गलतियों को नहीं दोहराना है आप निश्चित ही उस काम में सफल होंगे ! और आपको लाइफ में आगे बढ़ने के लिए दुसरो की गलतियों से भी सीखना होगा ! क्योंकि अगर आप खुद गलतियां करके सीखोगे तो यह लाइफ छोटी पड़ जाएगी ! अतः आपको दुसरो की गलतियों से भी सीखकर आगे बढ़ना होगा !
2 : खुद में सुधार करो ( Improve Yourself ) :
जो इंसान समय के साथ सवयं में सुधार नहीं करता है वह अक्सर इस लाइफ की रेस में काफी पीछे हो जाता है ! हमें प्रतिदिन रात को सोते समय 10 मिनट अपने आप से बात करनी चाहिए ! हमें अपने आप से सवाल पूछना चाहिए कि आज मेने क्या सीखा ! एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स का कथन है कि
कब्रिस्तान का सबसे अमीर मुर्दा बनने का कोई मतलब नहीं है ! रात में सोते समय खुद से यह कहना कि मैंने आज कमाल का काम किया है , मेरे लिए यही बात सबसे अधिक अहमियत रखती है ! – स्टीव जॉब्स
हमें हर दिन कुछ नया सीखने प्रयास करना चाहिए और सवयं में कमियों को ढूंढकर उसमे सुधार करना चाहिए ! तभी हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे !
3 : अपने काम पर फोकस करो ( Focus On Your Work ) :
अक्सर हम क्या गलती करते है कि शुरू – शुरू में किसी काम को जोश – जोश में शुरु तो कर देते है , लेकिन कुछ समय पश्चात् हमारा जोश धीमा हो जाता है और हम पूरी तरह से अपने काम पर Focus नहीं कर पाते है ! जिसका नतीजा यह होता है कि हम उस काम में असफल हो जाते है ! यदि आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो हमेशा अपने काम पर Focus बनाये रखे ! तथा उठते – बैठते , जागते – सोते हर समय आपके दिमाग में आपका Goal आपका लक्ष्य होना चाहिए , तभी आप सफलता अर्जित कर सकते है !
4 : अपनी अहमियत जानो ( Know Your Importance ) :
हर इंसान की अपनी – अपनी अहमियत होती है ! प्रत्येक मनुष्य में ईश्वर की दी हुई अलग – अलग काबिलियत होती है , जरुरत है तो सिर्फ इसे पहचानने की ! हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए और ये सोचना चाहिए कि ईश्वर ने हर इंसान को एक विशेष काबिलियत के साथ किसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु भेजा है !
हमें कभी भी अपने आप पर शक नहीं करना चाहिए ! और सोचना चाहिए की इंसान हर वो काम कर सकता है जिन्हे वह सोच सकता है ! इस दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नहीं है हम वो सबकुछ पा सकते है जिनकी हम कल्पना कर सकते है ! अतः हमें अपने अंदर छिपी असीम क्षमता को पहचानना होगा और अपने लक्ष्य की प्राप्ति की और बढ़ना होगा !
5 : छोटी – छोटी स्टेप्स लो ( Take Short Steps ) :
इंसान का स्वभाव होता है कि वह छोटी – छोटी चीजों को भूल जाता है और एक ही प्रयास में बड़ी चीजों को पाने की कोशिश करता है ! नतीजा यह होता है कि वह छोटी सफलता पाने से भी वंचित हो जाता है ! हमें अपने लक्ष्य की और बढ़ते समय छोटे – छोटे स्टेप्स लेने चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए ! किसी ने कहा है कि
सबसे पहले वो करो जो आसान है , फिर वो करो जो तुम्हे मुश्किल लगता है और अंत में आप पाएंगे कि आप तो वो कर रहे है जो असंभव की श्रेणी में आता है !
यदि हमें सीढ़ियों से होकर छत पर जाना हो तो क्या हम ऊपर की सीढ़ी पर छलांग लगाकर ऊपर जाते है ? नहीं ! क्योंकि हम जानते है कि ऐसा करने से हम छत पर नहीं पहुँच पाएंगे और उल्टा इसमें हमारा ही नुकसान होगा ! हम क्या करते है कि पहले एक स्टेप्स लेते है फिर दूसरी , फिर तीसरी और इसी प्रकार एक – एक स्टेप्स पार करके अपनी मंजिल तक पहुँच जाते है ! ठीक उसी प्रकार हमें अपने Goal , अपने लक्ष्य की प्राप्ति के समय छोटे – छोटे स्टेप्स लेने चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए ! और इन्ही प्रयासों के साथ निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे !
6 : इसी प्रक्रिया से चलते रहो ( Keep Going ) :
अगर आप अपनी लाइफ में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस छठे टिप्स में सिर्फ यही ध्यान रखना होगा कि ऊपर बताये हुए इन पांच टिप्स को आप अच्छे से फॉलो करो , निश्चित ही आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tips of Success In life In Hindi / सफलता के 6 मूलमंत्र आपको अच्छा लगा होगा ! अगर How To Success In Life In Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !
Also Read :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !