एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल अब्दीन कलाम है ! उन्होंने रक्षा और विज्ञानं के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण आविष्कार किये है ! उन्होंने आकाश , अग्नि , ब्रह्मोस आदि मिसाइले बनाकर देश के गौरव को बढाया है ! लोग इन्हें मिसाइल मेन के नाम से भी जानते है ! एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति भी तह चुके है ! उनका जीवन बहुत ही साधारण था और वे सादा जीवन जीने वाले उच्च विचारो वाले व्यक्ति थे ! आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines On APJ Abdul Kalam In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा help करेगा ! तो आइये जानते है 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi
एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines About APJ Abdul Kalam In Hindi
- एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक और भारतीय राष्ट्रपति थे !
- एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूम्बर , 1931 को रामेश्वरम के धनुषकोडी ग्राम में हुआ था !
- बचपन से ही कलाम पढने में काफी ज्यादा होशियार थे , और उनकी रूचि विज्ञानं और तकनीक के क्षेत्र में अधिक थी !
- अपने शुरुआती जीवन में उन्होंने लोगो को अख़बार भी बांटे थे !
- उन्होंने अन्तरिक्ष विज्ञानं की पढाई मद्रास institute of technology से की !
- उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया !
- उन्हें लोग ‘मिसाइल मैन’ के रूप में भी जानते है !
- एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का 11 वां राष्ट्रपति भी चुना गया था !
- उनकी दृष्टि में शिक्षा को उच्चतम प्राथमिकता दी गई थी और वे युवाओं को हमेशा स्वस्थ विकास के लिए प्रेरित करते थे।
- उनका व्यक्तित्व और शक्तिशाली भाषणों ने देशभक्ति और सामरिक भावना को प्रेरित किया।
- उनके लिए जनता की सेवा हमेशा प्राथमिकता रही और उन्होंने देश के विकास के लिए काम किया।
- एपीजे अब्दुल कलाम का 25 जुलाई 2015 को निधन हुआ था !
10 Lines About APJ Abdul Kalam In English
- APJ Abdul Kalam was a great scientist and Indian President.
- APJ Abdul Kalam was born on October 15, 1931 in Dhanushkodi village of Rameswaram.
- Since childhood, Kalam was very smart in reading, and his interest was more in the field of science and technology.
- In his early life, he had also distributed newspapers to the people.
- He studied space science from Madras Institute of Technology.
- He made important contribution in the field of Indian space research.
- He is also known as ‘Missile Man’.
- APJ Abdul Kalam was also elected the 11th President of India.
- In his view, education was given the highest priority and he always inspired the youth for healthy development.
- His personality and powerful speeches inspired patriotic and strategic spirit.
- Public service was always his priority and he worked for the development of the country.
- APJ Abdul Kalam died on 25 July 2015.
FAQs :
Q : एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
Ans : 15 अक्टूम्बर , 1931 को रामेश्वरम के धनुषकोडी ग्राम में
Q : एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में आप क्या जानते है ?
Ans : एपीजे अब्दुल कलाम एक प्रसिद्द मुस्लिम वैज्ञानिक थे ! वे कवी , लेखक , पत्रकार , स्वतंत्रता सेनानी और वैज्ञानिक थे !
Q : एपीजे अब्दुल का निधन कब हुआ ?
Ans : 25 जुलाई , 2015
Related Post :
- महात्मा गाँधी पर 10 लाइन निबंध
- गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 10 लाइन निबंध
- स्वामी विवेकानंद पर 10 लाइन निबंध
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर 10 वाक्य निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !