ऊंट पर निबंध 10 लाइन l 10 Lines on Camel In Hindi

ऊंट पर निबंध 10 लाइन l 10 Lines on Camel In Hindi

दोस्तों ऊंट एक ऐसा जानवर है जो रेगिस्तान में पाया जाता है और यह बहुत दिनों तक बिना पानी के भी रह सकता है ! ऊंट का व्यवहार बहुत ही सीधा और सरल होता है इसलिए इसे बहुत से लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए पालते है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Camel par 10 Line Nibandh शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको बहुत हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Camel In Hindi / Essay on Camel In Hindi 10 Lines

ऊंट पर निबंध 10 लाइन l 10 Lines on Camel In Hindi

  1. ऊंट रगिस्तान में पाया जाने वाला एक पालतू जानवर है !
  2. ऊंट का शरीर काफी बड़ा और विशाल होता है !
  3. ऊंट की गर्दन काफी लम्बी होती है !
  4. ऊंट के चार पैर , दो आंख , दो कान , एक पूछ और पीठ पर एक बड़ा सा कूबड़ होता है !
  5. ऊंट का उपयोग रेगिस्तान में यातायात के साधन के रूप में किया जाता है !
  6. ऊंट के पैर गद्दीदार होते है जिससे उसके पैर रेत में धसते नहीं है !
  7. ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है !
  8. यह कई दिनों तक बिना पानी के भी जीवित रह सकता है !
  9. खेतो को जोतने में भी ऊंट का इस्तेमाल किया जाता है !
  10. वर्तमान में ऊँटो की संख्या में दिन – प्रतिदिन कमी होती जा रही है !

 

10 Lines on Camel In English

  1. Camel is a domestic animal found in the desert.
  2. The body of a camel is very big and huge.
  3. camel’s neck is very long.
  4. A camel has four legs, two eyes, two ears, a tail and a large hump on its back.
  5. Camels are used as a means of transport in the desert.
  6. The feet of the camel are padded so that its feet do not get stuck in the sand.
  7. The camel is also called the ship of the desert.
  8. It can survive without water for many days.
  9. Camels are also used in plowing the fields.
  10. Presently the number of camels is decreasing day by day.

 

Related Post : 

Leave a Comment