मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Crocodile In Hindi

मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Crocodile In Hindi

हेल्लो दोस्तों , जैसा की हम सभी जानते है मगरमच्छ एक पानी में रहने वाला जानवर है , जो नदियों और समुद्रो में पाया जाता है ! आपको मगरमच्छ की बहुत सारी प्रजातियाँ देखने को मिल जाएगी ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मगरमच्छ पर 10 लाइन निबंध हिंदी में शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है -10 Lines on Crocodile In Hindi

मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Crocodile In Hindi

  1. मगरमच्छ बड़े और अर्धजलीय विशालकाय सरीसृप जानवर होता है !
  2. वे ठन्डे खून वाले होते है तथा उनकी त्वचा सख्त और पपड़ीनुमा होती है जो उन्हें शिकारियों से बचाने में मदद करती है !
  3. मगरमच्छ की औसत उम्र 30 से 40 वर्ष तक होती है !
  4. मगरमच्छ एक माशाहरी जानवर होता है जो आमतौर पर पशु – पक्षियों , मछलियों और स्तनधारियो को खाता है !
  5. इनके जबड़े अधिक शक्तिशाली और दांत तेज होते है जिनका प्रयोग वह शिकार को पकड़ने में करता है !
  6. मगरमच्छ अपनी एक जगह स्थिर रहने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते है , वह अपने शिकार पर काफी करीब आने पर हमला करता है !
  7. मगरमच्छ के एक लम्बी , मांसल पूछ होती है , जो उन्हें तैरने और संतुलन में मदद करती है !
  8. इनकी औसत लम्बाई 5 से 7 फिट तक होती है !
  9. मगरमच्छ अपने शिकार को पानी के भीतर से भी देख सकते है !
  10. अपनी भयावह प्रतिष्ठा के बावजूद भी मगरमच्छ को संरक्षित जीव का दर्जा दिया गया है !

10 Lines on Crocodile In English

  1. Crocodile is a large and semi-aquatic giant reptile animal.
  2. They are cold blooded and their skin is hard and scaly which helps to protect them from predators.
  3. The average age of a crocodile is 30 to 40 years.
  4. Crocodile is a carnivore which usually eats animals – birds, fishes and mammals.
  5. Their jaws are more powerful and their teeth are sharp which they use to catch the prey.
  6. Crocodiles are known for their ability to remain stable in one place, they attack their prey when they get too close.
  7. Crocodiles have a long, fleshy tail, which helps them to swim and balance.
  8. Their average length ranges from 5 to 7 feet.
  9. Crocodiles can see their prey even from under water.
  10. Despite its terrifying reputation, the crocodile has been given the status of a protected animal.

FAQs: 

Q : मगरमच्छ क्या खाते है ?

Ans : मगरमच्छ पशु – पक्षी , मछली तथा स्तनधारी जीवो को खाते है !

Q : मगरमच्छ कौनसा जीव है ?

Ans : यह एक उभयचर जीव है जो मांसभक्षी प्रकृति के होते है !

Q : मगरमच्छ कहाँ रहता है ?

Ans : यह नदियों , तालाबो तथा झीलों में पाए जाते है !

Q : मगरमच्छ का जीवन कितने वर्ष का होता है ?

Ans : मगरमच्छ की औसत आयु लगभग 30 से 40 वर्ष की होती है !

Related Post : 

Leave a Comment