मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Crocodile In Hindi
हेल्लो दोस्तों , जैसा की हम सभी जानते है मगरमच्छ एक पानी में रहने वाला जानवर है , जो नदियों और समुद्रो में पाया जाता है ! आपको मगरमच्छ की बहुत सारी प्रजातियाँ देखने को मिल जाएगी ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मगरमच्छ पर 10 लाइन निबंध हिंदी में शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है -10 Lines on Crocodile In Hindi
मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Crocodile In Hindi
- मगरमच्छ बड़े और अर्धजलीय विशालकाय सरीसृप जानवर होता है !
- वे ठन्डे खून वाले होते है तथा उनकी त्वचा सख्त और पपड़ीनुमा होती है जो उन्हें शिकारियों से बचाने में मदद करती है !
- मगरमच्छ की औसत उम्र 30 से 40 वर्ष तक होती है !
- मगरमच्छ एक माशाहरी जानवर होता है जो आमतौर पर पशु – पक्षियों , मछलियों और स्तनधारियो को खाता है !
- इनके जबड़े अधिक शक्तिशाली और दांत तेज होते है जिनका प्रयोग वह शिकार को पकड़ने में करता है !
- मगरमच्छ अपनी एक जगह स्थिर रहने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते है , वह अपने शिकार पर काफी करीब आने पर हमला करता है !
- मगरमच्छ के एक लम्बी , मांसल पूछ होती है , जो उन्हें तैरने और संतुलन में मदद करती है !
- इनकी औसत लम्बाई 5 से 7 फिट तक होती है !
- मगरमच्छ अपने शिकार को पानी के भीतर से भी देख सकते है !
- अपनी भयावह प्रतिष्ठा के बावजूद भी मगरमच्छ को संरक्षित जीव का दर्जा दिया गया है !
10 Lines on Crocodile In English
- Crocodile is a large and semi-aquatic giant reptile animal.
- They are cold blooded and their skin is hard and scaly which helps to protect them from predators.
- The average age of a crocodile is 30 to 40 years.
- Crocodile is a carnivore which usually eats animals – birds, fishes and mammals.
- Their jaws are more powerful and their teeth are sharp which they use to catch the prey.
- Crocodiles are known for their ability to remain stable in one place, they attack their prey when they get too close.
- Crocodiles have a long, fleshy tail, which helps them to swim and balance.
- Their average length ranges from 5 to 7 feet.
- Crocodiles can see their prey even from under water.
- Despite its terrifying reputation, the crocodile has been given the status of a protected animal.
FAQs:
Q : मगरमच्छ क्या खाते है ?
Ans : मगरमच्छ पशु – पक्षी , मछली तथा स्तनधारी जीवो को खाते है !
Q : मगरमच्छ कौनसा जीव है ?
Ans : यह एक उभयचर जीव है जो मांसभक्षी प्रकृति के होते है !
Q : मगरमच्छ कहाँ रहता है ?
Ans : यह नदियों , तालाबो तथा झीलों में पाए जाते है !
Q : मगरमच्छ का जीवन कितने वर्ष का होता है ?
Ans : मगरमच्छ की औसत आयु लगभग 30 से 40 वर्ष की होती है !
Related Post :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !