मछली पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Fish In Hindi
मछली एक जलचर जीव है ! देखा जाए तो मछली की हजारो प्रजातियाँ पाई जाती है ! कुछ प्रकार की मछलियों को लोग अपने घरो में भी पालते है ! बहुत से लोग व्यवसाय के रूप में मछली पालन भी करते है वही कुछ लोग समुद्र में मछलियाँ पकड़कर अपना रोजगार चलाते है जिन्हें हम मछुआरे कहते है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मछली पर 10 Lines About Fish In Hindi शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपकी काफी help करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Fish In Hindi
Contents
मछली पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Fish In Hindi
- मछली एक जलीय जीव है जो सिर्फ पानी में ही जीवित रह सकती है !
- मछलियाँ समुद्रो , जलाशयों और नदियों में पायी जाती है !
- कुछ मछलियों को शुभ माना जाता है , इसलिए लोग अपने घरो में भी इन्हें पालते है !
- बहुत से लोग व्यवसाय के रूप में भी मछली पालन करते है !
- मछली पानी में अपने गलफड़ो की वजह से सांस लेती है !
- मछली के शरीर पर पंख बने होते है , जो उन्हें तैरने में उनकी सहायता करते है !
- कई छोटे और बड़े आकार की मछलियाँ समुद्र में पायी जाती है !
- मछलियाँ पानी में कीड़े – मकोड़े खाकर अपना पेट भर्ती है ! तथा यह शाकाहारी और मासाहारी दोनों होती है !
- लगभग मछलियों की 28500 प्रकार की प्रजातियाँ पायी जाती है !
- बहुत से लोग मछली का उपयोग भोजन के रूप में करते है !
10 Lines on Fish In English
- Fish is an aquatic creature that can survive only in water.
- Fishes are found in seas, reservoirs and rivers.
- Some fishes are considered auspicious, so people keep them in their homes too.
- Many people also do fish farming as a business.
- Fish breathe in water because of their gills.
- Fins are made on the body of the fish, which help them to swim.
- Many small and big size fish are found in the sea.
- Fishes are filling their stomachs by eating insects and worms in the water. And it is both vegetarian and non-vegetarian.
- About 28500 types of species of fish are found.
- Many people use fish as food.
FAQs :
Q : मछली की कितनी प्रजातियाँ पायी जाती है ?
Ans : लगभग 28500 प्रजातियाँ
Q :मछली को और क्या बोलते है ?
Ans : मत्स्य , झख , मीन , जलजीव तथा झष आदि !
Q : मछली की विशेषता क्या है ?
Ans : मछली लम्बी तथा कुछ मछली शुन्डाकार होती है ! इसके शरीर के पूछ , धड तथा सिर तीन भाग होते है !
Related Post :
- शेर पर 10 लाइन निबंध
- बाघ पर 10 लाइन निबंध
- मगरमच्छ पर 10 वाक्य निबंध
- लोमड़ी पर 10 लाइन निबंध
- मेरी दिनचर्या पर 10 लाइन निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !