10 Lines on Tiger In Hindi – बाघ पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Tiger In Hindi – बाघ पर 10 लाइन निबंध

जैसा की हम सभी जानते है बाघ हमारे देश भारत का राष्ट्रीय पशु है ! बाघ एक काफी फुर्तीला और तेज दोड़ने वाला पशु है ! बाघ को हम चिड़ियाघर या बड़े जंगलो में देख सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम 10 Lines on Tiger In Hindi शेयर कर रहे है !

10 Lines on Tiger In Hindi – बाघ पर 10 लाइन निबंध

  1. बाघ जिसे हम टाइगर के नाम से भी जानते है यह भारत का राष्ट्रीय पशु है !
  2. इसके चार पैर , नुकीले दांत तथा एक लम्बी पूंछ होती है !
  3. यह पहाड़ो और जंगलो में पाया जाता है !
  4. बाघ एक मांसाहारी जानवर है जो अधिकतर रात को अपना शिकार करता है !
  5. बाघ की लम्बाई 7 से 10 फिट होती है तथा जीवनकाल लगभग 10 से 15 वर्ष का होता है !
  6. बाघ का शरीर पीले और भूरे रंग का होता है तथा इसके शरीर पर धारिया बनी होती है !
  7. बाघ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से दोड़ सकता है !
  8. बाघ एक स्तनधारी जानवर है जो मनुष्यों की तरह अपने बच्चो को जन्म देता है !
  9. बाघ की लम्बी पूछ दोड़ते समय उसे संतुलन बनाने में मदद करती है !
  10. वर्तमान में बाघों की संख्या दिनोदिन कम होती जा रही है जो की एक चिंता क विषय है !

10 Lines on Tiger In English

  1. Tiger, also known as Tiger, is the national animal of India.
  2. It has four legs, sharp teeth and a long tail.
  3. It is found in mountains and forests.
  4. Tiger is a carnivorous animal that mostly hunts at night.
  5. The length of the tiger is 7 to 10 feet and the life span is about 10 to 15
  6. The body of the tiger is yellow and brown in color and there are stripes on its body.
  7. A tiger can run at a speed of 50 to 60 kilometers per hour.
  8. Tiger is a mammalian animal that gives birth to its young like humans.
  9. The long tail of the tiger helps it to balance while running.
  10. At present, the number of tigers is decreasing day by day, which is a matter of concern.

Related Post : 

Leave a Comment