लोमड़ी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Fox In Hindi

लोमड़ी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Fox In Hindi

विद्यालय में छात्रों से विभिन्न exams में लोमड़ी पर अक्सर 10 वाक्य निबंध के रूप में पूछे जाते है ! छात्रों की सहायता के लिए हम यहाँ 10 Lines about Fox In Hindi शेयर कर रहे है ! छात्र इस निबंध का उपयोग अपनी सहायता के लिए कर सकते है ! हम उम्मीद करते है कि यह निबंध छात्रों को काफी हेल्प करेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Fox In Hindi

लोमड़ी पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Fox In Hindi

  1. लोमड़ी एक प्रकार की जंगली जानवर होती है जो अधिकतर पहाड़ो और जंगलो में पाई जाती है !
  2. लोमड़ी कुतो की सबसे छोटी प्रजाति मानी जाती है !
  3. लोमड़ी का पूरा शरीर बालो से ढका रहता है !
  4. लोमड़ी के चार पैर , दो आंखे , दो खड़े कान तथा एक लम्बी पूछ होती है !
  5. इसके दांत और पंजे काफी नुकीले होते है जिनका प्रयोग वह अपने शिकार के लिए करती है !
  6. लोमड़ी को चतुरता के कारण जाना जाता है क्योंकि यह काफी अधिक चतुर और चालाक होती है !
  7. लोमड़ी में देखने , सुनने और सूंघने की शक्ति अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक होती है !
  8. यह एक शर्वाहरी जानवर है जो फल , सब्जिया और मांस , कीड़े , मकोड़े आदि खाती है !
  9. लोमड़ी में देखने की क्षमता अधिक होती है इसलिए यह दिन की बजाय रात को अपना शिकार करना अधिक पसंद करती है !
  10. लोमड़ी अधिकतर जमीन के अन्दर मांद बनाकर रहती है !
  11. लोमड़ी कई प्रकार की आवाजे निकालने में सक्षम होती है !
  12. लोमड़ी जमीन के अलावा पेड़ो पर चढ़कर भी अपना शिकार आसानी से कर लेती है !

10 Lines on Fox In English

  1. Fox is a type of wild animal which is mostly found in the mountains and forests.
  2. Fox is considered to be the smallest species of dog.
  3. The whole body of the fox is covered with hair.
  4. A fox has four legs, two eyes, two erect ears and a long tail.
  5. Its teeth and claws are very sharp, which it uses for its prey.
  6. The fox is known for its cleverness because it is much more clever and clever.
  7. The power of seeing, hearing and smell in fox is more than other animals.
  8. It is a carnivorous animal that eats fruits, vegetables and meat, insects, spiders etc.
  9. Fox has more ability to see, so it prefers to hunt at night instead of day.
  10. The fox mostly lives by making a den inside the ground.
  11. A fox is capable of making a variety of sounds.
  12. Apart from the ground, the fox also easily hunts by climbing on the trees.

Related Post : 

 

Leave a Comment