भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In Hindi
भगवान राम हिन्दुओ के प्रमुख देवताओ में से एक है ! भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है ! भगवान राम अपने पिता दशरथ के वचन के कारण 14 वर्ष तक वनवास में रहे ! भगवान राम को मर्यादा पुरुषोतम के रूप में भी जाना जाता है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भगवान राम पर 10 लाइन निबंध हिंदी में शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Ram In Hindi
Contents
भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In Hindi
- भगवान राम को मर्यादा पुरुषोतम के नाम से जाना जाता है , जो भगवान विष्णु के सातवे अवतार माने जाते है !
- भगवान राम का को अयोध्या का रजा कहाँ जाता है , क्योंकि उनका जन्म त्रेता युग में अयोध्या में हुआ था !
- भगवान राम के पिता का नाम दशरथ तथा माता का नाम कोशल्या था !
- भगवान राम चार भाई थे ,जिनमे भरत , लक्ष्मण और शत्रुघ्न उनके छोटे भाई थे !
- राम की पत्नी का नाम सीता था , जो की राजा जनक की पुत्री थी !
- भगवान राम को अपने पिता के वचन के कारण पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष तक वनवास में रहना पड़ा था !
- भगवान राम बहुत ही सरल , उदार और निडर स्वभाव के थे !
- वनवास के दौरान रावन ने जब सीता का हरण किया था , तब भगवान राम ने वानर सेना के साथ लंका में जाकर रावन का वध किया था !
- 14 वर्ष के बाद जब भगवान राम वापस अयोध्या लौटे तब उनके लौटने की ख़ुशी में पूरी अयोध्या में दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया !
- भगवान राम के दो पुत्र थे , जिनका नाम लव और कुश था !
भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In English
- Lord Ram is known as Maryada Purushottam, who is considered the seventh incarnation of Lord Vishnu.
- Where does Lord Ram go as the king of Ayodhya, because he was born in Ayodhya in Treta Yuga!
- Lord Ram’s father’s name was Dasharatha and mother’s name was Kosalya.
- Lord Ram had four brothers, out of which Bharat, Lakshman and Shatrughan were his younger brothers.
- Ram’s wife’s name was Sita, who was the daughter of King Janak.
- Due to his father’s promise, Lord Ram had to live in exile with his wife Sita and brother Lakshman for 14 years.
- Lord Ram was of very simple, generous and fearless nature.
- When Ravana abducted Sita during his exile, Lord Rama went to Lanka with his monkey army and killed Ravana.
- When Lord Ram returned to Ayodhya after 14 years, he was welcomed by lighting lamps all over Ayodhya to celebrate his return.
- Lord Ram had two sons, whose names were Luv and Kush.
FAQs :
Q : भगवान राम कौन थे ?
Ans : भगवान राम को विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है !
Q : राम के कितने नाम है ?
Ans : रघुनन्दन , रामरज , रमण , रामजी , रामदेव , रामदास , रामचंद्र , रामानंद आदि !
Q : राम के बेटे कौन है ?
Ans : लव और कुश
Related Post :
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !