भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In Hindi

भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In Hindi

भगवान राम हिन्दुओ के प्रमुख देवताओ में से एक है ! भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है ! भगवान राम अपने पिता दशरथ के वचन के कारण 14 वर्ष तक वनवास में रहे ! भगवान राम को मर्यादा पुरुषोतम के रूप में भी जाना जाता है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भगवान राम पर 10 लाइन निबंध हिंदी में शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Ram In Hindi

भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In Hindi

  1. भगवान राम को मर्यादा पुरुषोतम के नाम से जाना जाता है , जो भगवान विष्णु के सातवे अवतार माने जाते है !
  2. भगवान राम का को अयोध्या का रजा कहाँ जाता है , क्योंकि उनका जन्म त्रेता युग में अयोध्या में हुआ था !
  3. भगवान राम के पिता का नाम दशरथ तथा माता का नाम कोशल्या था !
  4. भगवान राम चार भाई थे ,जिनमे भरत , लक्ष्मण और शत्रुघ्न उनके छोटे भाई थे !
  5. राम की पत्नी का नाम सीता था , जो की राजा जनक की पुत्री थी !
  6. भगवान राम को अपने पिता के वचन के कारण पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष तक वनवास में रहना पड़ा था !
  7. भगवान राम बहुत ही सरल , उदार और निडर स्वभाव के थे !
  8. वनवास के दौरान रावन ने जब सीता का हरण किया था , तब भगवान राम ने वानर सेना के साथ लंका में जाकर रावन का वध किया था !
  9. 14 वर्ष के बाद जब भगवान राम वापस अयोध्या लौटे तब उनके लौटने की ख़ुशी में पूरी अयोध्या में दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया !
  10. भगवान राम के दो पुत्र थे , जिनका नाम लव और कुश था !

भगवान राम पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Lord Ram In English

  1. Lord Ram is known as Maryada Purushottam, who is considered the seventh incarnation of Lord Vishnu.
  2. Where does Lord Ram go as the king of Ayodhya, because he was born in Ayodhya in Treta Yuga!
  3. Lord Ram’s father’s name was Dasharatha and mother’s name was Kosalya.
  4. Lord Ram had four brothers, out of which Bharat, Lakshman and Shatrughan were his younger brothers.
  5. Ram’s wife’s name was Sita, who was the daughter of King Janak.
  6. Due to his father’s promise, Lord Ram had to live in exile with his wife Sita and brother Lakshman for 14 years.
  7. Lord Ram was of very simple, generous and fearless nature.
  8. When Ravana abducted Sita during his exile, Lord Rama went to Lanka with his monkey army and killed Ravana.
  9. When Lord Ram returned to Ayodhya after 14 years, he was welcomed by lighting lamps all over Ayodhya to celebrate his return.
  10. Lord Ram had two sons, whose names were Luv and Kush.

FAQs : 

Q : भगवान राम कौन थे ?

Ans : भगवान राम को विष्णु का सातवाँ अवतार माना जाता है !

Q : राम के कितने नाम है ?

Ans : रघुनन्दन , रामरज , रमण , रामजी , रामदेव , रामदास , रामचंद्र , रामानंद आदि !

Q : राम के बेटे कौन है ?

Ans : लव और कुश

Related Post : 

Leave a Comment