आम पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Mango Fruit In Hindi
वैसे तो दुनियां में कई तरह के फल पाए जाते है ! इन सभी फलो का अपना – अपना स्वाद है , लेकिन आम इन सभी फलो से कुछ अलग है ! भारत के महाराष्ट्र राज्य में आम का सबसे अधिक उत्पादन होता है ! भारत अन्य देशो को भी आम का बहुतायत से निर्यात करता है ! देखा जाए तो आम कई प्रकार के होते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आम पर 10 पंक्तिया शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह पोस्ट आपकी निबंध प्रतियोगिता व् परीक्षाओ में बहुत हेल्प करेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Mango Fruit In Hindi / 10 Lines on Mango In Hindi
आम पर 10 लाइन निबंध l 10 Lines on Mango Fruit In Hindi
- भारत में अनेक प्रकार के फल पाए जाते है उनमे आम भी एक फल है !
- यह पीले रंग का और काफी स्वादिष्ट फल है !
- आम को फलो का राजा भी कहा जाता है !
- आम गर्मियों के मौसम पाया जाता है !
- आम जब कच्चा होता है तो उसका रंग हरा होता है वही जब यह पक जाता है तो उसका रंग पिला हो जाता है !
- आम को प्राय काटकर , चूसकर या फिर इसका जूस बनाकर खाया जाता है !
- आम में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारी सेहत के लिए अच्छा है !
- आम कई तरह के होते है जैसे दशहरी आम , चोसा आम , तोतापरी आम आदि !
- आम का पेड़ कई सालो तक जीवित रहता है !
- उत्पादन की दृष्टि से भारत पुरे विश्व में पहला स्थान रखता है जो अन्य देशो को भी इसका निर्यात करता है !
10 Lines on Mango Fruit In English
- Many types of fruits are found in India, among them mango is also a fruit.
- It is yellow colored and very tasty fruit.
- Mango is also called the king of fruits.
- Mango is found in the summer season.
- When mango is unripe, its color is green whereas when it is ripe, its color becomes yellow.
- Mango is often eaten by cutting, sucking or making its juice.
- Vitamin C is found in mango which is good for our health.
- There are many types of mangoes like Dussehri mango, Chosa mango, Totapari mango etc.
- Mango tree lives for many years.
- In terms of production, India ranks first in the whole world, which exports it to other countries as well.
Related Post :
- ऊंट पर निबंध 10 लाइन l
- कोरोना वायरस पर 10 लाइन निबंध l
- मेरी प्रिय पुस्तक पर 10 लाइन l
- होली पर निबंध 10 पंक्तियाँ l
- मेरा स्कूल पर निबंध l
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !