[ 2023 ] नए साल पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on New Year In Hindi

नए साल पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on New Year In Hindi

हर कोई 31 दिसंबर को नए साल आने का बेसब्री से इंतजार करता है ! क्योंकि इस दिन नए साल आने की ख़ुशी में रात भर जश्न मनाया जाता है ! लोग बीते हुए साल के लम्हों को याद करते है और नए साल के लिए एक नया संकल्प लेते है ! हमें भी नए साल के लिए बीते हुए कल को भूलकर एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on New Year In Hindi शेयर कर रहे है , जो अक्सर स्कुल में एग्जाम में पूछे जाते है ! तो आइये शुरू करते है !

नए साल पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on New Year In Hindi

  1. हर साल लोग नए साल के जश्न को बड़ी धूम – धाम से मनाते है , इसे पुरे विश्व में मनाया जाता है !
  2. लोग 31 जनवरी के दिन रात 12 बजने के बाद से ही आतिशबाजी और मस्ती शुरू कर देते है !
  3. 1 जनवरी के दिन लोग अपने दोस्तों , रिश्तेदारों आदि को नए साल की शुभकामनाये देते है !
  4. नए साल में लोग ख़राब आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प लेते है !
  5. नया साल लोगो के लिए उनके सपने पूरा करने के लिए जोश और उत्साह लेकर आता है !
  6. नए साल के आगमन पर लोग अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और परिवार के साथ कही पिकनिक पर जाते है !
  7. इस दिन पिकनिक स्पॉट , रेस्तरा , होटल , टूरिस्ट स्पॉट आदि जगह अधिक भीड़ देखने को मिलती है !
  8. अधिकतर लोग नए साल की शुरुआत अपने आराध्य देव की पूजा – अर्चना के साथ शुरू करते है !
  9. बहुत से लोग नए साल के दिन गरीबो को दान और भोजन कराते है !
  10. हमें भी नए साल को एक नए संकल्प के साथ शुरू करना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए !

10 Lines on New Year In English

  1. Every year people celebrate New Year with great pomp and show, it is celebrated all over the world.
  2. People start fireworks and fun only after 12 midnight on 31st January.
  3. On January 1, people wish new year to their friends, relatives etc.
  4. In the new year, people take a resolution to leave bad habits and adopt good habits.
  5. The new year brings enthusiasm and enthusiasm for people to fulfill their dreams.
  6. On the arrival of New Year, people go on a picnic with their friends, relatives and family.
  7. On this day more crowd is seen at picnic spots, restaurants, hotels, tourist spots etc.
  8. Most of the people start the new year with worship of their deity.
  9. Many people donate and feed the poor on New Year’s Day.
  10. We should also start the new year with a new resolution and move forward in life.

5 Lines on New Year In Hindi

  1. पुरे विश्व में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है !
  2. लोग 31 दिसंबर की रात से ही आतिशबाजी करना , पार्टी करना , कही घुमने जाना शुरू कर देते है !
  3. कई देशो में 1 जनवरी को राष्ट्रिय अवकाश घोषित किया गया है !
  4. नए साल पर लोग एक दुसरे को अच्छी लाइफ के लिए शुभकामनाये देते है !
  5. नए साल पर कुछ लोग गलत आदतों को छोड़कर अच्छी आदते अपनाने का संकल्प लेते है और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करते है !

5 Lines on New Year In English

  1. New Year is celebrated on January 1 all over the world.
  2. People start setting off fireworks, partying, going somewhere from the night of 31st December itself.
  3. In many countries, January 1 has been declared a national holiday.
  4. On New Year people wish each other a good life.
  5. On New Year some people take a resolution to adopt good habits except wrong habits and get blessings from God.

 

Related Post : 

Leave a Comment