आत्मनिर्भर भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Atma Nirbhar Bharat In Hindi

आत्मनिर्भर भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Atma Nirbhar Bharat In Hindi

आत्मनिर्भर से तात्पर्य है किसी अन्य पर निर्भर न रहकर खुद पर आश्रित होना ! कोरोना महामरी के दौरान जब हर देश संकट का सामना कर रहा था तब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई 2020 को देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की ! भारत बहुत सी चीजो का अन्य देशो से आयात करता है इसलिए इस बात पर बल दिया गया कि जरुरी चीजो का उत्पादन भारत में ही शुरू किया जाए ताकि अन्य देशो पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बना जाये ! दोस्तों परीक्षा में आत्मनिर्भर भारत में 10 लाइन निबंध के रूप में अक्सर पूछा जाता है ! आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Atma Nirbhar Bharat In Hindi शेयर कर रहे है !

आत्मनिर्भर भारत पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Atma Nirbhar Bharat In Hindi

  1. आत्मनिर्भर भारत योजना , भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मई , 2020 को घोषित की गई !
  2. आत्मनिर्भर भारत योजना का उद्देश्य अन्य देशो पर निर्भरता को कम करना है ताकि अधिकांश वस्तुओं का उत्पादन भारत में ही शुरू किया जा सके और आयात को कम किया जा सके !
  3. आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा 20 लाख करोड़ रूपये की घोषणा की गई जिससे देश का आर्थिक विकाश हो सके !
  4. इस योजना से भारत के लोगो को रोजगार मिलेगा , जिससे बेरोजगारी कम होगी !
  5. कोरोनाकल के दौरान कोई देश चाहकर भी अन्य देश की सहायता नहीं कर पाए थे , जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता महसूस हुई !
  6. इस योजना के तहत स्वदेशी तकनीक पर अधिक जोर दिया गया , ऐसी वस्तुओ और तकनिकी का इस्तेमाल शुरू किया गया जिससे दुसरे देशो पर निर्भरता कम हो !
  7. आत्मनिर्भर भारत योजना का ही असर था कि पहले जहाँ कई चीजे दुसरे देशो से आयात की जाती थी , वही चीजे अब देशी तकनीक के द्वारा बनाई जाने लगी !
  8. इस योजना के शुरू करने के बाद भारत में उद्योग धंधे में बढ़ोतरी हुई है और आगे भी जारी है , जिससे कई लोगो को रोजगार मिला है !
  9. आत्मनिर्भर भारत योजना से देश के आर्थिक विकास में वृद्धि हुई है !
  10. आत्मनिर्भर भारत योजना सफल रहती है , तो भारत में उत्पादन बढेगा जिससे हम अन्य देशो को वस्तुए निर्यात कर पाएंगे और हमें इसके बदले विदेशी मुद्रा प्राप्त होगी जिससे देश तरक्की करेगा !

10 Lines on Atma Nirbhar Bharat In English

  1. Self-reliant India scheme, announced by the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi on May 12, 2020!
  2. The objective of Atmanirbhar Bharat Yojana is to reduce the dependence on other countries so that production of most of the goods can be started in India and imports can be reduced.
  3. 20 lakh crore rupees were announced by the Prime Minister under the Self-reliant India scheme, so that the economic development of the country can happen.
  4. This scheme will provide employment to the people of India, due to which unemployment will reduce.
  5. During the Coronacal, no country was able to help other countries even after wanting to, due to which they felt the need to become self-reliant.
  6. Under this plan, more emphasis was laid on indigenous technology, the use of such items and technology was started, which reduced the dependence on other countries.
  7. The effect of self-reliant India scheme was that earlier where many things were imported from other countries, the same things are now being made using indigenous technology.
  8. After the introduction of this scheme, there has been an increase in the industry business in India and it continues even further, due to which many people have got employment.
  9. Self-reliant India scheme has increased the economic development of the country.
  10. If the self-reliant India scheme is successful, then production in India will increase, so that we will be able to export goods to other countries and we will get foreign exchange in return, due to which the country will progress.

Related Post : 

Leave a Comment