शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Teachers Day In Hindi
शिक्षक दिवस , शिक्षको को सम्मान देने का एक विशेष दिन होता है ! इस दिन छात्र अपने गुरुओ का मान सम्मान करते है और उन्हें कुछ उपहार भी देते है ! डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति रहे है , उनके जन्मदिवस को ही भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते है ! वैसे तो विश्व में शिक्षक दिवस मनाने की तारीख अलग – अलग है लेकिन भारत में यह 5 सितम्बर को ही मनाया जाता है ! दोस्तों शिक्षक दिवस पर टीचर्स द्वारा शिक्षक दिवस पर अक्सर निबंध पूछे जाते है ! आपकी सहायता के लिए हम यहाँ Teachers Day Par Nibandh 10 Lines शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Teachers Day In Hindi
शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Teachers Day In Hindi
- भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !
- एक शिक्षक ही होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है !
- शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है !
- इस दिन शिक्षको को विशेष सम्मान किया जाता है !
- 5 सितम्बर को राष्ट्रपति द्वारा कुछ चुने हुए शिक्षको को पुरस्कार भी दिया जाता है !
- शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट करते है और उन्हें उपहार भी देते है !
- स्कुलो में इस दिन शिक्षको के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !
- इस दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है !
- अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूम्बर को मनाया जाता है !
- 5 सितम्बर के दिन शिक्षको को भरपूर मान और सम्मान दिया जाता है !
10 Lines on Teachers Day In English
- Every year 5 September is celebrated as Teacher’s Day in India.
- There is only a teacher who takes us from darkness to light.
- Teacher’s Day The birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the first Vice President and second President of India, is celebrated as Teacher’s Day.
- Special respect is given to teachers on this day.
- On 5th September, some selected teachers are also given awards by the President.
- On Teacher’s Day, students show respect to their teachers and also give them gifts.
- In schools, programs are organized in the honor of teachers on this day.
- Essay competition is also organized on this day.
- International Teacher’s Day is celebrated every year on 5 October.
- On 5th September, teachers are given full respect and respect.
Related Post :
- शिक्षक दिवस पर भाषण l
- शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार l
- रानी लक्ष्मीबाई पर 10 लाइन निबंध l
- महात्मा गाँधी पर 10 लाइन निबंध l
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !